Tuesday, January 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. IPL इतिहास में 5 भारतीय खिलाड़ी जीत चुके हैं ऑरेंज कैप, अब इस खिलाड़ी की हो सकती है एंट्री

IPL इतिहास में 5 भारतीय खिलाड़ी जीत चुके हैं ऑरेंज कैप, अब इस खिलाड़ी की हो सकती है एंट्री

Pankaj Mishra Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra Published on: May 26, 2023 12:14 IST
  • शुभमन गिल   (आईपीएल 2023) :  आईपीएल 2023 अभी जारी है और इस साल सबसे ज्‍यादा रन आरसीबी के कप्‍तान फॉफ डुप्‍लेसिस ने बनाए हैं। लेकिन आरसीबी आईपीएल खत्‍म हो गया है और दूसरे नंबर पर चल रहे शुभमन गिल की टीम अभी आगे बढ़ रही है। जहां एक ओर फॉफ डुप्‍लेसिस के इस साल के 14 मैचों में 730 रन हैं, वहीं शुभमन गिल 722 रन बना चुके हैं। अगर वे नौ रन और बना लेते हैं तो फॉफ को पीछे छोड़कर आईपीएल में ऑरेंज कैप जीतने वाले छठे खिलाड़ी बन जाएंगे।
    Image Source : PTI
    शुभमन गिल (आईपीएल 2023) : आईपीएल 2023 अभी जारी है और इस साल सबसे ज्‍यादा रन आरसीबी के कप्‍तान फॉफ डुप्‍लेसिस ने बनाए हैं। लेकिन आरसीबी आईपीएल खत्‍म हो गया है और दूसरे नंबर पर चल रहे शुभमन गिल की टीम अभी आगे बढ़ रही है। जहां एक ओर फॉफ डुप्‍लेसिस के इस साल के 14 मैचों में 730 रन हैं, वहीं शुभमन गिल 722 रन बना चुके हैं। अगर वे नौ रन और बना लेते हैं तो फॉफ को पीछे छोड़कर आईपीएल में ऑरेंज कैप जीतने वाले छठे खिलाड़ी बन जाएंगे।
  • 1. सचिन तेंदुलकर (आईपीएल 2010) : क्रिकेट के रिकॉर्ड की बात की जाए और उसमें सचिन तेंदुलकर का नाम न हो ऐसा होता नहीं है। उनके नाम अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर तो इतने कीर्तिमान हैं, जो शायद कभ टूटेंगे ही नहीं, लेकिन आपको बता दें कि सचिन तेंदुलकर ही वो खिलाड़ी हैं, जिन्‍होंने पहली बार आईपीएल में ऑरेंज कैप अपने नाम किया था। साल 2010 में मुंबई इंडियंस के लिए सचिन तेंदुलकर ने 618 रन बना दिए थे। उस साल वे टीम के कप्‍तान भी थे। हालांकि इतने रन बनाने के बाद भी मुंबई इंडियंस की टीम खिताब नहीं जीत पाई और चैंपियन बनी एमएस धोनी की कप्‍तानी वाली चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स।
    Image Source : Getty
    1. सचिन तेंदुलकर (आईपीएल 2010) : क्रिकेट के रिकॉर्ड की बात की जाए और उसमें सचिन तेंदुलकर का नाम न हो ऐसा होता नहीं है। उनके नाम अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर तो इतने कीर्तिमान हैं, जो शायद कभ टूटेंगे ही नहीं, लेकिन आपको बता दें कि सचिन तेंदुलकर ही वो खिलाड़ी हैं, जिन्‍होंने पहली बार आईपीएल में ऑरेंज कैप अपने नाम किया था। साल 2010 में मुंबई इंडियंस के लिए सचिन तेंदुलकर ने 618 रन बना दिए थे। उस साल वे टीम के कप्‍तान भी थे। हालांकि इतने रन बनाने के बाद भी मुंबई इंडियंस की टीम खिताब नहीं जीत पाई और चैंपियन बनी एमएस धोनी की कप्‍तानी वाली चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स।
  • 2. रॉबिन उथप्पा (आईपीएल 2014) : साल 2014 में आईपीएल का खिताब केकेआर यानी कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने नाम किया था। उस साल रॉबिन उथप्‍पा ने सबसे ज्‍यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप पर कब्‍जा किया था। उनके बल्‍ले से उस साल 660 रन आए और गौतम गंभीर की कप्‍तानी ने साल 2012 के बाद एक बार फिर से आईपीएल के खिताब पर कब्‍जा करने में केकेआर की टीम कामयाब रही। इसके बाद रॉबिन उथप्‍पा कई और टीमों के लिए भी आईपीएल खेले।
    Image Source : PTI
