Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. भारत के लिए SENA देशों में टेस्ट जीत में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

भारत के लिए SENA देशों में टेस्ट जीत में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

Abhishek Pandey Written By: Abhishek Pandey @anupandey29 Published on: November 28, 2024 21:33 IST
  • भारतीय टीम को एशिया के बाहर टेस्ट मैचों में जीत हासिल करने में काफी कड़ी मेहनत करनी पड़ती है और इसकी सबसे बड़ी वजह वहां के हालात हैं। हालांकि पिछले 10 से 15 सालों में टीम इंडिया का टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड में रिकॉर्ड देखा जाए तो वो काफी बेहतर देखने को मिला है और इसकी सबसे बड़ी वजह बल्लेबाजों का बेहतर प्रदर्शन करना भी है। ऐसे में हम आपको SENA देशों में मिली भारतीय टीम को टेस्ट जीत में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर्स के बारे में बताने जा रहे हैं।
    Image Source : Getty
    भारतीय टीम को एशिया के बाहर टेस्ट मैचों में जीत हासिल करने में काफी कड़ी मेहनत करनी पड़ती है और इसकी सबसे बड़ी वजह वहां के हालात हैं। हालांकि पिछले 10 से 15 सालों में टीम इंडिया का टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड में रिकॉर्ड देखा जाए तो वो काफी बेहतर देखने को मिला है और इसकी सबसे बड़ी वजह बल्लेबाजों का बेहतर प्रदर्शन करना भी है। ऐसे में हम आपको SENA देशों में मिली भारतीय टीम को टेस्ट जीत में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर्स के बारे में बताने जा रहे हैं।
  • भारत के लिए अब तक SENA देशों में मिली टेस्ट जीत में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली का नाम सबसे पहले आता है। कोहली ने अब तक 10 टेस्ट मैचों की 20 पारियों में खेलते हुए 42.68 के औसत से 811 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतकीय और चार अर्धशतकीय पारियां भी देखने को मिली हैं।
    Image Source : Getty
    भारत के लिए अब तक SENA देशों में मिली टेस्ट जीत में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली का नाम सबसे पहले आता है। कोहली ने अब तक 10 टेस्ट मैचों की 20 पारियों में खेलते हुए 42.68 के औसत से 811 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतकीय और चार अर्धशतकीय पारियां भी देखने को मिली हैं।
  • इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर अभी टीम इंडिया से बाहर चल रहे बेहतरीन बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का नाम आता है, जिन्होंने 11 टेस्ट मैचों की 22 पारियों में 35.13 के औसत से जहां 773 रन बनाए हैं, तो वहीं उनके बल्ले से 2 शतकीय और 5 अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली हैं।
    Image Source : Getty
    इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर अभी टीम इंडिया से बाहर चल रहे बेहतरीन बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का नाम आता है, जिन्होंने 11 टेस्ट मैचों की 22 पारियों में 35.13 के औसत से जहां 773 रन बनाए हैं, तो वहीं उनके बल्ले से 2 शतकीय और 5 अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली हैं।
  • अजिंक्य रहाणे का भी SENA देशों में खेले गए टेस्ट मैचों में बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है। रहाणे ने जीते हुए मुकाबलों में 10 टेस्ट मैचों की 22 पारियों में 38.78 के औसत से 737 रन बनाए हैं। इस दौरान रहाणे जहां 2 शतकीय पारियां खेलने में कामयाब हुए तो वहीं उनके बल्ले से तीन अर्धशतकीय पारियां भी देखने को मिली हैं।
    Image Source : Getty
    अजिंक्य रहाणे का भी SENA देशों में खेले गए टेस्ट मैचों में बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है। रहाणे ने जीते हुए मुकाबलों में 10 टेस्ट मैचों की 22 पारियों में 38.78 के औसत से 737 रन बनाए हैं। इस दौरान रहाणे जहां 2 शतकीय पारियां खेलने में कामयाब हुए तो वहीं उनके बल्ले से तीन अर्धशतकीय पारियां भी देखने को मिली हैं।
  • टीम इंडिया के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ का घर से बाहर टेस्ट क्रिकेट में बल्ले से काफी बेहतरीन रिकॉर्ड देखने को मिलता है। द्रविड़ ने SENA देशों में जीते हुए मैचों में से 7 में खेलते हुए 13 पारियों में 73.10 के औसत से 731 रन बनाए हैं। द्रविड़ के बल्ले से इस दौरान 2 शतकीय और तीन अर्धशतकीय पारियां भी देखने को मिली हैं।
    Image Source : Getty
    टीम इंडिया के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ का घर से बाहर टेस्ट क्रिकेट में बल्ले से काफी बेहतरीन रिकॉर्ड देखने को मिलता है। द्रविड़ ने SENA देशों में जीते हुए मैचों में से 7 में खेलते हुए 13 पारियों में 73.10 के औसत से 731 रन बनाए हैं। द्रविड़ के बल्ले से इस दौरान 2 शतकीय और तीन अर्धशतकीय पारियां भी देखने को मिली हैं।
  • सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं, जिसमें उनका भी टेस्ट में SENA देशों में मिली जीत में बल्ले से अहम योगदान देखने को मिलता है। सचिन ने जीते हुए मैचों में से 7 में खेलते हुए 12 पारियों में 53.66 के औसत से 644 रन बनाए हैं। इसमें 2 शतकीय और 2 अर्धशतकीय पारियां भी शामिल हैं।
    Image Source : Getty
    सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं, जिसमें उनका भी टेस्ट में SENA देशों में मिली जीत में बल्ले से अहम योगदान देखने को मिलता है। सचिन ने जीते हुए मैचों में से 7 में खेलते हुए 12 पारियों में 53.66 के औसत से 644 रन बनाए हैं। इसमें 2 शतकीय और 2 अर्धशतकीय पारियां भी शामिल हैं।