Wednesday, January 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. सिडनी के मैदान पर सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज, जानें टॉप-5 की लिस्ट

सिडनी के मैदान पर सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज, जानें टॉप-5 की लिस्ट

Abhishek Pandey Written By: Abhishek Pandey @anupandey29 Published on: January 02, 2025 23:48 IST
  • भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जब भी टेस्ट सीरीज खेली जाती है तो उसमें बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों का भी दबदबा साफतौर पर देखने को मिलता है। ऐसा ही कुछ अब तक बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भी देखने को मिला है, जिसमें टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गेंदों का खौफ ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों में दिखा है और वह इस सीरीज में लगातार कई रिकॉर्ड भी बनाते जा रहे हैं। ऐसे में हम आपको इस सीरीज के आखिरी मुकाबले जो सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाना है वहां पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं।
    Image Source : Getty
    भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जब भी टेस्ट सीरीज खेली जाती है तो उसमें बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों का भी दबदबा साफतौर पर देखने को मिलता है। ऐसा ही कुछ अब तक बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भी देखने को मिला है, जिसमें टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गेंदों का खौफ ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों में दिखा है और वह इस सीरीज में लगातार कई रिकॉर्ड भी बनाते जा रहे हैं। ऐसे में हम आपको इस सीरीज के आखिरी मुकाबले जो सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाना है वहां पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं।
  • इस लिस्ट में पहले नंबर पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और टेस्ट क्रिकेट के दिग्गज गेंदबाजों की लिस्ट में शुमार अनिल कुंबले का नाम है, जिन्होंने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में अपने करियर में कुल 3 मैच खेले जिसमें से 5 पारियों में उन्होंने गेंदबाजी करते हुए 32.95 के औसत से कुल 20 विकेट हासिल किए और इस दौरान उन्होंने एक बार पारी में 5 विकेट हॉल जबकि एक बार मैच में कुल 10 विकेट भी लिए।
    Image Source : Getty
    इस लिस्ट में पहले नंबर पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और टेस्ट क्रिकेट के दिग्गज गेंदबाजों की लिस्ट में शुमार अनिल कुंबले का नाम है, जिन्होंने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में अपने करियर में कुल 3 मैच खेले जिसमें से 5 पारियों में उन्होंने गेंदबाजी करते हुए 32.95 के औसत से कुल 20 विकेट हासिल किए और इस दौरान उन्होंने एक बार पारी में 5 विकेट हॉल जबकि एक बार मैच में कुल 10 विकेट भी लिए।
  • टीम इंडिया के पूर्व ऑफ स्पिन गेंदबाज ईरापल्ली प्रसन्ना का भी सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में गेंद से बेहतरीन रिकॉर्ड देखने को मिलता है, जिसमें वह यहां पर 2 मैचों की 4 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 18.58 के औसत से कुल 12 विकेट अपने नाम करने में कामयाब रहे। इसके अलावा उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन इस मैदान पर 51 रन देकर 4 विकेट था।
    Image Source : ICC/X
    टीम इंडिया के पूर्व ऑफ स्पिन गेंदबाज ईरापल्ली प्रसन्ना का भी सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में गेंद से बेहतरीन रिकॉर्ड देखने को मिलता है, जिसमें वह यहां पर 2 मैचों की 4 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 18.58 के औसत से कुल 12 विकेट अपने नाम करने में कामयाब रहे। इसके अलावा उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन इस मैदान पर 51 रन देकर 4 विकेट था।
  • भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव का भी गेंद से ऑस्ट्रेलिया में बेहतरीन रिकॉर्ड देखने को मिलता है, जिसमें उन्होंने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में कुल 3 मैचों की 5 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 27.40 के औसत से 10 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान वह एक पारी में 5 विकेट भी लेने में कामयाब रहे हैं।
    Image Source : ICC/X
    भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव का भी गेंद से ऑस्ट्रेलिया में बेहतरीन रिकॉर्ड देखने को मिलता है, जिसमें उन्होंने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में कुल 3 मैचों की 5 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 27.40 के औसत से 10 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान वह एक पारी में 5 विकेट भी लेने में कामयाब रहे हैं।
  • रवि शास्त्री टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच और बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी उनकी भी स्पिन गेंदों का कमाल ऑस्ट्रेलिया में देखने को मिला है। रवि शास्त्री ने 2 टेस्ट मैचों की 4 पारियों में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेलते हुए कुल 10 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 45 रन देकर 4 विकेट रहा है।
    Image Source : Getty
    रवि शास्त्री टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच और बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी उनकी भी स्पिन गेंदों का कमाल ऑस्ट्रेलिया में देखने को मिला है। रवि शास्त्री ने 2 टेस्ट मैचों की 4 पारियों में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेलते हुए कुल 10 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 45 रन देकर 4 विकेट रहा है।
  • बिशन बेदी की स्पिन गेंदों का कमाल पूर्व वर्ल्ड क्रिकेट में देखने को मिला है। उन्होंने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में अपने टेस्ट करियर के दौरान कुल 2 मैचों खेले जिसमें वह 27.37 के औसत से 8 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं। बिशन बेदी का इस ग्राउंड पर सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 49 रन देकर 3 विकेट था।
    Image Source : ICC/X
    बिशन बेदी की स्पिन गेंदों का कमाल पूर्व वर्ल्ड क्रिकेट में देखने को मिला है। उन्होंने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में अपने टेस्ट करियर के दौरान कुल 2 मैचों खेले जिसमें वह 27.37 के औसत से 8 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं। बिशन बेदी का इस ग्राउंड पर सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 49 रन देकर 3 विकेट था।