Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. IPL 2025 Mega Auction में सबसे मोटी रकम पाने वाले तेज गेंदबाज

IPL 2025 Mega Auction में सबसे मोटी रकम पाने वाले तेज गेंदबाज

Abhishek Pandey Written By: Abhishek Pandey @anupandey29 Published on: November 25, 2024 23:09 IST
  • इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के साल 2025 में होने वाले 18वें सीजन से पहले सऊदी अरब के जेद्दा शहर में 2 दिनों तक मेगा ऑक्शन का आयोजन किया गया जिसमें इस बार प्लेयर्स को लेकर फ्रेंचाइजियों ने जमकर पैसे खर्च किए, इसमें कई ऐसे गेंदबाज भी शामिल हैं, जो मोटी रकम पाने में कामयाब रहे। ऐसे में हम आपको उन 5 तेज गेंदबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में सबसे ज्यादा रकम मिली।
    Image Source : IPL Website
    इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के साल 2025 में होने वाले 18वें सीजन से पहले सऊदी अरब के जेद्दा शहर में 2 दिनों तक मेगा ऑक्शन का आयोजन किया गया जिसमें इस बार प्लेयर्स को लेकर फ्रेंचाइजियों ने जमकर पैसे खर्च किए, इसमें कई ऐसे गेंदबाज भी शामिल हैं, जो मोटी रकम पाने में कामयाब रहे। ऐसे में हम आपको उन 5 तेज गेंदबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में सबसे ज्यादा रकम मिली।
  • इस बार आईपीएल मेगा ऑक्शन का हिस्सा भारतीय टीम के बाएं हाथ के स्टार तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह भी थे, जिनको मार्क प्लेयर्स में जगह मिली थी। पहले दिन के ऑक्शन के दौरान जब उनका नाम पुकारा गया तो उन्हें लेने के लिए कई फ्रेंचाइजियों ने अपनी दिलचस्पी को दिखाया लेकिन अंत में पंजाब किंग्स की टीम ने अर्शदीप सिंह को लेकर आरटीएम का यूज करने के साथ उन्हें वापस से अपनी टीम में शामिल कर लिया। अर्शदीप को पंजाब किंग्स ने फिर से अपना हिस्सा बनाने के लिए 18 करोड़ रुपए खर्च कर दिए।
    Image Source : AP
    इस बार आईपीएल मेगा ऑक्शन का हिस्सा भारतीय टीम के बाएं हाथ के स्टार तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह भी थे, जिनको मार्क प्लेयर्स में जगह मिली थी। पहले दिन के ऑक्शन के दौरान जब उनका नाम पुकारा गया तो उन्हें लेने के लिए कई फ्रेंचाइजियों ने अपनी दिलचस्पी को दिखाया लेकिन अंत में पंजाब किंग्स की टीम ने अर्शदीप सिंह को लेकर आरटीएम का यूज करने के साथ उन्हें वापस से अपनी टीम में शामिल कर लिया। अर्शदीप को पंजाब किंग्स ने फिर से अपना हिस्सा बनाने के लिए 18 करोड़ रुपए खर्च कर दिए।
  • ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की गिनती क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में की जाती है। जोफ्रा आईपीएल का अगला सीजन फिर से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम से खेलते हुए दिखाई देंगे। हेजलवुड को मेगा ऑक्शन में आरसीबी की टीम ने अपना हिस्सा बनाने के लिए 12 करोड़ 50 लाख रुपए खर्च कर दिए।
    Image Source : PTI
    ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की गिनती क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में की जाती है। जोफ्रा आईपीएल का अगला सीजन फिर से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम से खेलते हुए दिखाई देंगे। हेजलवुड को मेगा ऑक्शन में आरसीबी की टीम ने अपना हिस्सा बनाने के लिए 12 करोड़ 50 लाख रुपए खर्च कर दिए।
  • इंग्लैंड टीम के तेज गेंदबाज जो आईपीएल का पिछला सीजन अनफिट होने की वजह से नहीं खेल पाए थे वह एकबार फिर से इस टी20 लीग में अगले सीजन में अपनी तेज गेंदबाजी का जादू बिखरेते हुए नजर आएंगे। जोफ्रा जिन्होंने राजस्थान रॉयल्स की टीम से खेलते हुए आईपीएल में डेब्यू किया था, वह अगले सीजन फिर से इसी टीम से खेलेंगे। जोफ्रा को मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने 12 करोड़ 50 लाख रुपए खर्च करने के साथ अपनी टीम में शामिल किया।
    Image Source : PTI
    इंग्लैंड टीम के तेज गेंदबाज जो आईपीएल का पिछला सीजन अनफिट होने की वजह से नहीं खेल पाए थे वह एकबार फिर से इस टी20 लीग में अगले सीजन में अपनी तेज गेंदबाजी का जादू बिखरेते हुए नजर आएंगे। जोफ्रा जिन्होंने राजस्थान रॉयल्स की टीम से खेलते हुए आईपीएल में डेब्यू किया था, वह अगले सीजन फिर से इसी टीम से खेलेंगे। जोफ्रा को मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने 12 करोड़ 50 लाख रुपए खर्च करने के साथ अपनी टीम में शामिल किया।
  • ट्रेंट बोल्ट जो आईपीएल के पिछले सीजन में राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा थे वह एकबार फिर से मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा बन गए हैं। बोल्ट को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में मुंबई ने अपनी टीम में शामिल करने के लिए 12 करोड़ 50 लाख रुपए खर्च किए।
    Image Source : PTI
    ट्रेंट बोल्ट जो आईपीएल के पिछले सीजन में राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा थे वह एकबार फिर से मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा बन गए हैं। बोल्ट को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में मुंबई ने अपनी टीम में शामिल करने के लिए 12 करोड़ 50 लाख रुपए खर्च किए।
  • भारतीय टीम के तेज गेंदबाज और आईपीएल में लंबे समय तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम की गेंदबाजी अटैक का अहम हिस्सा रहने वाले मोहम्मद सिराज अगले सीजन शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस की टीम से खेलते हुए नजर आएंगे। सिराज को मेगा ऑक्शन में गुजरात टाइटंस की टीम ने 12 करोड़ 25 लाख रुपए में अपना हिस्सा बनाया।
    Image Source : PTI
    भारतीय टीम के तेज गेंदबाज और आईपीएल में लंबे समय तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम की गेंदबाजी अटैक का अहम हिस्सा रहने वाले मोहम्मद सिराज अगले सीजन शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस की टीम से खेलते हुए नजर आएंगे। सिराज को मेगा ऑक्शन में गुजरात टाइटंस की टीम ने 12 करोड़ 25 लाख रुपए में अपना हिस्सा बनाया।