Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. IPL-9: 5 खिलाड़ी जो बिके तो लाखों-करोड़ों में लेकिन वक्त बिताया बेंच पर

IPL-9: 5 खिलाड़ी जो बिके तो लाखों-करोड़ों में लेकिन वक्त बिताया बेंच पर

India TV Sports Desk
Published : May 26, 2016 10:02 IST
  • आईपीएल सीज़न 9 अब ख़त्म होने की कगार पर है। पूर्व चैंपियन मुंबई इंडियंस जहां प्लेऑफ़ में भी जगह नहीं बना पाई वहीं इसके पहले ख़िताब जीत चुकी कोलकता नाइट राइडर्स भी बुधवार को सानराइज़र्स हैदराबाद से हार कर ख़िताब की दौड़ से बाहर हो गई। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर फ़ाइनल में है और उसे इंतज़ार होगा गुजरात लॉयंस और हैदराबाद के मैच के विजेता का। ये तीनो ही टीमें कभी IPL चैंपियन नहीं बनी हैं हालंकि गुजारत पहली बार खेल रही है। बीच लीग स्टेज आते आते टीमों ने तकरीबन अपने विनिंग कॉम्बिनेशन तलाश लिए थे और दुर्भाग्य से इस विनिंग कॉम्बिनेशन की वजह से कई टी-20 के स्टार खिलाड़ी या तो मैदान पर कम नज़र आए या फिर बेंच पर ही बैठे दिखाई दिए। इनमे से कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो अकेले दम पर मैच का धारा बदलने का माद्दा रखते थे या हैं। आइये ऐसे ही 5 खिलाड़ियों के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।
    आईपीएल सीज़न 9 अब ख़त्म होने की कगार पर है। पूर्व चैंपियन मुंबई इंडियंस जहां प्लेऑफ़ में भी जगह नहीं बना पाई वहीं इसके पहले ख़िताब जीत चुकी कोलकता नाइट राइडर्स भी बुधवार को सानराइज़र्स हैदराबाद से हार कर ख़िताब की दौड़ से बाहर हो गई। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर फ़ाइनल में है और उसे इंतज़ार होगा गुजरात लॉयंस और हैदराबाद के मैच के विजेता का। ये तीनो ही टीमें कभी IPL चैंपियन नहीं बनी हैं हालंकि गुजारत पहली बार खेल रही है। बीच लीग स्टेज आते आते टीमों ने तकरीबन अपने विनिंग कॉम्बिनेशन तलाश लिए थे और दुर्भाग्य से इस विनिंग कॉम्बिनेशन की वजह से कई टी-20 के स्टार खिलाड़ी या तो मैदान पर कम नज़र आए या फिर बेंच पर ही बैठे दिखाई दिए। इनमे से कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो अकेले दम पर मैच का धारा बदलने का माद्दा रखते थे या हैं। आइये ऐसे ही 5 खिलाड़ियों के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।
  • कोरी एंडरसन मुंबई इंडियंस में थे लेकिन इस बार उन्हें एक भी मैच खेलने का मैक़ा नही मिला। बाएं हाथ के ये तूफ़ानी बल्लेबाज़ अच्छा ख़ासे गेंदबाज़ भी है और मैच में किसी भी स्टेज पर गेंदबाज़ी कर सकता है। एंडरसन ने अपनी काबिलियत कुछ सीजन पहले राजस्थान रॉयल्स को नाकआउट करके टीम को प्लेऑफ़ में जगह दिलाई थी। इस लिहाज़ से एंडरसन टी20 के परफ़ेक्ट खिलाड़ी हैं जो आईपीएल में किसी भी अन्य टीम के लिए फायदे का सौदा साबित हो सकते हैं।
    कोरी एंडरसन मुंबई इंडियंस में थे लेकिन इस बार उन्हें एक भी मैच खेलने का मैक़ा नही मिला। बाएं हाथ के ये तूफ़ानी बल्लेबाज़ अच्छा ख़ासे गेंदबाज़ भी है और मैच में किसी भी स्टेज पर गेंदबाज़ी कर सकता है। एंडरसन ने अपनी काबिलियत कुछ सीजन पहले राजस्थान रॉयल्स को नाकआउट करके टीम को प्लेऑफ़ में जगह दिलाई थी। इस लिहाज़ से एंडरसन टी20 के परफ़ेक्ट खिलाड़ी हैं जो आईपीएल में किसी भी अन्य टीम के लिए फायदे का सौदा साबित हो सकते हैं।
  • बेशक डेल स्टेन इस समय सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज़ हैं जो खेल के हर फ़ॉर्मेट में विरोधी टीम के लिए सिरदर्द साबित हो सकते हैं। स्टेन 166 टी-20 मैचों में 178 विकेट ले चुके हैं और उनका इकॉनमी रेट 6.68 का रहा है। गुजरात लायंस ने उन्हें खरीदा था लेकिन वह अब तक सिर्फ एक ही मैच खेले हैं। इसकी एक वजह ये भी हो सकती है कि स्टेन बल्ले से एकदम कमज़ोर हैं और गुजरात टीम विदेशी खिलाड़ियों में सिर्फ बल्लेबाज़ और आलराउंडर को लेना प्रेफर करती है।
    बेशक डेल स्टेन इस समय सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज़ हैं जो खेल के हर फ़ॉर्मेट में विरोधी टीम के लिए सिरदर्द साबित हो सकते हैं। स्टेन 166 टी-20 मैचों में 178 विकेट ले चुके हैं और उनका इकॉनमी रेट 6.68 का रहा है। गुजरात लायंस ने उन्हें खरीदा था लेकिन वह अब तक सिर्फ एक ही मैच खेले हैं। इसकी एक वजह ये भी हो सकती है कि स्टेन बल्ले से एकदम कमज़ोर हैं और गुजरात टीम विदेशी खिलाड़ियों में सिर्फ बल्लेबाज़ और आलराउंडर को लेना प्रेफर करती है।
  • मार्टिन गुप्टिल को आईपीएल में देर से मौका मिला है। उन्हें मुंबई ने लेंडल सिमंस की जगह टीम में शामिल किया है। वह कीवी टीम के लिए सीमित ओवरों में एक मजबूत स्तम्भ माने जाते हैं। दुर्भाग्य से गुप्टिल आईपीएल में नहीं बिके थे। लेकिन जब उन्हें मौका मिला तो उन्हें केवल तीन बार प्लेइंग-XI में शामिल किया गया। गुप्टिल दुनिया के बेहतरीन सलामी बल्लेबाज़ हैं। 

