Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. IPL 2017: जानें क्या है इन टॉप 5 बल्लेबाजों की ख़ासियत

IPL 2017: जानें क्या है इन टॉप 5 बल्लेबाजों की ख़ासियत

India TV Sports Desk
Published : April 26, 2017 18:45 IST
  • क्रिकेट मूलत: बल्लेबाज़ों का खेल माना जाता है क्योंकि जब बल्लेबाज़ का बल्ला रन उगलना शुरु करता है, तो अच्छे-अच्छे गेंदबाज़ कुछ कर नही पाते लेकिन आजकल गेंदबाज़ भी बल्लेबाज़ों पर लग़ाम कसने के लिए नए-नए पेंतरे आज़मा रहे है, जैसे यॉर्कर या फिर स्लो बाउंसर या फिर स्पीड में चकमा। इन सब तरीकों से गेंदबाज़ बल्लेबाज़ पर लग़ाम कसने की कोशिश करते है लेकिन बावजूद इसके IPL 10 में बल्लेबाज़ों का ही बोलबाला रहता है क्योंकि दर्शक को रनों बौछार ही सराबोर करती है। आइए बताते है आपको IPL के इस सीज़न में कौन अब तक ये पाच बल्लेबाज़ क्यों हैं टॉप पर।
    क्रिकेट मूलत: बल्लेबाज़ों का खेल माना जाता है क्योंकि जब बल्लेबाज़ का बल्ला रन उगलना शुरु करता है, तो अच्छे-अच्छे गेंदबाज़ कुछ कर नही पाते लेकिन आजकल गेंदबाज़ भी बल्लेबाज़ों पर लग़ाम कसने के लिए नए-नए पेंतरे आज़मा रहे है, जैसे यॉर्कर या फिर स्लो बाउंसर या फिर स्पीड में चकमा। इन सब तरीकों से गेंदबाज़ बल्लेबाज़ पर लग़ाम कसने की कोशिश करते है लेकिन बावजूद इसके IPL 10 में बल्लेबाज़ों का ही बोलबाला रहता है क्योंकि दर्शक को रनों बौछार ही सराबोर करती है। आइए बताते है आपको IPL के इस सीज़न में कौन अब तक ये पाच बल्लेबाज़ क्यों हैं टॉप पर।
  • हाशिम अमला अपने अलग तरह के खेल के लिए जाने जाते है। जब उनका बल्ला रन उगलता है तो बड़े-बड़े बॉलर भी उनके सामने छोटे पड़ जाते है। ऐसा ही कुछ वो इस IPL 10 में कर रहे है। अमला अब तक इस IPL 10 में शानदार बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक 299 रन बना चुके है। अमला इस सीज़न में शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ हैं जिन्होंने मुबंई के ख़िलाफ़ धुंआधार बल्लेबाज़ी करते हुए 6 छक्के और 8 चौकों की मदद से 60 बॉल पर नाबाद 104 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 173.33 का है। अमला ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी के लिए नहीं जाने जाते लेकिन फ़ील्ड में गैप्स तलाशने में उनकी कमाल की महारत है और यही वजह है कि वह बतौर ओपनर पॉवर प्ले का बेहतरीन इस्तेमाल कर टीम के लिए ठोस बुनियाद रखते हैं। टीम को अमला पर अटूट भरोसा है और वो अपने इस भरोसे पर खरे उतरते है और तभी तो अमला सर्वाधिक रन बनाकर शीर्ष पर बने हुए है।
    हाशिम अमला अपने अलग तरह के खेल के लिए जाने जाते है। जब उनका बल्ला रन उगलता है तो बड़े-बड़े बॉलर भी उनके सामने छोटे पड़ जाते है। ऐसा ही कुछ वो इस IPL 10 में कर रहे है। अमला अब तक इस IPL 10 में शानदार बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक 299 रन बना चुके है। अमला इस सीज़न में शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ हैं जिन्होंने मुबंई के ख़िलाफ़ धुंआधार बल्लेबाज़ी करते हुए 6 छक्के और 8 चौकों की मदद से 60 बॉल पर नाबाद 104 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 173.33 का है। अमला ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी के लिए नहीं जाने जाते लेकिन फ़ील्ड में गैप्स तलाशने में उनकी कमाल की महारत है और यही वजह है कि वह बतौर ओपनर पॉवर प्ले का बेहतरीन इस्तेमाल कर टीम के लिए ठोस बुनियाद रखते हैं। टीम को अमला पर अटूट भरोसा है और वो अपने इस भरोसे पर खरे उतरते है और तभी तो अमला सर्वाधिक रन बनाकर शीर्ष पर बने हुए है।
  • दुनिया के महान बल्लेबाज़ों में डेविड वॉर्नर का शुमार होता है। वॉर्नर के हाथ में IPL में हैदराबाद की कमान है। बड़े-बड़े शॉट खेलना वार्नर की ख़ूबी भी है और ताक़त भी। टेस्ट मैच हो, वनडे हो या फिर टी20, वार्नर अगर क्रीज़ पर हैं तो रनों की झड़ी लगना स्वाभाविक है। वह इस IPL 10 में 282 रन बना चुके है। इसके साथ ही वॉर्नर तालिका में दूसरे स्थान पर काबिज है। उनका स्ट्राइक रेट 168.88 का है। वॉर्नर बड़े हिट लगाने में ज्यादा विश्वास रखते है। उन्हें सिंगल-डबल उतने पसंद नही जितने की बड़े हिट।
