Thursday, March 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. दिनेश कार्तिक से लेकर मोहम्मद अजहरुद्दीन तक, टीम इंडिया के इन प्लेयर्स ने तलाक के बाद की दूसरी शादी

दिनेश कार्तिक से लेकर मोहम्मद अजहरुद्दीन तक, टीम इंडिया के इन प्लेयर्स ने तलाक के बाद की दूसरी शादी

Abhishek Pandey Written By: Abhishek Pandey @anupandey29 Updated on: March 20, 2025 18:47 IST
  • टीम इंडिया के खिलाड़ी खेल के साथ अपने निजी जीवन को लेकर भी काफी चर्चा में रहते हैं, जिसके चलते कई बार प्लेयर्स अपने खेल से इतर भी चर्चा का विषय बन जाते हैं। पिछले एक दशक में सोशल मीडिया के बढ़ते चलन के वजह से अब प्लेयर्स को अपने निजी जीवन की खबरें छुपाना भी काफी मुश्किल जरूर हो गया है। हाल में ही टीम इंडिया के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल का तलाक हुआ जिसको लेकर पिछले लगभग एक साल से लगातार चर्चा देखने को मिल रही थी। वहीं हम आपको ऐसे भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपनी पहली शादी से तलाक लेने के बाद दूसरी बार शादी के बंधन में बंधे।
    Image Source : Getty
    टीम इंडिया के खिलाड़ी खेल के साथ अपने निजी जीवन को लेकर भी काफी चर्चा में रहते हैं, जिसके चलते कई बार प्लेयर्स अपने खेल से इतर भी चर्चा का विषय बन जाते हैं। पिछले एक दशक में सोशल मीडिया के बढ़ते चलन के वजह से अब प्लेयर्स को अपने निजी जीवन की खबरें छुपाना भी काफी मुश्किल जरूर हो गया है। हाल में ही टीम इंडिया के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल का तलाक हुआ जिसको लेकर पिछले लगभग एक साल से लगातार चर्चा देखने को मिल रही थी। वहीं हम आपको ऐसे भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपनी पहली शादी से तलाक लेने के बाद दूसरी बार शादी के बंधन में बंधे।
  • दिनेश कार्तिक की गिनती भारतीय क्रिकेट के बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाजों में की जाती है, कार्तिक ने साल 2024 में हुए आईपीएल सीजन के खत्म होने के बाद अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था। वहीं उनके निजी जीवन को लेकर बात की जाए तो एक समय इसपर सबसे ज्यादा चर्चा देखने को मिली थी, जब उनकी पहली पत्नी निकिता वंजारा का अफेयर टीम इंडिया के ही पूर्व खिलाड़ी मुरली विजय के साथ चलने की खबर सामने आई थी, जिसके बाद कार्तिक ने अपनी पहली पत्नी को तलाक दे दिया था। वहीं कार्तिक ने साल 2015 में भारतीय स्क्वैश प्लेयर दीपिका पल्लीकल से शादी की थी, जिसमें दोनों के अब 2 जुड़वा बच्चे भी हैं।
    Image Source : Getty
    दिनेश कार्तिक की गिनती भारतीय क्रिकेट के बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाजों में की जाती है, कार्तिक ने साल 2024 में हुए आईपीएल सीजन के खत्म होने के बाद अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था। वहीं उनके निजी जीवन को लेकर बात की जाए तो एक समय इसपर सबसे ज्यादा चर्चा देखने को मिली थी, जब उनकी पहली पत्नी निकिता वंजारा का अफेयर टीम इंडिया के ही पूर्व खिलाड़ी मुरली विजय के साथ चलने की खबर सामने आई थी, जिसके बाद कार्तिक ने अपनी पहली पत्नी को तलाक दे दिया था। वहीं कार्तिक ने साल 2015 में भारतीय स्क्वैश प्लेयर दीपिका पल्लीकल से शादी की थी, जिसमें दोनों के अब 2 जुड़वा बच्चे भी हैं।
  • मोहम्मद अजहरुद्दीन भारतीय क्रिकेट के सबसे शानदार बल्लेबाजों में से एक थे। अजहरुद्दीन अपने खेल के साथ मैदान के बाहर निजी जीवन को लेकर भी काफी चर्चा में रहे हैं। उन्होंने 2 शादियां की जिसमें अजहरुद्दीन की पहली पत्नी का नाम नौरीन था जिससे उन्होंने तलाक लेने के बाद साल 1996 में बॉलीवुड एक्ट्रेस संगीता बिजलानी से शादी की थी। वहीं ये शादी 14 साल तक चली जिसमें दोनों ने अपनी सहमति के बाद तलाक ले लिया था।
