Monday, November 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. भारत को 2024 में सिर्फ इन 2 टीमों के खिलाफ T20 इंटरनेशनल में मिली हार, गंवाए बस दो मुकाबले

भारत को 2024 में सिर्फ इन 2 टीमों के खिलाफ T20 इंटरनेशनल में मिली हार, गंवाए बस दो मुकाबले

Govind Singh Written By: Govind Singh @GovindS48617417 Updated on: November 18, 2024 1:47 IST
  • भारतीय टीम ने हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज 3-1 से अपने नाम की है। इससे पहले टीम इंडिया ने श्रीलंका और जिम्बाब्वे को टी20 सीरीज में पटखनी दी थी। साल 2024 में ही भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी अपने नाम की। इस साल टीम इंडिया ने सिर्फ दो ही T20I मुकाबले हारे हैं।
    Image Source : ap
    भारतीय टीम ने हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज 3-1 से अपने नाम की है। इससे पहले टीम इंडिया ने श्रीलंका और जिम्बाब्वे को टी20 सीरीज में पटखनी दी थी। साल 2024 में ही भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी अपने नाम की। इस साल टीम इंडिया ने सिर्फ दो ही T20I मुकाबले हारे हैं।
  • साल 2024 में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया ने बहुत ही दमदार प्रदर्शन किया। टीम ने विश्व विजेता बनने सहित कुल 26 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले, जिसमें से 22 में जीत हासिल की और सिर्फ दो मैचों में ही हार का सामना करना पड़ा। वहीं दो मैच टाई रहे हैं।
    Image Source : pti
    साल 2024 में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया ने बहुत ही दमदार प्रदर्शन किया। टीम ने विश्व विजेता बनने सहित कुल 26 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले, जिसमें से 22 में जीत हासिल की और सिर्फ दो मैचों में ही हार का सामना करना पड़ा। वहीं दो मैच टाई रहे हैं।
  • साल 2024 के जुलाई महीने में भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे का दौरा किया था। तब टीम इंडिया ने वहां पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली थी और भारत की कमान शुभमन गिल के हाथों में थी। लेकिन टीम इंडिया को सीरीज के पहले मुकाबले में ही 13 रनों से हार मिली थी।
    Image Source : ap
    साल 2024 के जुलाई महीने में भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे का दौरा किया था। तब टीम इंडिया ने वहां पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली थी और भारत की कमान शुभमन गिल के हाथों में थी। लेकिन टीम इंडिया को सीरीज के पहले मुकाबले में ही 13 रनों से हार मिली थी।
  • इसके बाद टीम इंडिया को साल 2024 में टी20 इंटरनेशनल में दूसरी हार साउथ अफ्रीका के खिलाफ झेलनी पड़ी। जब भारतीय टीम अफ्रीका दौरे पर चार टी20 मैचों की सीरीज खेलने गई। तब दूसरे टी20 मैच में अफ्रीका ने भारत को 3 विकेट से हरा दिया और तब टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में थी।
    Image Source : ap
    इसके बाद टीम इंडिया को साल 2024 में टी20 इंटरनेशनल में दूसरी हार साउथ अफ्रीका के खिलाफ झेलनी पड़ी। जब भारतीय टीम अफ्रीका दौरे पर चार टी20 मैचों की सीरीज खेलने गई। तब दूसरे टी20 मैच में अफ्रीका ने भारत को 3 विकेट से हरा दिया और तब टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में थी।
  • भारतीय टीम साल 2024 में सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच जीतने वाली टीम है। भारत ने साल 2024 में कुल 22 T20I मुकाबले जीते हैं और दूसरे नंबर पर जापान की टीम है, जिसने 18 T20I मैच जीते हैं। 16 T20I मुकाबले जीतने के साथ ऑस्ट्रेलिया तीसरे नंबर पर है।
    Image Source : pti
    भारतीय टीम साल 2024 में सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच जीतने वाली टीम है। भारत ने साल 2024 में कुल 22 T20I मुकाबले जीते हैं और दूसरे नंबर पर जापान की टीम है, जिसने 18 T20I मैच जीते हैं। 16 T20I मुकाबले जीतने के साथ ऑस्ट्रेलिया तीसरे नंबर पर है।
  • भारतीय टीम के प्लेयर्स ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया। टीम के लिए संजू सैमसन ने पहले और चौथे टी20 मैच में शतक लगाए। वह टी20 इंटरनेशनल में एक ही टीम के खिलाफ दो शतक लगाने वाले पहले भारतीय प्लेयर बने। उनके अलावा तिलक वर्मा ने भी लाइमलाइट लूटी और दो शतक जड़े। उन्होंने सीरीज में कुल 280 रन बनाए। बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड मिला। दूसरी तरफ वरुण चक्रवर्ती ने सबसे ज्यादा 12 विकेट हासिल किए।
    Image Source : pti
    भारतीय टीम के प्लेयर्स ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया। टीम के लिए संजू सैमसन ने पहले और चौथे टी20 मैच में शतक लगाए। वह टी20 इंटरनेशनल में एक ही टीम के खिलाफ दो शतक लगाने वाले पहले भारतीय प्लेयर बने। उनके अलावा तिलक वर्मा ने भी लाइमलाइट लूटी और दो शतक जड़े। उन्होंने सीरीज में कुल 280 रन बनाए। बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड मिला। दूसरी तरफ वरुण चक्रवर्ती ने सबसे ज्यादा 12 विकेट हासिल किए।