Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. IPL 2021 : सनराइजर्स ने पंजाब को 9 विकेट से हराकर सीजन-14 में दर्ज की पहली जीत

IPL 2021 : सनराइजर्स ने पंजाब को 9 विकेट से हराकर सीजन-14 में दर्ज की पहली जीत

Edited by: India TV Sports Desk
Published on: April 21, 2021 20:40 IST
  • इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के 14वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने पंजाब किंग्स को 9 विकेट से हराते हुए सीजन-14 में अपनी पहली जीत दर्ज की है।
    Image Source : iplt20.com

    इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के 14वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने पंजाब किंग्स को 9 विकेट से हराते हुए सीजन-14 में अपनी पहली जीत दर्ज की है।

  • इस मुकाबले में पंजाब किंग्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.4 ओवर में अपने सभी विकेट गंवाकर महज 120 रन का स्कोर खड़ा पाए।
 
    Image Source : iplt20.com

    इस मुकाबले में पंजाब किंग्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.4 ओवर में अपने सभी विकेट गंवाकर महज 120 रन का स्कोर खड़ा पाए।

     

  • इस स्कोर के जवाब में सरनाइजर्स हैदराबाद के ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर और जॉनी बेयरस्टो ने सधी हुई शुरुआत की और टीम को 18.4 ओवर में सिर्फ एक विकेट के नुकसान पर जीत दिला दी।
    Image Source : iplt20.com

    इस स्कोर के जवाब में सरनाइजर्स हैदराबाद के ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर और जॉनी बेयरस्टो ने सधी हुई शुरुआत की और टीम को 18.4 ओवर में सिर्फ एक विकेट के नुकसान पर जीत दिला दी।

  •  
सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने सबसे अधिक नाबाद 63 रनों की पारी खेली। वहीं गेंदबाजी में खलील अहमद ने टीम के लिए तीन विकेट झटके।
    Image Source : iplt20.com

     

    सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने सबसे अधिक नाबाद 63 रनों की पारी खेली। वहीं गेंदबाजी में खलील अहमद ने टीम के लिए तीन विकेट झटके।

  •  
वहीं पंजाब किंग्स की ओर से मयंक अग्रवाल और शाहरुख खान ने 22-22 रन बनाए। टीम के लिए यह सर्वोच्च स्कोर था। इसके अलावा और कोई भी खिलाड़ी अपने लय में नजर नहीं आई।
    Image Source : iplt20.com

     

    वहीं पंजाब किंग्स की ओर से मयंक अग्रवाल और शाहरुख खान ने 22-22 रन बनाए। टीम के लिए यह सर्वोच्च स्कोर था। इसके अलावा और कोई भी खिलाड़ी अपने लय में नजर नहीं आई।