भारतीय टीम को साल 2025 में घर पर अपनी पहली सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ खेलनी है जो 5 मैचों की टी20 सीरीज है। इस सीरीज का आगाज 22 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में होने वाले मुकाबले के साथ होगा। अब तक टीम इंडिया का टी20 इंटरनेशनल में रिकॉर्ड इंग्लैंड के खिलाफ काफी बेहतर देखने को मिला है जिसे सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भी भारतीय टीम जारी रखने की कोशिश करेगी। हम आपको अब तक इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं।
Image Source : Getty
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भारतीय टीम की तरफ से अभी विराट कोहली के नाम पर है जिन्होंने 21 मुकाबलों में खेलते हुए 38.11 के औसत से कुल 648 रन बनाए हैं। कोहली इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में 5 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं तो वहीं उनका स्ट्राइक रेट 135 का रहा है। इसके अलावा उन्होंने 80 रनों की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली है।
Image Source : Getty
भारतीय टीम की तरफ से इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा का नाम है, जिन्होंने 16 मैचों की 15 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 35.92 के औसत से 467 रन बनाए हैं। रोहित के बल्ले से इंग्लैंड के खिलाफ इस फॉर्मेट में एक शतक और तीन अर्धशतकीय पारी देखने को मिली है। रोहित ने 139.82 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।
Image Source : Getty
टीम इंडिया के मौजूदा टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर काबिज हैं जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में 8 मैचों की 7 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 45.85 के औसत से 321 रन बनाए हैं। सूर्या के बल्ले से इंग्लैंड के खिलाफ एक शतकीय और एक अर्धशतकीय पारी देखने को मिली है तो वहीं उन्होंने ये रन 179.32 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं।
Image Source : Getty
हार्दिक पांड्या का बल्ला भी टी20 इंटरनेशनल में इंग्लैंड के खिलाफ जमकर बोलते हुए देखने को मिला है, जिसमें उन्होंने 15 मैचों की 13 पारियों में इंग्लैंड के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए जहां 30.20 के औसत से 302 रन बनाए हैं तो वहीं उनके बल्ले से 2 अर्धशतकीय पारी भी देखने को मिली है। इसके अलावा हार्दिक का इंग्लैंड के खिलाफ बल्ले से स्ट्राइक रेट 152.52 का देखने को मिला है।
Image Source : Getty
महेंद्र सिंह धोनी इस लिस्ट में 5वें नंबर पर मौजूद हैं। धोनी ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में कुल 14 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 12 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 49.33 के औसत से 296 रन बनाए जिसमें एक अर्धशतकीय पारी भी शामिल है। धोनी ने जहां इंग्लैंड के खिलाफ 133.93 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए तो वहीं उनके बल्ले से 25 चौके और 6 छक्के भी देखने को मिले हैं।