Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत ने इन टीमों के खिलाफ हारे सबसे ज्यादा मैच, जानें टॉप-5 की लिस्ट

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत ने इन टीमों के खिलाफ हारे सबसे ज्यादा मैच, जानें टॉप-5 की लिस्ट

Govind Singh Written By: Govind Singh @GovindS48617417 Updated on: October 26, 2024 10:37 IST
  • टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारतीय टीम पांचवीं सबसे ज्यादा मुकाबले हारने वाली टीम है। भारत ने अभी तक कुल 179 टेस्ट मुकाबले हारे हैं। आइए जानते हैं। भारत ने किन पांच टीमों के खिलाफ सबसे ज्यादा मैच हारे हैं।
    Image Source : getty
    टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारतीय टीम पांचवीं सबसे ज्यादा मुकाबले हारने वाली टीम है। भारत ने अभी तक कुल 179 टेस्ट मुकाबले हारे हैं। आइए जानते हैं। भारत ने किन पांच टीमों के खिलाफ सबसे ज्यादा मैच हारे हैं।
  • भारतीय टीम ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा मुकाबले इंग्लैंड के खिलाफ हारे हैं। अंग्रेजों की टीम के खिलाफ भारत ने कुल 136 मैच खेले हैं, जिसमें से 51 हारे हैं।
    Image Source : getty
    भारतीय टीम ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा मुकाबले इंग्लैंड के खिलाफ हारे हैं। अंग्रेजों की टीम के खिलाफ भारत ने कुल 136 मैच खेले हैं, जिसमें से 51 हारे हैं।
  • ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम ने 107 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से 32 मैच जीते और 45 हारे हैं। 29 मैच ड्रॉ रहे हैं वहीं एक मुकाबला टाई रहा है। पिछले कुछ सालों में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के ऊपर भारी पड़ी है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली चार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीती हैं।
    Image Source : getty
    ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम ने 107 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से 32 मैच जीते और 45 हारे हैं। 29 मैच ड्रॉ रहे हैं वहीं एक मुकाबला टाई रहा है। पिछले कुछ सालों में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के ऊपर भारी पड़ी है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली चार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीती हैं।
  • भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ कुल 100 टेस्ट मैच खेले हैं,जिसमें सिर्फ 23 ही जीते हैं और 30 टेस्ट में भारत को हार झेलनी पड़ी है। 10 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं।
    Image Source : getty
    भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ कुल 100 टेस्ट मैच खेले हैं,जिसमें सिर्फ 23 ही जीते हैं और 30 टेस्ट में भारत को हार झेलनी पड़ी है। 10 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं।
  • साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम ने 44 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से टीम सिर्फ 16 ही जीतने में सफल हो पाई है। जबकि 18 में टीम को हार झेलनी पड़ी है।
    Image Source : getty
    साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम ने 44 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से टीम सिर्फ 16 ही जीतने में सफल हो पाई है। जबकि 18 में टीम को हार झेलनी पड़ी है।
  • न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम ने कुल 64 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से टीम ने 22 जीते हैं और 14 में हार झेलनी पड़ी है। भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में पहला मुकाबला 8 विकेट गंवाना पड़ा था। वहीं दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला पुणे के मैदान पर खेला जा रहा है।
    Image Source : getty
    न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम ने कुल 64 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से टीम ने 22 जीते हैं और 14 में हार झेलनी पड़ी है। भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में पहला मुकाबला 8 विकेट गंवाना पड़ा था। वहीं दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला पुणे के मैदान पर खेला जा रहा है।