Monday, April 28, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. IPL में सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले खिलाड़ी, इस प्लेयर ने 13 गेंदों में किया है कमाल

IPL में सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले खिलाड़ी, इस प्लेयर ने 13 गेंदों में किया है कमाल

Abhishek Pandey Written By: Abhishek Pandey @anupandey29 Updated on: March 28, 2025 16:57 IST
  • आईपीएल के 18वें सीजन का आगाज हो गया है जिसमें अब तक 7 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इसमें सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच खेले गए मैच में लखनऊ टीम का हिस्सा विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन के बल्ले से शानदार 26 गेंदों में 70 रनों की पारी देखने को मिली। पूरन ने इस मैच में सिर्फ 18 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी कर ली, हालांकि उनकी ये पारी आईपीएल इतिहास में सबसे कम गेंदों में फिफ्टी पूरी करने के मामले में टॉप-10 में अपनी जगह बनाने में कामयाब नहीं हो सके।
    Image Source : AP
    आईपीएल के 18वें सीजन का आगाज हो गया है जिसमें अब तक 7 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इसमें सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच खेले गए मैच में लखनऊ टीम का हिस्सा विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन के बल्ले से शानदार 26 गेंदों में 70 रनों की पारी देखने को मिली। पूरन ने इस मैच में सिर्फ 18 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी कर ली, हालांकि उनकी ये पारी आईपीएल इतिहास में सबसे कम गेंदों में फिफ्टी पूरी करने के मामले में टॉप-10 में अपनी जगह बनाने में कामयाब नहीं हो सके।
  • इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में सबसे कम गेंदों में फिफ्टी लगाने का रिकॉर्ड बाएं हाथ के युवा विस्फोटक सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के नाम पर है। साल 2023 के आईपीएल सीजन के 56वें मैच में केकेआर और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला था, जिसमें जायसवाल के बल्ले से नाबाद 47 गेंदों में 98 रनों की पारी देखने को मिली थी। इस मैच में यशस्वी ने अपनी फिफ्टी सिर्फ 13 गेंदों में ही पूरी कर ली थी।
    Image Source : PTI
    इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में सबसे कम गेंदों में फिफ्टी लगाने का रिकॉर्ड बाएं हाथ के युवा विस्फोटक सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के नाम पर है। साल 2023 के आईपीएल सीजन के 56वें मैच में केकेआर और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला था, जिसमें जायसवाल के बल्ले से नाबाद 47 गेंदों में 98 रनों की पारी देखने को मिली थी। इस मैच में यशस्वी ने अपनी फिफ्टी सिर्फ 13 गेंदों में ही पूरी कर ली थी।
  • साल 2018 के आईपीएल सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब जिसे अब पंजाब किंग्स के नाम से पहचाना जाता है उनका मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स की टीम के खिलाफ था। केएल राहुल ने किंग्स इलेवन पंजाब टीम की तरफ से खेलते हुए सिर्फ 16 गेंदों में 51 रनों की पारी खेल दी थी। राहुल ने इस मैच में अपनी फिफ्टी 14 गेंदों में पूरी की थी।
    Image Source : PTI
    साल 2018 के आईपीएल सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब जिसे अब पंजाब किंग्स के नाम से पहचाना जाता है उनका मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स की टीम के खिलाफ था। केएल राहुल ने किंग्स इलेवन पंजाब टीम की तरफ से खेलते हुए सिर्फ 16 गेंदों में 51 रनों की पारी खेल दी थी। राहुल ने इस मैच में अपनी फिफ्टी 14 गेंदों में पूरी की थी।
  • आईपीएल 2022 के सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए मुकाबले में केकेआर टीम की तरफ से खेल रहे तेज गेंदबाज पैट कमिंस का बल्ले से कमाल देखने को मिला था। कमिंस ने इस मैच में 15 गेंदों में 56 रनों की पारी खेली थी, जिसमें 4 चौके और 6 छक्के लगाए थे। कमिंस ने अपनी फिफ्टी इस मुकाबले में सिर्फ 14 गेंदों में पूरी कर ली थी।
    Image Source : AP
    आईपीएल 2022 के सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए मुकाबले में केकेआर टीम की तरफ से खेल रहे तेज गेंदबाज पैट कमिंस का बल्ले से कमाल देखने को मिला था। कमिंस ने इस मैच में 15 गेंदों में 56 रनों की पारी खेली थी, जिसमें 4 चौके और 6 छक्के लगाए थे। कमिंस ने अपनी फिफ्टी इस मुकाबले में सिर्फ 14 गेंदों में पूरी कर ली थी।
