Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. IPL-9 हुआ रोचक, पुणे, पंजाब को छोड़ हर टीम के सिर पर लटकी है तलवार

IPL-9 हुआ रोचक, पुणे, पंजाब को छोड़ हर टीम के सिर पर लटकी है तलवार

India TV Sports Desk
Published on: May 20, 2016 13:16 IST
  • इंडियन प्रीमियर लीग अब दिलचस्प दौर में पहुंच गई है और अब जल्द ही प्ले ऑफ़ स्टेज शुरु होने वाली है। कुछ दिन पहले जहां कुछ टीमों का प्ले ऑफ़ स्टेज में पहुंचना तय माना जा रहा था वहीं अब स्थित ये है कि राइज़िंग पुणे सुपरजायन्ट्स और किंग्स इलेवन पंजाब को छोड़कर कोई भी टीम प्ले ऑफ़ मे जगह बना सकती है बशर्ते वह जीते और वो भी अच्छे रनरेट के साथ। पाइंट टेबल पर अभी सनराइज़र्स हैदराबाद 16 अंक के साथ अच्छे रनरेट की वजह से पहले स्थान पर है जबकि रन रेट में पिछड़ने के कारण गुजरात लायन्स इतने ही अंकों के बावजूद दूसरे स्थान पर है। हम आपको बताते हैं कि कौन-कौन-सी टीम किन-किन परिस्थिति में प्लेऑफ में पहुंच सकती हैं।
    इंडियन प्रीमियर लीग अब दिलचस्प दौर में पहुंच गई है और अब जल्द ही प्ले ऑफ़ स्टेज शुरु होने वाली है। कुछ दिन पहले जहां कुछ टीमों का प्ले ऑफ़ स्टेज में पहुंचना तय माना जा रहा था वहीं अब स्थित ये है कि राइज़िंग पुणे सुपरजायन्ट्स और किंग्स इलेवन पंजाब को छोड़कर कोई भी टीम प्ले ऑफ़ मे जगह बना सकती है बशर्ते वह जीते और वो भी अच्छे रनरेट के साथ। पाइंट टेबल पर अभी सनराइज़र्स हैदराबाद 16 अंक के साथ अच्छे रनरेट की वजह से पहले स्थान पर है जबकि रन रेट में पिछड़ने के कारण गुजरात लायन्स इतने ही अंकों के बावजूद दूसरे स्थान पर है। हम आपको बताते हैं कि कौन-कौन-सी टीम किन-किन परिस्थिति में प्लेऑफ में पहुंच सकती हैं।
  • सनराइज़र्स हैदराबाद ने अब तक 12 मैच खेली है और 8 मैच जीती है। इस तरह वह 16 अंकों के साथ अंकतालिका के शीर्ष पर है। उसे अभी दो मैच और खेलने है। यह मान लेना कि हैदराबाद की प्लेऑफ सीट पक्की हो गई है, बड़ी भूल होगी। गणित के हिसाब से उसे बाकी बचे मैचों में से एक मैच हर हाल में जीतना होगा तभी उसे प्लेऑफ में एंट्री मिलेगी। सीन नंबर दो- अगर हैदराबाद दोनों मैच हार जाती है तो फिर यह देखना पड़ेगा कि दूसरी टीमों के क्या हाल हैं। हैदराबाद को अपना अगला मैच दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ शुक्रवार को खेलना है और अगर वे जीत जाती हैं तो उसकी नैया पार। दिल्ली से हारने की सूरत में उसे 22 मई को कोलकाता नाइटराइडर्स से हर हाल में जीतना होगा।
    सनराइज़र्स हैदराबाद ने अब तक 12 मैच खेली है और 8 मैच जीती है। इस तरह वह 16 अंकों के साथ अंकतालिका के शीर्ष पर है। उसे अभी दो मैच और खेलने है। यह मान लेना कि हैदराबाद की प्लेऑफ सीट पक्की हो गई है, बड़ी भूल होगी। गणित के हिसाब से उसे बाकी बचे मैचों में से एक मैच हर हाल में जीतना होगा तभी उसे प्लेऑफ में एंट्री मिलेगी। सीन नंबर दो- अगर हैदराबाद दोनों मैच हार जाती है तो फिर यह देखना पड़ेगा कि दूसरी टीमों के क्या हाल हैं। हैदराबाद को अपना अगला मैच दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ शुक्रवार को खेलना है और अगर वे जीत जाती हैं तो उसकी नैया पार। दिल्ली से हारने की सूरत में उसे 22 मई को कोलकाता नाइटराइडर्स से हर हाल में जीतना होगा।
