टी20 क्रिकेट को हमेशा से ही बल्लेबाजों का खेल माना जाता है। यहां जब बल्लेबाज गेंद को बाउंड्री पार भेजता है, तो फैंस बहुत ही खुश होते हैं। इस फॉर्मेट में गेंदबाजों को पास सिर्फ चार ओवर होते हैं। भारत के पास रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और सुरेश रैना जैसे विस्फोटक बल्लेबाज रहे हैं। आइए जानते हैं। टी20 क्रिकेट में किन भारतीय बल्लेबाजों ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।
Image Source : getty
भारत के लिए टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने बनाए हैं। उन्होंने अभी तक 339 टी20 मैचों में कुल 12886 रन बनाए हैं, जिसमें 9 शतक और 97 अर्धशतक शामिल हैं। वह टी20 क्रिकेट में भारत के लिए 12000 से ज्यादा रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं।
Image Source : getty
भारत के लिए टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 448 टी20 मैचों में कुल 11830 रन बनाए हैं, जिसमें 8 शतक शामिल हैं। वह टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट ले चुके हैं।
Image Source : getty
भारत के लिए टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में शिखर धवन तीसरे नंबर पर मौजूद हैं। उन्होंने अभी तक 334 टी20 मैचों में 9797 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और 70 अर्धशतक शामिल हैं। वह दुनिया के बेहतरीन ओपनर्स में से एक हैं।
Image Source : getty
भारत के लिए टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सुरेश रैना चौथे नंबर पर हैं। भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पहला शतक लगाने का रिकॉर्ड सुरेश के नाम ही है। वह अभी तक 336 टी20 मैचों में कुल 8654 रन बना चुके हैं, जिसमें चार शतक और 53 अर्धशतक शामिल हैं।
Image Source : getty
सूर्यकुमार यादव विस्फोटक बैटिंग के लिए जाने जाते है। एक बार वह क्रीज पर सेट हो गए, तो उन्हें रोकना किसी भी गेंदबाज के लिए मुश्किल होता है। उन्होंने अभी तक भारत के लिए 304 टी20 मैचों में कुल 7870 रन बनाए हैं, जिसमें 6 शतक और 54 अर्धशतक शामिल हैं।