  • साल 2014 में खेले गए आईपीएल सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मुकाबले में यूसुफ पठान के बल्ले का कमाल देखने को मिला था। केकेआर की तरफ से खेल रहे यूसुफ पठान ने सिर्फ 22 गेंदों में 5 चौके और 7 छक्कों की मदद से 72 रनों की पारी खेली थी। पठान की इस पारी के चलते केकेआर ने जहां आसान जीत दर्ज की थी तो वहीं यूसुफ पठान 15 गेंदों में अपना अर्धशतक भी पूरा करने में कामयाब हो सके थे।
    Image Source : Getty
    साल 2014 में खेले गए आईपीएल सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मुकाबले में यूसुफ पठान के बल्ले का कमाल देखने को मिला था। केकेआर की तरफ से खेल रहे यूसुफ पठान ने सिर्फ 22 गेंदों में 5 चौके और 7 छक्कों की मदद से 72 रनों की पारी खेली थी। पठान की इस पारी के चलते केकेआर ने जहां आसान जीत दर्ज की थी तो वहीं यूसुफ पठान 15 गेंदों में अपना अर्धशतक भी पूरा करने में कामयाब हो सके थे।
  • सुनील नारायण का गेंद और बल्ले दोनों से आईपीएल में कमाल देखने को मिला है। साल 2017 के आईपीएल सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हुए सुनील नारायण ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के खिलाफ मुकाबले में सिर्फ 15 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था।
    Image Source : PTI
    सुनील नारायण का गेंद और बल्ले दोनों से आईपीएल में कमाल देखने को मिला है। साल 2017 के आईपीएल सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हुए सुनील नारायण ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के खिलाफ मुकाबले में सिर्फ 15 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था।
  • निकोलस पूरन की गिनती वर्ल्ड क्रिकेट के मौजूदा समय में सबसे आक्रामक बल्लेबाजों में की जाती है। पूरन जो आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जाएंट्स टीम का हिस्सा थे, उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के खिलाफ मुकाबले में सिर्फ 19 गेंदों में 62 रनों की पारी खेली थी। इस मैच में पूरन ने सिर्फ 15 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी कर ली थी।
    Image Source : AP
    निकोलस पूरन की गिनती वर्ल्ड क्रिकेट के मौजूदा समय में सबसे आक्रामक बल्लेबाजों में की जाती है। पूरन जो आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जाएंट्स टीम का हिस्सा थे, उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के खिलाफ मुकाबले में सिर्फ 19 गेंदों में 62 रनों की पारी खेली थी। इस मैच में पूरन ने सिर्फ 15 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी कर ली थी।
  • जैक फ्रेजर मैकगर्क ने साल 2024 में आईपीएल में अपना डेब्यू किया था, जिसमें उन्हें दिल्ली कैपिटल्स की टीम से खेलने का मौका मिला था। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ इस सीजन खेले गए मुकाबले में मैकगर्क के बल्ले से 18 गेंदों में 5 चौके और 7 छक्के देखने को मिले थे जिसके दम पर उन्होंने 65 रनों की पारी खेली थी। मैकगर्क इस मुकाबले में सिर्फ 15 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी करने में कामयाब हुए थे।
    Image Source : PTI
    जैक फ्रेजर मैकगर्क ने साल 2024 में आईपीएल में अपना डेब्यू किया था, जिसमें उन्हें दिल्ली कैपिटल्स की टीम से खेलने का मौका मिला था। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ इस सीजन खेले गए मुकाबले में मैकगर्क के बल्ले से 18 गेंदों में 5 चौके और 7 छक्के देखने को मिले थे जिसके दम पर उन्होंने 65 रनों की पारी खेली थी। मैकगर्क इस मुकाबले में सिर्फ 15 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी करने में कामयाब हुए थे।
  • आईपीएल 2024 में जैक फ्रेजर मैकगर्क ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के दम पर मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में भी अपनी छाप छोड़ी थी, जिसमें उन्होंने जहां 27 गेंदों में 11 चौके और 6 छक्कों की मदद से 84 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी तो वहीं उन्होंने 15 गेंदों में अपनी फिफ्टी भी पूरी की थी।
    Image Source : PTI
    आईपीएल 2024 में जैक फ्रेजर मैकगर्क ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के दम पर मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में भी अपनी छाप छोड़ी थी, जिसमें उन्होंने जहां 27 गेंदों में 11 चौके और 6 छक्कों की मदद से 84 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी तो वहीं उन्होंने 15 गेंदों में अपनी फिफ्टी भी पूरी की थी।