Tuesday, January 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. भारत के लिए एक साल में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ी

भारत के लिए एक साल में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ी

Abhishek Pandey Written By: Abhishek Pandey @anupandey29 Published on: November 29, 2024 19:42 IST
  • टेस्ट क्रिकेट में किसी भी खिलाड़ी के लिए पूरे एक साल निरंतर अपने फॉर्म को बेहतर रखते हुए लगातार रन बनाना बिल्कुल भी आसान काम नहीं होता है, क्योंकि उसे अलग-अलग परिस्थितियों के अनुसार खुद को ढालना होता है और ऐसे में उसके सामने कई नई चुनौतियां भी आती हैं। हालांकि इसके बावजूद कुछ ऐसे खिलाड़ी भी होते हैं जो अपने बल्ले के दम पर पूरे साल बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं। हम आपको ऐसे भारतीय प्लेयर्स के बारे में बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में एक साल में सबसे अधिक रन बनाए हैं।
    Image Source : Getty
    टेस्ट क्रिकेट में किसी भी खिलाड़ी के लिए पूरे एक साल निरंतर अपने फॉर्म को बेहतर रखते हुए लगातार रन बनाना बिल्कुल भी आसान काम नहीं होता है, क्योंकि उसे अलग-अलग परिस्थितियों के अनुसार खुद को ढालना होता है और ऐसे में उसके सामने कई नई चुनौतियां भी आती हैं। हालांकि इसके बावजूद कुछ ऐसे खिलाड़ी भी होते हैं जो अपने बल्ले के दम पर पूरे साल बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं। हम आपको ऐसे भारतीय प्लेयर्स के बारे में बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में एक साल में सबसे अधिक रन बनाए हैं।
  • इस लिस्ट में पहले नंबर पर सर्वकालिक महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का आता है, जिन्होंने साल 2010 में कुल 14 टेस्ट मैच खेले थे, जिसमें से 23 पारियों में वह 78.10 के बेहतरीन औसत के साथ कुल 1562 रन बनाने में कामयाब हुए थे। सचिन के बल्ले से इस साल जहां 7 शतकीय पारियां देखने को मिली थी तो वहीं वह 5 अर्धशतक भी लगाने में कामयाब हुए थे।
    Image Source : Getty
    इस लिस्ट में पहले नंबर पर सर्वकालिक महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का आता है, जिन्होंने साल 2010 में कुल 14 टेस्ट मैच खेले थे, जिसमें से 23 पारियों में वह 78.10 के बेहतरीन औसत के साथ कुल 1562 रन बनाने में कामयाब हुए थे। सचिन के बल्ले से इस साल जहां 7 शतकीय पारियां देखने को मिली थी तो वहीं वह 5 अर्धशतक भी लगाने में कामयाब हुए थे।
  • क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में एक अंदाज में बल्लेबाजी करने वाले टीम इंडिया विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का खौफ हमेशा विपक्षी गेंदबाजों पर दिखाई दिया है। सहवाग ने साल 2008 में टेस्ट क्रिकेट में कुल 14 मुकाबले खेले जिसमें से उन्होंने 27 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 56.23 के बेहतरीन औसत के साथ कुल 1462 रन बनाए थे। इसमें 3 शतकीय और 6 अर्धशतकीय पारियां शामिल थी।
    Image Source : Getty
    क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में एक अंदाज में बल्लेबाजी करने वाले टीम इंडिया विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का खौफ हमेशा विपक्षी गेंदबाजों पर दिखाई दिया है। सहवाग ने साल 2008 में टेस्ट क्रिकेट में कुल 14 मुकाबले खेले जिसमें से उन्होंने 27 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 56.23 के बेहतरीन औसत के साथ कुल 1462 रन बनाए थे। इसमें 3 शतकीय और 6 अर्धशतकीय पारियां शामिल थी।
  • वीरेंद्र सहवाग का बल्ला साल 2010 में भी टेस्ट क्रिकेट में जमकर बोलता हुआ दिखाई दिया था, जिसमें उन्होंने इस साल 14 मैचों की 25 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 61.82 के औसत से कुल 1422 रन बनाए थे। सहवाग ने इस दौरान 5 शतकीय और 8 अर्धशतकीय पारी भी खेली थी।
    Image Source : Getty
    वीरेंद्र सहवाग का बल्ला साल 2010 में भी टेस्ट क्रिकेट में जमकर बोलता हुआ दिखाई दिया था, जिसमें उन्होंने इस साल 14 मैचों की 25 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 61.82 के औसत से कुल 1422 रन बनाए थे। सहवाग ने इस दौरान 5 शतकीय और 8 अर्धशतकीय पारी भी खेली थी।
  • वर्ल्ड क्रिकेट के महान प्लेयर्स में से एक टीम इंडिया के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज सुनील गावस्कर का टेस्ट में बेहतरीन रिकॉर्ड देखने को मिलता है। सुनील गावस्कर ने साल 1979 में 17 टेस्ट मैचों की 26 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए कुल 1407 रन बनाए थे, जिसमें 4 शतकीय और 8 अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली थी।
    Image Source : Getty
    वर्ल्ड क्रिकेट के महान प्लेयर्स में से एक टीम इंडिया के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज सुनील गावस्कर का टेस्ट में बेहतरीन रिकॉर्ड देखने को मिलता है। सुनील गावस्कर ने साल 1979 में 17 टेस्ट मैचों की 26 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए कुल 1407 रन बनाए थे, जिसमें 4 शतकीय और 8 अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली थी।
  • सचिन तेंदुलकर ने साल 2002 में टेस्ट क्रिकेट में बल्ले से काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया था, जिसमें उन्होंने 16 मैचों की 26 पारियों में 55.68 के औसत से 4 शतकीय और 8 अर्धशतकीय पारियां खेलने के साथ कुल 1392 रन बनाए थे।
    Image Source : Getty
    सचिन तेंदुलकर ने साल 2002 में टेस्ट क्रिकेट में बल्ले से काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया था, जिसमें उन्होंने 16 मैचों की 26 पारियों में 55.68 के औसत से 4 शतकीय और 8 अर्धशतकीय पारियां खेलने के साथ कुल 1392 रन बनाए थे।