    2. रॉबिन उथप्पा (आईपीएल 2014) : साल 2014 में आईपीएल का खिताब केकेआर यानी कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने नाम किया था। उस साल रॉबिन उथप्‍पा ने सबसे ज्‍यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप पर कब्‍जा किया था। उनके बल्‍ले से उस साल 660 रन आए और गौतम गंभीर की कप्‍तानी ने साल 2012 के बाद एक बार फिर से आईपीएल के खिताब पर कब्‍जा करने में केकेआर की टीम कामयाब रही। इसके बाद रॉबिन उथप्‍पा कई और टीमों के लिए भी आईपीएल खेले।
  • 3. विराट कोहली (आईपीएल 2016) : आईपीएल का ये साल आरसीबी के कप्‍तान आरसीबी के नाम रहा। इस साल विराट कोहली गजब के फार्म में थे और उनके बल्‍ले से 973 रन निकले। इससे पहले और इसके बाद कभी ऐसा नहीं हुआ कि दुनिया के किसी भी बल्‍लेबाज ने इतने रन आईपीएल के एक ही सीजन में बना दिए हों। इस साल विराट कोहली ने चार शतक बनाए थे।
    Image Source : PTI
    3. विराट कोहली (आईपीएल 2016) : आईपीएल का ये साल आरसीबी के कप्‍तान आरसीबी के नाम रहा। इस साल विराट कोहली गजब के फार्म में थे और उनके बल्‍ले से 973 रन निकले। इससे पहले और इसके बाद कभी ऐसा नहीं हुआ कि दुनिया के किसी भी बल्‍लेबाज ने इतने रन आईपीएल के एक ही सीजन में बना दिए हों। इस साल विराट कोहली ने चार शतक बनाए थे।
  • 4. केएल राहुल (आईपीएल 2020) : केएल राहुल इस वक्‍त भले लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्‍तान हों, लेकिन इससे पहले वे पंजाब किंग्‍स के कप्‍तान थे। साल 2020 के आईपीएल में उनके बल्‍ले से खूब रन निकले। उन्‍होंने पंजाब किंग्‍स की कप्‍तानी करते हुए 670 रन बना दिए थे। ये बात और है कि उनकी टीम पंजाब किंग्‍स प्‍लेऑफ में नहीं जा पाई थी, इसके बाद भी 14 मैचों में ही उनके बल्‍ले से इतने रन निकले कि दूसरा कोई उनकी बराबरी नहीं कर पाया।
    Image Source : PTI
    4. केएल राहुल (आईपीएल 2020) : केएल राहुल इस वक्‍त भले लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्‍तान हों, लेकिन इससे पहले वे पंजाब किंग्‍स के कप्‍तान थे। साल 2020 के आईपीएल में उनके बल्‍ले से खूब रन निकले। उन्‍होंने पंजाब किंग्‍स की कप्‍तानी करते हुए 670 रन बना दिए थे। ये बात और है कि उनकी टीम पंजाब किंग्‍स प्‍लेऑफ में नहीं जा पाई थी, इसके बाद भी 14 मैचों में ही उनके बल्‍ले से इतने रन निकले कि दूसरा कोई उनकी बराबरी नहीं कर पाया।
  • 5. रुतुराज गायकवाड़ (आईपीएल 2021) : साल का आईपीएल खिताब एक बार फिर एमएस धोनी की कप्‍तानी वाली चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने अपने नाम किया। इसमें उनके सलामी बल्‍लेबाज रुतुराज गायकवाड का बड़ा योगदान रहा। उन्‍होंने सबसे ज्‍यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने नाम की थी। उन्‍होंने 635 रन बनाए। गायकवाड ने सीएसके को आईपीएल इतिहास में चौथी ट्रॉफी जीतने में मदद करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
    Image Source : PTI
    5. रुतुराज गायकवाड़ (आईपीएल 2021) : साल का आईपीएल खिताब एक बार फिर एमएस धोनी की कप्‍तानी वाली चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने अपने नाम किया। इसमें उनके सलामी बल्‍लेबाज रुतुराज गायकवाड का बड़ा योगदान रहा। उन्‍होंने सबसे ज्‍यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने नाम की थी। उन्‍होंने 635 रन बनाए। गायकवाड ने सीएसके को आईपीएल इतिहास में चौथी ट्रॉफी जीतने में मदद करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।