Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. IPL: रन देने के मामले में ये हैं 10 कंजूस गेंदबाज़

IPL: रन देने के मामले में ये हैं 10 कंजूस गेंदबाज़

PTI
Published on: April 25, 2016 19:23 IST
  • IPL यानी टी20 यूं तो बल्लेबाज़ों का खेल होता है जो बॉलर की मैदान में चारों तरफ पिटाई लगाते हैं लेकिन अब बॉलर्स को भी इन पर लग़ाम कसना आ गया है।
    IPL यानी टी20 यूं तो बल्लेबाज़ों का खेल होता है जो बॉलर की मैदान में चारों तरफ पिटाई लगाते हैं लेकिन अब बॉलर्स को भी इन पर लग़ाम कसना आ गया है।
  • 30 साल के ऑस्ट्रेलिया के जॉन हेस्टिंग्स अब तक IPL में सबसे किफ़ायती बॉलर साबित हुए हैं। कोलकता नाइट राइडर्स के हेस्टिंग्स ने दो मैचों में 6.4 ओवर में 37 रन देकर दो विकेट लिए हैं और प्रति ओवर मात्र 5.55 रन दिए हैं। हेस्टिंग्स चेन्नई सुपर किंग्स और कोच्ची टस्कर केरला टीम में भी रह चुके हैं।
    30 साल के ऑस्ट्रेलिया के जॉन हेस्टिंग्स अब तक IPL में सबसे किफ़ायती बॉलर साबित हुए हैं। कोलकता नाइट राइडर्स के हेस्टिंग्स ने दो मैचों में 6.4 ओवर में 37 रन देकर दो विकेट लिए हैं और प्रति ओवर मात्र 5.55 रन दिए हैं। हेस्टिंग्स चेन्नई सुपर किंग्स और कोच्ची टस्कर केरला टीम में भी रह चुके हैं।
  • दूसरे नंबर पर आते हैं बांग्लादेश के मुस्ताफ़िर रहमान जिन्होंने 5 मैच में 20 ओवर किए हैं। सनराइज़र्स हैदराबाद के मुस्ताफ़िज़ुर रहमान ने 115 रन पर कुल 7 विकेट लिए हैं और प्रति ओवर 5.75 रन दिए हैं। मुस्ताफ़िजुर पहली बार IPL में खेल रहे हैं।
    दूसरे नंबर पर आते हैं बांग्लादेश के मुस्ताफ़िर रहमान जिन्होंने 5 मैच में 20 ओवर किए हैं। सनराइज़र्स हैदराबाद के मुस्ताफ़िज़ुर रहमान ने 115 रन पर कुल 7 विकेट लिए हैं और प्रति ओवर 5.75 रन दिए हैं। मुस्ताफ़िजुर पहली बार IPL में खेल रहे हैं।
  • डेहली डेयरडेविल्स के जयंत यादव अभी तक सिर्फ एक मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 4 ओवर में 23 रन देकर एक विकेट लिया है। उनका इकोनॉमी रेट 5.75 है। 22 साल के जयंत पहली बार IPL में खेल रहे हैं।
    डेहली डेयरडेविल्स के जयंत यादव अभी तक सिर्फ एक मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 4 ओवर में 23 रन देकर एक विकेट लिया है। उनका इकोनॉमी रेट 5.75 है। 22 साल के जयंत पहली बार IPL में खेल रहे हैं।
  • राइज़िंग पुणे सुपरजाइंट्स के रजत भाटिया ने 4 मैच में 14 ओवर करके 3 विकेट लिए हैं और 81 रन ख़र्च किए हैं। उन्होंने प्रति ओवर 5.78 रन दिए हैं। वह डेहली डेयरडेविल्स, राजस्थान रॉयल्स और कोलकता नाइट राइडर्स से भी खेल चुके हैं।
    राइज़िंग पुणे सुपरजाइंट्स के रजत भाटिया ने 4 मैच में 14 ओवर करके 3 विकेट लिए हैं और 81 रन ख़र्च किए हैं। उन्होंने प्रति ओवर 5.78 रन दिए हैं। वह डेहली डेयरडेविल्स, राजस्थान रॉयल्स और कोलकता नाइट राइडर्स से भी खेल चुके हैं।
  • साउथ अफ़्रीका के क्रिस मॉरिस डेहली डेयरडेविल्स के लिए खेलते हैं। उन्होंने 4 मैचों में 16 ओवर किए हैं और 96 रन देकर दो विकेट लिए हैं। 6.00 उनका इकोनॉमी रेट है। वह चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स से भी खेल चुके हैं।
    साउथ अफ़्रीका के क्रिस मॉरिस डेहली डेयरडेविल्स के लिए खेलते हैं। उन्होंने 4 मैचों में 16 ओवर किए हैं और 96 रन देकर दो विकेट लिए हैं। 6.00 उनका इकोनॉमी रेट है। वह चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स से भी खेल चुके हैं।
  • डेहली डेयरडेविल्स के अमित मिश्रा ने 4 मैच में 12 ओवर फेंके हैं और 7 विकेट के लिए 72 रन दिए हैं। 6.00 उनका इकोनॉमी रेट है। वह डेक्कन चार्जर्स और सनराइज़र्स हैदराबाद से भी खेल चुके हैं।
    डेहली डेयरडेविल्स के अमित मिश्रा ने 4 मैच में 12 ओवर फेंके हैं और 7 विकेट के लिए 72 रन दिए हैं। 6.00 उनका इकोनॉमी रेट है। वह डेक्कन चार्जर्स और सनराइज़र्स हैदराबाद से भी खेल चुके हैं।
  • मुंबई इंडियंस के क्रुणाल पंड्या ने 4 मैच में 12 ओवर किए हैं और 72 रन देकर तीन विकेट लिए हैं। 6.00 उनका इकोनॉमी रेट है।
    मुंबई इंडियंस के क्रुणाल पंड्या ने 4 मैच में 12 ओवर किए हैं और 72 रन देकर तीन विकेट लिए हैं। 6.00 उनका इकोनॉमी रेट है।
  • बांग्लादेश के शाकिब अल हसन कोलकता नाइट राइडर्स से जुड़े हुए हैं। उन्होंने 3 मैच में दस ओवर किए हैं और 60 रन देकर एक विकेट लिया है। 6.00 उनका इकोनॉमी रेट है।
    बांग्लादेश के शाकिब अल हसन कोलकता नाइट राइडर्स से जुड़े हुए हैं। उन्होंने 3 मैच में दस ओवर किए हैं और 60 रन देकर एक विकेट लिया है। 6.00 उनका इकोनॉमी रेट है।
  • मुंबई इंडियंस के श्रेयस गोपाल ने एक मैच में तीन ओवर में 18 रन दिए हैं और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला है। 6.00 उनका इकोनॉमी रेट है।
    मुंबई इंडियंस के श्रेयस गोपाल ने एक मैच में तीन ओवर में 18 रन दिए हैं और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला है। 6.00 उनका इकोनॉमी रेट है।
  • कोलकता नाइट राइडर्स के यूसुफ़ पठान ने 5 मैचों में सिर्फ एक ओवर किया है जिसमें 6 रन दिए और एक विकेट भी लिया। 6.00 उनका इकोनॉमी रेट है। वह राजस्थान रॉयल्स से भी खेल चुके हैं।
    कोलकता नाइट राइडर्स के यूसुफ़ पठान ने 5 मैचों में सिर्फ एक ओवर किया है जिसमें 6 रन दिए और एक विकेट भी लिया। 6.00 उनका इकोनॉमी रेट है। वह राजस्थान रॉयल्स से भी खेल चुके हैं।