Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. IPL 2018 को धमाकेदार बनाने के लिए रितिक, वरुण, तमन्ना ने प्रभु देवा के साथ ऐसे की रिहर्सल, देखें तस्वीरें

IPL 2018 को धमाकेदार बनाने के लिए रितिक, वरुण, तमन्ना ने प्रभु देवा के साथ ऐसे की रिहर्सल, देखें तस्वीरें

Written by: India TV Sports Desk
Published : April 06, 2018 22:25 IST
  • आईपीएल 2018 की ओपनिंग सेरेमनी में होने वाले फिनाले एक्ट में ऋतिक रोशन, वरुण धवन, तमन्ना भाटिया समेत कई बॉलीवुड स्टार्स परफॉर्म कर चार चांद लगाते हुए नजर आएंगे।
    Image Source : pti

    आईपीएल 2018 की ओपनिंग सेरेमनी में होने वाले फिनाले एक्ट में ऋतिक रोशन, वरुण धवन, तमन्ना भाटिया समेत कई बॉलीवुड स्टार्स परफॉर्म कर चार चांद लगाते हुए नजर आएंगे।

  • आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी में इस बार काफी कुछ खास होने वाला है और माना जा रहा है कि इस बार का उद्घाटन समारोह पिछली बार के मुकाबले सबसे अच्छा और शानदार होगा। आईपीएल उद्घाटन समारोह को दुनियाभर में देखा जाएगा और इसके बाद ही आईपीएल का पहला मैच खेले जाएगा।
    Image Source : pti

    आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी में इस बार काफी कुछ खास होने वाला है और माना जा रहा है कि इस बार का उद्घाटन समारोह पिछली बार के मुकाबले सबसे अच्छा और शानदार होगा। आईपीएल उद्घाटन समारोह को दुनियाभर में देखा जाएगा और इसके बाद ही आईपीएल का पहला मैच खेले जाएगा।

  • आईपीएल उद्घाटन समारोह में बॉलीवुड के कई दिग्गज परफॉर्म करते नजर आएंगे। इनमें ऋतिक रौशन, जैकलिन फर्नांडिस, वरुण धवन समेत कई बॉलीवुड सितारे अपना जलवा दिखाएंगे।
    Image Source : twitter

    आईपीएल उद्घाटन समारोह में बॉलीवुड के कई दिग्गज परफॉर्म करते नजर आएंगे। इनमें ऋतिक रौशन, जैकलिन फर्नांडिस, वरुण धवन समेत कई बॉलीवुड सितारे अपना जलवा दिखाएंगे।

  • जैकलीन फर्नांडीज ने बीते दिन से इस फिनाले एक्ट के लिए रिहर्सल शुरू कर दी है।  
    Image Source : twittter

    जैकलीन फर्नांडीज ने बीते दिन से इस फिनाले एक्ट के लिए रिहर्सल शुरू कर दी है।  

  • फिनाले एक्ट के लिए रिहर्सल करती हुईं तमन्ना भाटिया
    Image Source : twitter

    फिनाले एक्ट के लिए रिहर्सल करती हुईं तमन्ना भाटिया

  • इस बार के उद्घाटन समारोह में सिर्फ 2 टीमों के कप्तान मौजूद रहेंगे। ये वो कप्तान होंगे जिनका मैच समारोह के बाद खेला जाएगा। मतलब रोहित शर्मा और एम एस धोनी के अलावा कोई और कप्तान उद्घाटन समारोह का हिस्सा नहीं होगा।
    Image Source : twitter

    इस बार के उद्घाटन समारोह में सिर्फ 2 टीमों के कप्तान मौजूद रहेंगे। ये वो कप्तान होंगे जिनका मैच समारोह के बाद खेला जाएगा। मतलब रोहित शर्मा और एम एस धोनी के अलावा कोई और कप्तान उद्घाटन समारोह का हिस्सा नहीं होगा।