टॉस जीत पर चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। दिल्ली की ओर से सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (60) और शिखर धवन (7) उतरे। पृथ्वी शॉ ने दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा 70 रनों की पारी खेली। जोश हेजलवुड ने दिल्ली को शुरुआती दो झटके दिए। उन्होंने शिखर धवन (7) और श्रेयस अय्यर (1) को आउट किया। कप्तान ऋषभ पंत (51) और शिमरोन हेटमायर (37) ने पारी खत्म की और दिल्ली ने 20 ओवर में अपने स्कोर बोर्ड पर 172/5 का स्कोर चढ़ा दिया। दिल्ली द्वारा दिए गए 173 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई ने पहला विकेट फाफ डु प्लेसिस (1) के रूप में खोया। उनको एनरिक नॉर्खिया ने आउट किया था। रॉबिन उथप्पा ने चेन्नई के लिए आज अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 63 रन बनाए और टॉम करन से आउट हुए। रुतुराज गायकवाड़ ने आज चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा 70 रन बनाए। उनका विकेट आवेश खान ने लिया था। मोईन अली (16) ने आखिरी ओवर में एमएस धोनी का साथ दिया। आज माही ने 18 रन बनाए जिसमें उन्होंने 3 चौके और एक छक्का जड़ा और मैच फिनिश किया।