टेस्ट क्रिकेट में किसी भी टीम के लिए भारत को उसके ही घर पर मात देना कभी आसान काम नहीं रहा है, लेकिन न्यूजीलैंड की टीम ने इस बार एक नया इतिहास रचने का काम किया है, जिसमें उन्होंने टीम इंडिया को ना सिर्फ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में मात दी बल्कि क्लीन स्वीप भी करने में कामयाब रही। रोहित शर्मा की कप्तानी में आई इस हार की वजह से अब भी घर पर सबसे ज्यादा मैच हारने वाले भारतीय कप्तानों की लिस्ट में रोहित अब पहले 2 स्थानों पर पहुंच गए हैं।
Image Source : ICC/X
घर पर सबसे ज्यादा टेस्ट मैच हारने का रिकॉर्ड भारतीय कप्तान के तौर पर मंसूर अली खान पटौदी के नाम पर है, जिनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने घर पर कुल 27 टेस्ट मैच खेले और इस दौरान टीम को जहां 9 मैचों में हार का सामना करना पड़ा तो वहीं सिर्फ 6 मुकाबलों में जीत मिली. इसके अलावा 12 मैच ड्रॉ पर खत्म हुए।
Image Source : AP
रोहित शर्मा अब इस खराब लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए हैं जिसमें उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने घर पर कुल 16 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 10 में जीत हासिल हुई तो वहीं 5 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा, वहीं एक मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ।
Image Source : Getty
मोहम्मद अजहरुद्दीन इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं, लंबे समय तक टीम इंडिया के लिए टेस्ट फॉर्मेट में कप्तानी करने वाले अजहरुद्दीन के नेतृत्व में घर पर कुल 20 मैच भारतीय टीम ने खेले। इसमें से जहां 13 मैचों में जीत हासिल हुई तो वहीं 4 में भारत को हार का सामना करना पड़ा, जबकि तीन मुकाबले ड्रॉ पर खत्म हुए।
Image Source : Getty
कपिल देव की कप्तानी में भारतीय टीम ने घर पर कुल 20 टेस्ट मैच खेले जिसमें से सिर्फ 2 को टीम इंडिया जीतने में कामयाब हो सकी जबकि 4 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। वहीं 13 टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुए थे।