  • गुजरात लायन्स के भी 16 ही अंक हैं और वह अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है। हैदराबाद की तुलना में उसके सिर पर तलवार कुछ ज़्यादा नीचे लटक रही है क्योंकि उसका सिर्फ एक ही मैच बचा है। उसे 21 मई को मुंबई इंडियन्स के सात खेलना है। दोनों टीमों के लिए यह मैच काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि अगर गुजरात यह मैच जीत जाती है तो वे प्लेऑफ में पहुंच जाएगी लेकिन अगर मुंबई जीती तो उसके भी 16 अंक हो जाएंगे और फिर गुजरात को दूसरे टीमों के मैच के नतीज़ों पर टकटकी लगानी पड़ेगी।
    गुजरात लायन्स के भी 16 ही अंक हैं और वह अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है। हैदराबाद की तुलना में उसके सिर पर तलवार कुछ ज़्यादा नीचे लटक रही है क्योंकि उसका सिर्फ एक ही मैच बचा है। उसे 21 मई को मुंबई इंडियन्स के सात खेलना है। दोनों टीमों के लिए यह मैच काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि अगर गुजरात यह मैच जीत जाती है तो वे प्लेऑफ में पहुंच जाएगी लेकिन अगर मुंबई जीती तो उसके भी 16 अंक हो जाएंगे और फिर गुजरात को दूसरे टीमों के मैच के नतीज़ों पर टकटकी लगानी पड़ेगी।
  • विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर अचानक एक के बाद एक मैच जीतकर फ्लेऑफ की रेस में आ गई है। फिलहाल वह 14 अंक के साथ तालिका में तीसरे स्थान पर है। बेंगलोर का भी सिर्फ एक ही मैच बचा है जो दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ 22 मई को होगा। अगर बैंगलौर ये मैच जीत जाती है तो उसके 16 अंक हो जाएंगे और दिल्ली प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो जाएगी लेकिन अगर यह मैच बैंगलौर हारती है उसे 14 अंकों के साथ दूसरी टीमों के मैचों के नतीजों पर नज़र रखनी पड़ेगी।
    विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर अचानक एक के बाद एक मैच जीतकर फ्लेऑफ की रेस में आ गई है। फिलहाल वह 14 अंक के साथ तालिका में तीसरे स्थान पर है। बेंगलोर का भी सिर्फ एक ही मैच बचा है जो दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ 22 मई को होगा। अगर बैंगलौर ये मैच जीत जाती है तो उसके 16 अंक हो जाएंगे और दिल्ली प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो जाएगी लेकिन अगर यह मैच बैंगलौर हारती है उसे 14 अंकों के साथ दूसरी टीमों के मैचों के नतीजों पर नज़र रखनी पड़ेगी।
