इंडियन प्रीमियर लीग 2021 49वें मुकाबले में शुभमन गिल (57) की अर्द्धशतकीय पारी से कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 6 विकेट से हराकर प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है।
शुभमन के अलावा केकेआर के लिए नीतिश राणा ने 33 गेंद में 25 रनों की सधी हुई पारी खेली। इसके अलावा अंत में दिनेश कार्तिक ने 18 रनों की पारी खेलकर नाबाद रहे।
मैच में सनराइजर्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 115 रन ही बना पाई। इस दौरान गेदंबाजी में शिवम मावी, टिम साउदी और वरुण चक्रवर्ती ने दो-दो विकेट लिए।
वहीं इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए गेंदबाजी में जेसन होल्डर को दो और राशिद खान और सिद्धार्थ कौल ने एक-एक विकेट हासिल किए।
टूर्नामेंट में सनराइजर्स की यह 12 मैचों से यह 10वीं हार है जबकि केकेआर के 13वें मैच से यह छठी जीत थी।
संपादक की पसंद