    दुनिया के महान बल्लेबाज़ों में डेविड वॉर्नर का शुमार होता है। वॉर्नर के हाथ में IPL में हैदराबाद की कमान है। बड़े-बड़े शॉट खेलना वार्नर की ख़ूबी भी है और ताक़त भी। टेस्ट मैच हो, वनडे हो या फिर टी20, वार्नर अगर क्रीज़ पर हैं तो रनों की झड़ी लगना स्वाभाविक है। वह इस IPL 10 में 282 रन बना चुके है। इसके साथ ही वॉर्नर तालिका में दूसरे स्थान पर काबिज है। उनका स्ट्राइक रेट 168.88 का है। वॉर्नर बड़े हिट लगाने में ज्यादा विश्वास रखते है। उन्हें सिंगल-डबल उतने पसंद नही जितने की बड़े हिट।
  • भारतीय क्रिकेट में अपनी धाक जमा चुके रैना अब इस IPL 10 में भी अपनी धाक जमा रहे है। कप्तान सुरेश रैना इस IPL 10 में 7 मैचों में 275 रन बनाकर तालिका में तीसरे स्थान पर बने हुए है। रैना ने इस IPL में 46 गेदों पर 4 छक्के और 9 चौकों की मदद से 84 रन भी बनाए है। बाएं हाथ के बल्लेबाज़ सुरेश रैना जहां क्रिकेटिंग शॉट खेलते हैं वहीं वक़्त पड़ने पर लंबे शॉट लगाने से भी नहीं चूकते। फ़ील्डर के सिर के ऊपर से शॉट लगाने में उन्हें अच्छी ख़ासी महारत हासिल है।
    भारतीय क्रिकेट में अपनी धाक जमा चुके रैना अब इस IPL 10 में भी अपनी धाक जमा रहे है। कप्तान सुरेश रैना इस IPL 10 में 7 मैचों में 275 रन बनाकर तालिका में तीसरे स्थान पर बने हुए है। रैना ने इस IPL में 46 गेदों पर 4 छक्के और 9 चौकों की मदद से 84 रन भी बनाए है। बाएं हाथ के बल्लेबाज़ सुरेश रैना जहां क्रिकेटिंग शॉट खेलते हैं वहीं वक़्त पड़ने पर लंबे शॉट लगाने से भी नहीं चूकते। फ़ील्डर के सिर के ऊपर से शॉट लगाने में उन्हें अच्छी ख़ासी महारत हासिल है।
  • नीतीश राणा ऐसा नाम जिसे अब तक कोई नहीं जानता था। लेकिन इस IPL में इन्हें अच्छे-अच्छे लोग पहचानने लगे है और कैसे न पहचाने क्योंकि नीतीश ने अपने बल्ले से बड़े-बड़े गेंदबाज़ों को भी सोचने पर मजबूर कर दिया है। 2015-16 रणजी ट्राफी से शुरुआत करने वाले नीतीश राणा अब IPL में अपना जलवा दिखा रहे है। उनकी सबसे बड़ी ख़ासियत ये है कि वह बॉल की मैरिट पर खेलते हैं यानी बॉलर चाहे जितना बड़ा हो अगर बॉल मारने लायक है तो वह ज़रा भी नहीं हिचकते। 16 छक्के और 14 चौकों की मदद से राणा ने 266 रन बनाए है, जिसमें 50 रन की तीन अर्धशतकियें पारिया भी शामिल है। इनका स्ट्राइक रेट 135.02 का है। राणा तालिका में चौथे स्थान पर बने हुए है।
    नीतीश राणा ऐसा नाम जिसे अब तक कोई नहीं जानता था। लेकिन इस IPL में इन्हें अच्छे-अच्छे लोग पहचानने लगे है और कैसे न पहचाने क्योंकि नीतीश ने अपने बल्ले से बड़े-बड़े गेंदबाज़ों को भी सोचने पर मजबूर कर दिया है। 2015-16 रणजी ट्राफी से शुरुआत करने वाले नीतीश राणा अब IPL में अपना जलवा दिखा रहे है। उनकी सबसे बड़ी ख़ासियत ये है कि वह बॉल की मैरिट पर खेलते हैं यानी बॉलर चाहे जितना बड़ा हो अगर बॉल मारने लायक है तो वह ज़रा भी नहीं हिचकते। 16 छक्के और 14 चौकों की मदद से राणा ने 266 रन बनाए है, जिसमें 50 रन की तीन अर्धशतकियें पारिया भी शामिल है। इनका स्ट्राइक रेट 135.02 का है। राणा तालिका में चौथे स्थान पर बने हुए है।
  • ब्रेंडन मैकुलम एक ऐसा बल्लेबाज जो क्रिकेट के हर फॉर्मेट में रन बनाना बखूबी जानता है। हार के मुंह से मैच को निकालकर जीत दिलाने वाला है ये बल्लेबाज। मौकुलम इस IPL 10 में 16 छक्के और 23 चौकों की मदद से 264 रन बनाकर तालिका में पांचवे स्थान पर है। मैकुलम का इस IPL में स्ट्राइक रेट 149.15 का है। मैकुलम से अच्छा शायद ही कोई जानता हो कि बड़े शॉट कैसे लगाए जाते है।
    ब्रेंडन मैकुलम एक ऐसा बल्लेबाज जो क्रिकेट के हर फॉर्मेट में रन बनाना बखूबी जानता है। हार के मुंह से मैच को निकालकर जीत दिलाने वाला है ये बल्लेबाज। मौकुलम इस IPL 10 में 16 छक्के और 23 चौकों की मदद से 264 रन बनाकर तालिका में पांचवे स्थान पर है। मैकुलम का इस IPL में स्ट्राइक रेट 149.15 का है। मैकुलम से अच्छा शायद ही कोई जानता हो कि बड़े शॉट कैसे लगाए जाते है।