4-इरफ़ान पठान के लिए इस बार का आईपीएल सीजन खासा बेकार रहा जबकि उनके भाई यूसुप पठान कोलकता के आंख के तारे रहे। वह इस आईपीएल में घरेलू खेलों में अच्छा प्रदर्शन करके शामिल हुए थे और माना जा रहा था कि राइजिंग पुणे सुपरजायंटस के अभिन्न अंग रहेंगे। लेकिन धोनी ने ऐसा नहीं किया। इरफ़ान पठान को उन्होंने बस तीन मौके दिए।
    मार्टिन गुप्टिल को आईपीएल में देर से मौका मिला है। उन्हें मुंबई ने लेंडल सिमंस की जगह टीम में शामिल किया है। वह कीवी टीम के लिए सीमित ओवरों में एक मजबूत स्तम्भ माने जाते हैं। दुर्भाग्य से गुप्टिल आईपीएल में नहीं बिके थे। लेकिन जब उन्हें मौका मिला तो उन्हें केवल तीन बार प्लेइंग-XI में शामिल किया गया। गुप्टिल दुनिया के बेहतरीन सलामी बल्लेबाज़ हैं। 4-इरफ़ान पठान के लिए इस बार का आईपीएल सीजन खासा बेकार रहा जबकि उनके भाई यूसुप पठान कोलकता के आंख के तारे रहे। वह इस आईपीएल में घरेलू खेलों में अच्छा प्रदर्शन करके शामिल हुए थे और माना जा रहा था कि राइजिंग पुणे सुपरजायंटस के अभिन्न अंग रहेंगे। लेकिन धोनी ने ऐसा नहीं किया। इरफ़ान पठान को उन्होंने बस तीन मौके दिए।
  • इमरान ताहिर टी-20 प्रारूप के बेहतरीन गेंदबाजों में से एक हैं लेकिन उनका दिल्ली डेयरडेविल्स टीम में आना जाना लगा रहा और उन्होंने सिर्फ चार मैच खेले। ताहिर को टीम में घरेलू खिलाड़ी अमित मिश्रा से बड़ा कम्पटीशन मिल रहा था।
    इमरान ताहिर टी-20 प्रारूप के बेहतरीन गेंदबाजों में से एक हैं लेकिन उनका दिल्ली डेयरडेविल्स टीम में आना जाना लगा रहा और उन्होंने सिर्फ चार मैच खेले। ताहिर को टीम में घरेलू खिलाड़ी अमित मिश्रा से बड़ा कम्पटीशन मिल रहा था।