भारतीय महिला क्रिकेट में पिछले 10 सालों में काफी सुधार देखने को मिला है, जिसमें मिताली राज ने जहां अपना नाम दिग्गजों की लिस्ट में शुमार किया तो वहीं इसके बाद अब मौजूदा समय में स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर की गिनती भी बेहतरीन बल्लेबाजों में की जाती है, जिसके बाद हम आपको उन भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।
Image Source : Getty
टीम इंडिया के लिए वनडे क्रिकेट में अभी सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड मिताली राज के नाम पर है, जिन्होंने 232 मैचों में खेलते हुए 50.68 के औसत से 7805 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से 7 शतक और 64 अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली है, इसके अलावा मिताली 7 बार शून्य के स्कोर पर भी पवेलियन लौटी हैं।
Image Source : AP
भारतीय महिला टीम की मौजूदा धाकड़ ओपनिंग बल्लेबाज स्मृति मंधाना इस समय वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं, जिसमें उन्होंने अब तक 88 मैचों में 45 के औसत से 3690 रन बनाए हैं और इसमें 8 शतक और 27 अर्धशतकीय पारियां भी शामिल है।
Image Source : AP
हरमनप्रीत कौर अभी भारतीय महिला टीम की तरफ से वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर है, जिसमें उन्होंने अब तक 135 मैचों में 38 के औसत से 3648 रन बनाए हैं। इसमें 6 शतक और 19 अर्धशतकीय पारियां भी शामिल हैं।
Image Source : Getty
अंजुम चोपड़ा ने टीम इंडिया की तरफ से वनडे क्रिकेट में कुल 127 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 31.38 के औसत से जहां 2856 रन बनाए हैं, जिसमें 6 शतकीय और 19 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं। अंजुम अपने वनडे करियर के दौरान कुल 8 बार शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौटी हैं।