क्रिकेट के मैदान पर अपने आप को फिट रखने के लिए खिलाड़ी अपनी आदतों को बदलते हैं। कुछ खिलाड़ी खाने-पीने पर ध्यान देते हैं तो कुछ अपनी फिटनेस पर काम करते हैं। लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने अपने नामों में बदलाव किया है। कुछ खिलाड़ी ऐसे है जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट शुरू होने से पहले अपने नाम बदला, वहीं कुछ खिलाड़ियों ने क्रिकेट करियर के दौरान अपने नाम में बदलाव किया। आइए जानते हैं इन खिलाड़ियों के बारे में-
Image Source : Getty Images
असगर अफगान
अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान असगर अफगान को पहले असगर स्टैनिकजई के नाम से जाना जाता था। अपने क्रिकेट करियर के दौरान 2018 में उन्होंने अपना नाम बदला। उन्होंने ऐसा सिर्फ अपने देश के लोगों को मिल रही राष्ट्रीय पहचान के समर्थन में किया है।
Image Source : Getty Images
मोहम्मद यूसुफ
पाकिस्तान के जाने माने क्रिकेटर मोहम्मद यूसुफ ने जब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना शुरू किया था तो उनको यूसुफ योहाना के नाम से जाना जाता था। वह ईसाई धर्म से थे। बाद में वह धर्म परिवर्तन कर मुस्लिम बन गए और उन्होंने अपना नाम मोहम्मद यूसुफ रख लिया।
Image Source : Getty Images
तिलकरत्ने दिलशान
श्रीलंका का इस पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज का पहले तुवन मोहम्मद दिलशान नाम हुआ करता था। दिलशान के पिता मुस्लमान थे और माता बौद्ध धर्म की थी। जब उनके माता-पिता अलग हुए तो दिलशान ने अपना नाम बदल लिया।