Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. IPL 2020: तस्वीरों में देखिए कैसे कड़ी सावधानी से पंजाब, राजस्थान और कोलकाता की टीमें पहुंची दुबई

IPL 2020: तस्वीरों में देखिए कैसे कड़ी सावधानी से पंजाब, राजस्थान और कोलकाता की टीमें पहुंची दुबई

Written by: India TV Sports Desk
Published : August 21, 2020 12:12 IST
  • 19 सितंबर से शुरू हो रही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिये राजस्थान रॉयल्स, किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइटराइडर्स की टीमें बीते दिन यानि 20 अगस्त गुरूवार को यूएई में पहुँच गई हैं। 
    Image Source : Insta- @kxipofficial

    19 सितंबर से शुरू हो रही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिये राजस्थान रॉयल्स, किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइटराइडर्स की टीमें बीते दिन यानि 20 अगस्त गुरूवार को यूएई में पहुँच गई हैं। 

  • इन टीमों के खिलाड़ियों ने कोरोना महामारी के कारण चार्टेड प्लेन के जरिये भारत से दुबई तक का सफर तय किया। 
    Image Source : Insta- @kxipofficial

    इन टीमों के खिलाड़ियों ने कोरोना महामारी के कारण चार्टेड प्लेन के जरिये भारत से दुबई तक का सफर तय किया। 

  • राजस्थान और पंजाब के बाद कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम भी शाम के समय अबुधाबी पहुंच गयी जहां टूर्नामेंट के दौरान सभी टीमें ठहरेंगी। 
    Image Source : Insta - @kkriders

    राजस्थान और पंजाब के बाद कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम भी शाम के समय अबुधाबी पहुंच गयी जहां टूर्नामेंट के दौरान सभी टीमें ठहरेंगी। 

  • खिलाड़ियों का रवानगी से पहले कई बार कोरोना टेस्ट कराया जा चुका है और अब उन्हें छह दिन के आइसोलेशन में रहना होगा जिसमें पहले, तीसरे और छठे दिन कोविड-19 जांच की जायेगी। 
    Image Source : Insta - @rajasthanroyals

    खिलाड़ियों का रवानगी से पहले कई बार कोरोना टेस्ट कराया जा चुका है और अब उन्हें छह दिन के आइसोलेशन में रहना होगा जिसमें पहले, तीसरे और छठे दिन कोविड-19 जांच की जायेगी। 

  • इस तरह खिलाड़ी अगर 6 दिन बाद होने वाले टेस्ट में निगेटिव आते हैं तो वो सभी ‘बायो-बबल’ वातावरण में प्रवेश करेंगे और ट्रेनिंग शुरू हो जाएगी। 
    Image Source : Insta- @kkriders

    इस तरह खिलाड़ी अगर 6 दिन बाद होने वाले टेस्ट में निगेटिव आते हैं तो वो सभी ‘बायो-बबल’ वातावरण में प्रवेश करेंगे और ट्रेनिंग शुरू हो जाएगी। 

  • आईपीएल के 60 मैच तीन स्थलों दुबई, अबुधाबी और शारजाह में 53 दिन तक ‘बायो-बबल’ वातावरण में खेले जायेंगे। 
    Image Source : Insta - @rajasthanroyals

    आईपीएल के 60 मैच तीन स्थलों दुबई, अबुधाबी और शारजाह में 53 दिन तक ‘बायो-बबल’ वातावरण में खेले जायेंगे।