इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने तीन बार की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स पर 7 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था।
Image Source : iplt20.com
इस मुकाबले में दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर चेन्नई को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई की शुरुआत खराब रही लेकिन मध्यक्रम में सुरेश रैना (54) के अर्द्धशतक और मोइन अली की 36 रनों की दमदार पारी से निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 188 रन बनाए।
Image Source : iplt20.com
चेन्नई के द्वारा दिए गए इस लक्ष्य का पीछा करने उतरे दिल्ली के लिए शिखर धवन और पृथ्वी ने टीम को विस्फोटक शुरुआत दिलाई। दोनों ही बल्लेबाजों ने अपना-अपना अर्द्धशतक पूरा किया। पृथ्वी 72 रन बनाए जबकि धवन 85 रन बनाकर आउट हुए।
Image Source : iplt20.com
दिल्ली के लिए अंत में कप्तान पंत 12 गेंद में 15 रन बनाकर लौटे जबकि मार्कस स्टोयनिस ने 14 रनों का योगदान दिया। इस तरह दिल्ली की टीम ने इस मैच में 8 गेंद शेष रहते ही लक्ष्य को पूरा कर 3 विकेट पर 190 रन बना लिए।
Image Source : iplt20.com
दिल्ली के लिए सबसे सफल गेंदबाज आवेश खान रहे जिन्होंने ओपनर बल्लेबाज फाफ डुप्लेसी और महेंद्र सिंह धोनी को शून्य पर आउट किया। आवेश के अलावा क्रिस वोक्स को भी दो सफलता हासिल हुई। जबकि अश्विन और टॉम करन को एक-एक विकेट मिला।