Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. IPL 2020 : पादिक्कल और डी विलियर्स के अर्धशतक के बाद चली चहल की फिरकी, आरसीबी ने 10 रन से हैदराबाद को हराया

IPL 2020 : पादिक्कल और डी विलियर्स के अर्धशतक के बाद चली चहल की फिरकी, आरसीबी ने 10 रन से हैदराबाद को हराया

Written by: India TV Sports Desk
Published : September 22, 2020 9:55 IST
  • आईपीएल 2020 का तीसरा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया। इस मैच में हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।
    Image Source : IPLT20.com

    आईपीएल 2020 का तीसरा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया। इस मैच में हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।

  • आरसीबी के सलामी बल्लेबाज पादिक्कल (56) और एरॉन फिंच (29) ने धाकड़ शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 90  रन जोड़े। इसके बाद लगातार दो गेंदों पर यह दोनों बल्लेबाज आउट हो गए।
    Image Source : IPLT20.com

    आरसीबी के सलामी बल्लेबाज पादिक्कल (56) और एरॉन फिंच (29) ने धाकड़ शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 90  रन जोड़े। इसके बाद लगातार दो गेंदों पर यह दोनों बल्लेबाज आउट हो गए।

  • इसके बाद एबी डी विलियर्स ने आकर 30 गेंदों पर 51 रन की तूफानी पारी खेली जिसकी मदद से आरसीबी निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 163 रन बना सकी।
    Image Source : IPLT20.Com

    इसके बाद एबी डी विलियर्स ने आकर 30 गेंदों पर 51 रन की तूफानी पारी खेली जिसकी मदद से आरसीबी निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 163 रन बना सकी।

  • हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही, डेविड वॉर्नर 6 के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए। इसके बाद बेयरस्टो (61) और मनीष पांडे (34) ने पारी को संभाला।
    Image Source : IPLT20.com

    हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही, डेविड वॉर्नर 6 के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए। इसके बाद बेयरस्टो (61) और मनीष पांडे (34) ने पारी को संभाला।

  • चहल ने पहले मनीष को और उसके बाद बेयरस्टो और शंकर को एक ही ओवर में आउट कर मैच आरसीबी की ओर पलट दिया। अंत में आरसीबी ने यह मैच 10 रनों से अपने नाम किया।
 
    Image Source : IPLT20.com

    चहल ने पहले मनीष को और उसके बाद बेयरस्टो और शंकर को एक ही ओवर में आउट कर मैच आरसीबी की ओर पलट दिया। अंत में आरसीबी ने यह मैच 10 रनों से अपने नाम किया।