  • कोलकाता नाइटराइडर्स फिलहाल 14 अंकों के साथ तालिका में चौथे स्थान पर है। उसे अपना आखिरी मैच सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ 22 मई को खेलना है। कोलकता की बड़ी दिलचस्पी स्थिति है। कोलकाता अगर हैदराबाद से जीत भी जाती है तब भी प्लेऑफ में पहुंचने की गारंटी नहीं क्योंकि उसका पहुंचना या न पहुंचान निर्भर करेगा दूसरी टीमों पर। और अगर कोलकाता यह मैच हार भी जाती है तो भी प्लेऑफ की दौड़ से पूरी तरह बाहर नहीं होगी और उसकी क़िस्मत दूसरी टीमों के प्रदर्शन और बचे हुए मैचों के नतीजों बांट देखेगी।
    कोलकाता नाइटराइडर्स फिलहाल 14 अंकों के साथ तालिका में चौथे स्थान पर है। उसे अपना आखिरी मैच सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ 22 मई को खेलना है। कोलकता की बड़ी दिलचस्पी स्थिति है। कोलकाता अगर हैदराबाद से जीत भी जाती है तब भी प्लेऑफ में पहुंचने की गारंटी नहीं क्योंकि उसका पहुंचना या न पहुंचान निर्भर करेगा दूसरी टीमों पर। और अगर कोलकाता यह मैच हार भी जाती है तो भी प्लेऑफ की दौड़ से पूरी तरह बाहर नहीं होगी और उसकी क़िस्मत दूसरी टीमों के प्रदर्शन और बचे हुए मैचों के नतीजों बांट देखेगी।
  • मुंबई इंडियन्स भी 14 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है। उसे अपना आख़िरी मैच गुजरात के खिलाफ शनिवार को खेलना है... अगर मुंबई जीत जाता है, तो उनके 16 अंक होंगे लेकिन प्लेऑफ के लिए रनरेट का टिकट लेना पड़ेगा।
    मुंबई इंडियन्स भी 14 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है। उसे अपना आख़िरी मैच गुजरात के खिलाफ शनिवार को खेलना है... अगर मुंबई जीत जाता है, तो उनके 16 अंक होंगे लेकिन प्लेऑफ के लिए रनरेट का टिकट लेना पड़ेगा।
  • 14 अंकों के साथ भी कोई टीम पहुंच सकती हैं प्लेऑफ में। हैदराबाद अगर दिल्ली से हार जाती है और कोलकाता से जीत जाती है तो वह तो 18 अंक के साथ प्लेऑफ में पहुंच जाएगी लेकिन दिल्ली और कोलकाता के 14-14 अंक हों जाएंगे। उधर अगर गुजरात अपना आखिर मैच मुंबई से जीत जाती है तो गुजरात भी प्लेऑफ में पहुंच जाएगी और मुंबई के 14 अंक हो जाएंगे। बैंगलोर अगर अपना आखिरी मैच दिल्ली से जीत जाती है तो वह प्लेऑफ में पहुंच जाएगी लेकिन अगर हार जाती है तो उसके भी 14 अंक हो जाएंगे। ऐसी स्थिति में दिल्ली तो प्लेऑफ में पहुंच जाएगी लेकिन बाकी तीन टीमों के 14-14 अंक होंगे तब रनरेट ही तय करेगा, कौन-सी एक टीम प्लेऑफ में जाएगी।
    14 अंकों के साथ भी कोई टीम पहुंच सकती हैं प्लेऑफ में। हैदराबाद अगर दिल्ली से हार जाती है और कोलकाता से जीत जाती है तो वह तो 18 अंक के साथ प्लेऑफ में पहुंच जाएगी लेकिन दिल्ली और कोलकाता के 14-14 अंक हों जाएंगे। उधर अगर गुजरात अपना आखिर मैच मुंबई से जीत जाती है तो गुजरात भी प्लेऑफ में पहुंच जाएगी और मुंबई के 14 अंक हो जाएंगे। बैंगलोर अगर अपना आखिरी मैच दिल्ली से जीत जाती है तो वह प्लेऑफ में पहुंच जाएगी लेकिन अगर हार जाती है तो उसके भी 14 अंक हो जाएंगे। ऐसी स्थिति में दिल्ली तो प्लेऑफ में पहुंच जाएगी लेकिन बाकी तीन टीमों के 14-14 अंक होंगे तब रनरेट ही तय करेगा, कौन-सी एक टीम प्लेऑफ में जाएगी।