भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच 22 नवंबर को पर्थ के मैदान पर खेला जाएगा। भारतीय टीम में ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल को विकेटकीपर के तौर पर जगह मिली है। वहीं केएल राहुल भी विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। आइए जानते हैं, उन भारतीय विकेटकीपर्स के बारे में, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाए हैं।
Image Source : getty
महेंद्र सिंह धोनी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विकेटकीपर हैं। उन्होंने विकेटकीपर के तौर पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 टेस्ट मैचों में 990 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं।
Image Source : getty
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय विकेटकीपर्स में सैयद किरमानी दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने विकेटकीपर के तौर पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 टेस्ट मैचों में 756 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं।
Image Source : getty
ऋषभ पंत का बल्ला हमेशा से ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जमकर बोलता है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा टेस्ट मैच में 89 रनों की पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत दिलाई थी। उन्होंने विकेटकीपर के तौर पर अभी तक ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ 7 टेस्ट मैचों में 624 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं।
Image Source : ICC Twitter
फारुख इंजीनियर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विकेटकीपर के तौर पर 9 टेस्ट मैचों में 449 रन बनाए हैं, जिसमें दो अर्धशतक शामिल रहे हैं। इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर 89 रन रहा है।
Image Source : getty
नयन मोंगिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विकेटकीपर के तौर पर 6 टेस्ट मैचों में 348 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक लगाया है। जिसमें 152 रन उनका हाईएस्ट स्कोर है।