Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. KKR vs SRH: हैरी ब्रूक के शतक से रिंकू सिंह और नितीश राणा की पारी तक, यहां देखें मैच के टॉप मोमेंट्स

KKR vs SRH: हैरी ब्रूक के शतक से रिंकू सिंह और नितीश राणा की पारी तक, यहां देखें मैच के टॉप मोमेंट्स

Rishikesh Singh Written By: Rishikesh Singh Published on: April 15, 2023 14:25 IST
  • आईपीएल में आए दिन खेल और भी रोमांचक होता जा रहा है। इसी क्रम में आईपीएल के 19वें मैच में भी कई टॉप मुमेंट्स देखने को मिले। आइए उन टॉप मुमेंट्स पर एक नजर डालें।
    Image Source : AP
    आईपीएल में आए दिन खेल और भी रोमांचक होता जा रहा है। इसी क्रम में आईपीएल के 19वें मैच में भी कई टॉप मुमेंट्स देखने को मिले। आइए उन टॉप मुमेंट्स पर एक नजर डालें।
  • सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने इस मैच में शानदार शतक लगाया। उन्होंने 55 गेंदों पर 100 रनों की नाबाद पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 12 चौके और तीन छक्के लगाए। उनकी इस पारी के दमपर हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवर में 228 रन बना डाले।
    Image Source : AP
    सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने इस मैच में शानदार शतक लगाया। उन्होंने 55 गेंदों पर 100 रनों की नाबाद पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 12 चौके और तीन छक्के लगाए। उनकी इस पारी के दमपर हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवर में 228 रन बना डाले।
  • कोलकात की ओर से दूसरी पारी में 229 रनों का पीछा करने के दौरान टीम के कप्तान नितीश राणा ने कप्तानी पारी खेली। हालांकि वह अपनी टीम तो मैच जिता न सके लेकिन उन्होंने इस मैच में 41 गेंदों पर 75 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 6 छक्के भी लगाए।
    Image Source : AP
    कोलकात की ओर से दूसरी पारी में 229 रनों का पीछा करने के दौरान टीम के कप्तान नितीश राणा ने कप्तानी पारी खेली। हालांकि वह अपनी टीम तो मैच जिता न सके लेकिन उन्होंने इस मैच में 41 गेंदों पर 75 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 6 छक्के भी लगाए।
  • उमरान मलिक के लिए इस साल आईपीएल कुछ खास नहीं जा रहा है। इस मैच में उन्होंने एक ओवर में 28 रन खर्च कर दिए। नितीश राणा ने उन्हें इस ओवर में चार चौके और दो छक्के लगाए।
    Image Source : pti
    उमरान मलिक के लिए इस साल आईपीएल कुछ खास नहीं जा रहा है। इस मैच में उन्होंने एक ओवर में 28 रन खर्च कर दिए। नितीश राणा ने उन्हें इस ओवर में चार चौके और दो छक्के लगाए।
  • रिंकू सिंह इस आईपीएल गजब के फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने इस मैच में भी अपनी शानदार बल्लेबाजी से अर्धशतक लगाया। एक बार फिर से फैंस को उम्मीद थी कि वह कोलकाता के लिए मैच फिनिश कर देंगे। रिंकू सिंह ने बहुत कोशिश की लेकिन वह ऐसा न कर सके।
    Image Source : AP
    रिंकू सिंह इस आईपीएल गजब के फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने इस मैच में भी अपनी शानदार बल्लेबाजी से अर्धशतक लगाया। एक बार फिर से फैंस को उम्मीद थी कि वह कोलकाता के लिए मैच फिनिश कर देंगे। रिंकू सिंह ने बहुत कोशिश की लेकिन वह ऐसा न कर सके।