Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज

भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज

Abhishek Pandey Written By: Abhishek Pandey @anupandey29 Published on: November 30, 2024 21:49 IST
  • भारतीय क्रिकेट टीम ने जब भी घर से बाहर टेस्ट मैच या सीरीज में जीत हासिल की है तो उसमें गेंदबाजों की भूमिका सबसे ज्यादा अहम रही है, जिसमें SENA देशों में मिली जीत में तो गेंदबाज ही जीत में मुख्य भूमिका निभाते हुए दिखाई दिए हैं। ऐसे में हम आपको ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टेस्ट मैचों में अब तक भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं।
    Image Source : Getty
    भारतीय क्रिकेट टीम ने जब भी घर से बाहर टेस्ट मैच या सीरीज में जीत हासिल की है तो उसमें गेंदबाजों की भूमिका सबसे ज्यादा अहम रही है, जिसमें SENA देशों में मिली जीत में तो गेंदबाज ही जीत में मुख्य भूमिका निभाते हुए दिखाई दिए हैं। ऐसे में हम आपको ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टेस्ट मैचों में अब तक भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं।
  • टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव की गिनती वर्ल्ड क्रिकेट के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में की जाती हैं, जिनकी स्विंग करती हुई गेंदों का सामना करना किसी भी बल्लेबाज के लिए कभी आसान काम नहीं रहा है। कपिल देव ने अपने करियर में कुल 11 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 21 पारियों में 24.58 के औसत से 51 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान वह 5 बार एक पारी में पांच विकेट हॉल लेने में कामयाब रहे हैं।
    Image Source : ICC/X
    टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव की गिनती वर्ल्ड क्रिकेट के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में की जाती हैं, जिनकी स्विंग करती हुई गेंदों का सामना करना किसी भी बल्लेबाज के लिए कभी आसान काम नहीं रहा है। कपिल देव ने अपने करियर में कुल 11 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 21 पारियों में 24.58 के औसत से 51 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान वह 5 बार एक पारी में पांच विकेट हॉल लेने में कामयाब रहे हैं।
  • अनिल कुंबले का भी टेस्ट क्रिकेट में गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया में उन्होंने अपने करियर में कुल 10 टेस्ट मैच खेले हैं और 11 पारियों में 37.73 के औसत से उन्होंने 49 विकेट हासिल किए हैं, जिसमें से चार बार जहां उन्होंने एक पारी में 5 विकेट हॉल लिया है तो वहीं एक मैच में कुल 10 विकेट भी लेने में कामयाब रहे।
    Image Source : Getty
    अनिल कुंबले का भी टेस्ट क्रिकेट में गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया में उन्होंने अपने करियर में कुल 10 टेस्ट मैच खेले हैं और 11 पारियों में 37.73 के औसत से उन्होंने 49 विकेट हासिल किए हैं, जिसमें से चार बार जहां उन्होंने एक पारी में 5 विकेट हॉल लिया है तो वहीं एक मैच में कुल 10 विकेट भी लेने में कामयाब रहे।
  • जसप्रीत बुमराह की गिनती मौजूदा समय के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में की जाती है, जिसमें उनका सामना करने से पहले बल्लेबाजों के अंदर खौफ देखने को मिलता है। बुमराह ने अब तक सिर्फ 8 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से उन्होंने 16 पारियों में गेंदबाजी करने के साथ 18.80 के औसत से 40 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान बुमराह ने 2 बार ऑस्ट्रेलिया में पांच विकेट हॉल भी एक पारी में हासिल किया है।
    Image Source : Getty
    जसप्रीत बुमराह की गिनती मौजूदा समय के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में की जाती है, जिसमें उनका सामना करने से पहले बल्लेबाजों के अंदर खौफ देखने को मिलता है। बुमराह ने अब तक सिर्फ 8 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से उन्होंने 16 पारियों में गेंदबाजी करने के साथ 18.80 के औसत से 40 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान बुमराह ने 2 बार ऑस्ट्रेलिया में पांच विकेट हॉल भी एक पारी में हासिल किया है।
  • रविचंद्रन अश्विन को भले ही विदेशी सरजमीं पर लगातार टेस्ट क्रिकेट में खेलने का मौका नहीं मिला है, लेकिन जब भी वह प्लेइंग 11 का हिस्सा रहे उन्होंने अपनी गेंदबाजी से अहम भूमिका जरूर निभाई है। अश्विन ने अब तक ऑस्ट्रेलिया में 10 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 18 पारियों 42.15 के औसत से 39 विकेट हासिल किए हैं।
    Image Source : Getty
    रविचंद्रन अश्विन को भले ही विदेशी सरजमीं पर लगातार टेस्ट क्रिकेट में खेलने का मौका नहीं मिला है, लेकिन जब भी वह प्लेइंग 11 का हिस्सा रहे उन्होंने अपनी गेंदबाजी से अहम भूमिका जरूर निभाई है। अश्विन ने अब तक ऑस्ट्रेलिया में 10 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 18 पारियों 42.15 के औसत से 39 विकेट हासिल किए हैं।
  • वर्ल्ड क्रिकेट के महान स्पिन गेंदबाजों में शुमार किए जाने वाले बिशन सिंह बेदी का कमाल ऑस्ट्रेलिया में भी फैंस को देखने को मिला है। बेदी ने ऑस्ट्रेलिया में सिर्फ 7 टेस्ट मैचों में खेलते हुए 14 पारियों में 27.51 के औसत से 35 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान वह तीन बार एक पारी में 5 विकेट हॉल लेने में कामयाब रहे हैं।
    Image Source : ICC/X
    वर्ल्ड क्रिकेट के महान स्पिन गेंदबाजों में शुमार किए जाने वाले बिशन सिंह बेदी का कमाल ऑस्ट्रेलिया में भी फैंस को देखने को मिला है। बेदी ने ऑस्ट्रेलिया में सिर्फ 7 टेस्ट मैचों में खेलते हुए 14 पारियों में 27.51 के औसत से 35 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान वह तीन बार एक पारी में 5 विकेट हॉल लेने में कामयाब रहे हैं।