    Image Source : Getty
    मोहम्मद अजहरुद्दीन भारतीय क्रिकेट के सबसे शानदार बल्लेबाजों में से एक थे। अजहरुद्दीन अपने खेल के साथ मैदान के बाहर निजी जीवन को लेकर भी काफी चर्चा में रहे हैं। उन्होंने 2 शादियां की जिसमें अजहरुद्दीन की पहली पत्नी का नाम नौरीन था जिससे उन्होंने तलाक लेने के बाद साल 1996 में बॉलीवुड एक्ट्रेस संगीता बिजलानी से शादी की थी। वहीं ये शादी 14 साल तक चली जिसमें दोनों ने अपनी सहमति के बाद तलाक ले लिया था।
  • भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ की गिनती बेहतरीन बॉलर्स में की जाती थी। श्रीनाथ ने अपनी बॉलिंग के दम पर कई मुकाबलों में टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की है। वहीं उनके निजी जीवन को लेकर बात की जाए तो उन्होंने साल 1999 में ज्योत्सना से शादी की थी और फिर दोनों ने आपसी सहमति से साल 2007 में तलाक ले लिया था। इसके बाद श्रीनाथ ने साल 2008 में माधवी पत्रावली से शादी की जो पेशे से एक जर्नलिस्ट हैं।
    Image Source : Getty
    भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ की गिनती बेहतरीन बॉलर्स में की जाती थी। श्रीनाथ ने अपनी बॉलिंग के दम पर कई मुकाबलों में टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की है। वहीं उनके निजी जीवन को लेकर बात की जाए तो उन्होंने साल 1999 में ज्योत्सना से शादी की थी और फिर दोनों ने आपसी सहमति से साल 2007 में तलाक ले लिया था। इसके बाद श्रीनाथ ने साल 2008 में माधवी पत्रावली से शादी की जो पेशे से एक जर्नलिस्ट हैं।
  • विनोद कांबली के क्रिकेट करियर में जहां काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला तो वहीं उनकी पर्सनल लाइफ भी कुछ इसी तरह की देखने को मिली है। कांबली की पहली शादी एक होटल की रिसेप्शनिस्ट रहीं नोएला लुईस से हुई थी, लेकिन ये शादी अधिक दिनों तक नहीं टिक सकी और दोनों ने तलाक लेने का फैसला लिया। वहीं इसके बाद कांबली ने साल 2006 में मॉडल एंड्रिया हेविट से दूसरी शादी की थी। ये शादी भी एक समय लगभग टूटने की कगार पर थी लेकिन बाद में एंड्रिया हेविट ने अपने तलाक लेने के फैसले से यूटर्न ले लिया था।
    Image Source : PTI
    विनोद कांबली के क्रिकेट करियर में जहां काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला तो वहीं उनकी पर्सनल लाइफ भी कुछ इसी तरह की देखने को मिली है। कांबली की पहली शादी एक होटल की रिसेप्शनिस्ट रहीं नोएला लुईस से हुई थी, लेकिन ये शादी अधिक दिनों तक नहीं टिक सकी और दोनों ने तलाक लेने का फैसला लिया। वहीं इसके बाद कांबली ने साल 2006 में मॉडल एंड्रिया हेविट से दूसरी शादी की थी। ये शादी भी एक समय लगभग टूटने की कगार पर थी लेकिन बाद में एंड्रिया हेविट ने अपने तलाक लेने के फैसले से यूटर्न ले लिया था।
  • भारत के पूर्व खिलाड़ी अरुण लाल ने 66 साल की उम्र में दूसरी शादी की जिसमें उनकी दूसरी पत्नी बुलबुल साहा उनसे उम्र में करीब 28 साल छोटी हैं। अरुण लाल की पहली पत्नी रीना की तबियत काफी खराब रहने की वजह से दोनों ने आपसी सहमति से एक-दूसरे को तलाक देने का फैसला लिया था, जिसके बाद अरुण लाल ने साल 2022 में स्कूल टीचर बुलबुल साहा से शादी की।
    Image Source : Twitter
    भारत के पूर्व खिलाड़ी अरुण लाल ने 66 साल की उम्र में दूसरी शादी की जिसमें उनकी दूसरी पत्नी बुलबुल साहा उनसे उम्र में करीब 28 साल छोटी हैं। अरुण लाल की पहली पत्नी रीना की तबियत काफी खराब रहने की वजह से दोनों ने आपसी सहमति से एक-दूसरे को तलाक देने का फैसला लिया था, जिसके बाद अरुण लाल ने साल 2022 में स्कूल टीचर बुलबुल साहा से शादी की।