आईपीएल 2020 के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। मुकाबला शुरू होने से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने एक साथ खड़े होकर कोरोना वॉरियर्स को सलाम किया। रोहित शर्मा ने चौका लगाकार पारी का आगाज किया और वह आईपीएल 2020 में पहली बाउंड्री लगाने वाले खिलाड़ी बने। 5वें ओवर की चौथी गेंद पर पीयूष चावला ने रोहित शर्मा को 12 के निजी स्कोर पर आउट किया। चावला इस तरह आईपीएल 2020 में पहली विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। आतिशी शुरुआत के बावजूद सीएसके की टीम मुंबई को 162 के स्कोर पर रोकने में कामयाब रही। 163 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसके की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 6 के स्कोर पर उनके दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट गए थे। इसके बाद रायुडू (71) ने डु प्लेसिस (58*) के साथ पारी को संभाला और दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 115 रन की साझेदारी हुई। अंत में कुर्रन ने आकर 6 गेंदों पर 18 रन की तूफानी पारी खेली और चेन्नई यह मैच 5 विकेट से जीतने में सफल रहा।