Friday, March 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा ODI विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज, पहले नंबर पर जडेजा

इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा ODI विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज, पहले नंबर पर जडेजा

Govind Singh Written By: Govind Singh @GovindS48617417 Published on: February 07, 2025 22:32 IST
  • भारत और इंग्लैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले तीन वनडे मैचों की सीरीज हो रही है, जिसके पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने चार विकेट से जीत दर्ज की। इस मैच में रवींद्र जडेजा ने 9 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट चटकाए। वह इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे विकेट लेने वाले भारतीय बॉलर हैं।
    Image Source : getty
    भारत और इंग्लैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले तीन वनडे मैचों की सीरीज हो रही है, जिसके पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने चार विकेट से जीत दर्ज की। इस मैच में रवींद्र जडेजा ने 9 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट चटकाए। वह इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे विकेट लेने वाले भारतीय बॉलर हैं।
  • भारत की तरफ से इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा ODI विकेट लेने के मामले में रवींद्र जडेजा पहले नंबर पर हैं। उन्होंने अभी तक 27 वनडे मैचों में कुल 42 विकेट अपने नाम किए हैं। जिसमें 28 रन देकर चार विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।
    Image Source : getty
    भारत की तरफ से इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा ODI विकेट लेने के मामले में रवींद्र जडेजा पहले नंबर पर हैं। उन्होंने अभी तक 27 वनडे मैचों में कुल 42 विकेट अपने नाम किए हैं। जिसमें 28 रन देकर चार विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।
  • हरभजन सिंह भारत की तरफ से इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा ODI विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने अभी तक टीम इंडिया के लिए इंग्लैंड के खिलाफ 23 वनडे मैचों में कुल 36 विकेट अपने नाम किए हैं।
    Image Source : getty
    हरभजन सिंह भारत की तरफ से इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा ODI विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने अभी तक टीम इंडिया के लिए इंग्लैंड के खिलाफ 23 वनडे मैचों में कुल 36 विकेट अपने नाम किए हैं।
  • भारत की तरफ से इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा ODI विकेट लेने के मामले में रविचंद्रन अश्विन  और जवागल श्रीनाथ संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर हैं। दोनों ही गेंदबाजों ने इंग्लैंड के खिलाफ 35-35 वनडे विकेट हासिल किए हैं। श्रीनाथ इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में पांच विकेट हॉल भी ले चुके हैं।
    Image Source : getty
    भारत की तरफ से इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा ODI विकेट लेने के मामले में रविचंद्रन अश्विन और जवागल श्रीनाथ संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर हैं। दोनों ही गेंदबाजों ने इंग्लैंड के खिलाफ 35-35 वनडे विकेट हासिल किए हैं। श्रीनाथ इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में पांच विकेट हॉल भी ले चुके हैं।
  • कपिल देव भारत की तरफ से इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा ODI विकेट लेने के मामले में चौथे नंबर पर हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 23 वनडे मैचों में कुल 28 विकेट हासिल किए हैं, जिसमें 35 रन देकर 3 विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।
    Image Source : getty
    कपिल देव भारत की तरफ से इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा ODI विकेट लेने के मामले में चौथे नंबर पर हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 23 वनडे मैचों में कुल 28 विकेट हासिल किए हैं, जिसमें 35 रन देकर 3 विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।
  • मोहम्मद शमी भारत की तरफ से इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा ODI विकेट लेने के मामले में पांचवें नंबर पर हैं। उन्होंने 16 वनडे मैचों में कुल 26 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान 69 रन देकर 5 विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।
    Image Source : getty
    मोहम्मद शमी भारत की तरफ से इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा ODI विकेट लेने के मामले में पांचवें नंबर पर हैं। उन्होंने 16 वनडे मैचों में कुल 26 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान 69 रन देकर 5 विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।