Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी

Abhishek Pandey Written By: Abhishek Pandey @anupandey29 Published on: November 04, 2024 20:43 IST
  • भारतीय टीम सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में 4 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलने साउथ अफ्रीका पहुंच चुकी है। दोनों टीमों के बीच इस फॉर्मेट में आखिरी बार मुकाबला इसी साल हुए टी20 वर्ल्ड कप में खेला गया था जिसके फाइनल मैच में भारतीय टीम ने रोमांचक जीत दर्ज की थी। वहीं आपको उन 5 भारतीय प्लेयर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।
    Image Source : AP
    भारतीय टीम सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में 4 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलने साउथ अफ्रीका पहुंच चुकी है। दोनों टीमों के बीच इस फॉर्मेट में आखिरी बार मुकाबला इसी साल हुए टी20 वर्ल्ड कप में खेला गया था जिसके फाइनल मैच में भारतीय टीम ने रोमांचक जीत दर्ज की थी। वहीं आपको उन 5 भारतीय प्लेयर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।
  • इस लिस्ट में पहले नंबर पर रोहित शर्मा का नाम है जिन्होंने इसी साल टी20 वर्ल्ड कप जीतने के साथ इस फॉर्मेट को इंटरनेशनल क्रिकेट में अलविदा कह दिया। रोहित ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में कुल 18 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 26.81 के औसत से 429 रन बनाए हैं, इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 2 अर्धशतकीय पारियां भी देखने को मिली हैं।
    Image Source : Getty
    इस लिस्ट में पहले नंबर पर रोहित शर्मा का नाम है जिन्होंने इसी साल टी20 वर्ल्ड कप जीतने के साथ इस फॉर्मेट को इंटरनेशनल क्रिकेट में अलविदा कह दिया। रोहित ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में कुल 18 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 26.81 के औसत से 429 रन बनाए हैं, इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 2 अर्धशतकीय पारियां भी देखने को मिली हैं।
  • विराट कोहली का बल्ला भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में खूब बोलते हुए देखने को मिला है, जिसमें उन्होंने अफ्रीकी टीम के खिलाफ कुल 14 मैचों में खेला है और इस दौरान उन्होंने 39.40 के औसत से कुल 394 रन बनाए हैं, वहीं उनके बल्ले से तीन अर्धशतकीय पारियां भी देखने को मिली हैं।
    Image Source : Getty
    विराट कोहली का बल्ला भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में खूब बोलते हुए देखने को मिला है, जिसमें उन्होंने अफ्रीकी टीम के खिलाफ कुल 14 मैचों में खेला है और इस दौरान उन्होंने 39.40 के औसत से कुल 394 रन बनाए हैं, वहीं उनके बल्ले से तीन अर्धशतकीय पारियां भी देखने को मिली हैं।
  • टीम इंडिया के लिए टी20 इंटरनेशनल में अभी कप्तानी की जिम्मेदारी संभालने वाले सूर्यकुमार यादव का भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस फॉर्मेट में रिकॉर्ड काफी शानदार देखने को मिलता है। सूर्या ने अब तक साउथ अफ्रीका के खिलाफ 7 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 57.66 के औसत से 346 रन बनाए हैं। सूर्या के बल्ले से अफ्रीकी टीम के खिलाफ एक शतक और चार अर्धशतकीय पारियां भी देखने को मिली हैं।
    Image Source : AP
    टीम इंडिया के लिए टी20 इंटरनेशनल में अभी कप्तानी की जिम्मेदारी संभालने वाले सूर्यकुमार यादव का भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस फॉर्मेट में रिकॉर्ड काफी शानदार देखने को मिलता है। सूर्या ने अब तक साउथ अफ्रीका के खिलाफ 7 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 57.66 के औसत से 346 रन बनाए हैं। सूर्या के बल्ले से अफ्रीकी टीम के खिलाफ एक शतक और चार अर्धशतकीय पारियां भी देखने को मिली हैं।
  • भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना इस लिस्ट में चौथे नंबर पर काबिज हैं। रैना ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 12 टी20 इंटरनेशनल मैचों में खेला है जिसमें 33.90 के औसत से 339 रन बनाए हैं। सुरेश रैना ने अफ्रीका के खिलाफ इस फॉर्मेट में एक शतकीय पारी भी खेली है।
    Image Source : Getty
    भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना इस लिस्ट में चौथे नंबर पर काबिज हैं। रैना ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 12 टी20 इंटरनेशनल मैचों में खेला है जिसमें 33.90 के औसत से 339 रन बनाए हैं। सुरेश रैना ने अफ्रीका के खिलाफ इस फॉर्मेट में एक शतकीय पारी भी खेली है।
  • टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन का रिकॉर्ड भी टी20 इंटरनेशनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ काफी बेहतरीन है। धवन ने अफ्रीका के खिलाफ कुल 7 मैचों में खेला है, जिसमें उन्होंने 33.28 के औसत से कुल 233 रन बनाए हैं। इस दौरान धवन एक अर्धशतकीय पारी भी खेलने में कामयाब हुए हैं।
    Image Source : Getty
    टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन का रिकॉर्ड भी टी20 इंटरनेशनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ काफी बेहतरीन है। धवन ने अफ्रीका के खिलाफ कुल 7 मैचों में खेला है, जिसमें उन्होंने 33.28 के औसत से कुल 233 रन बनाए हैं। इस दौरान धवन एक अर्धशतकीय पारी भी खेलने में कामयाब हुए हैं।