भारतीय टीम ने क्रिकेट की दुनिया में अपनी दमदार बल्लेबाजी के लिए जानी जाती है। टीम ने दुनिया को सचिन तेंदुलकर, कपिल देव, रोहित शर्मा, वीरेंद्र सहवाग और महेंद्र सिंह धोनी जैसे बल्लेबाज दिए हैं। इन बल्लेबाजों ने क्रिकेट के मैदान पर अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया है। आइए जानते हैं, वनडे क्रिकेट में भारत के लिए किन पांच बल्लेबाजों ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।
Image Source : getty
भारत के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन सचिन तेंदुलकर ने बनाए हैं। उनके नाम पर 18426 रन दर्ज हैं, जिसमें 49 शतक और 96 अर्धशतक लगाए हैं। वह भारत ही नहीं, ओवरऑल भी वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
Image Source : getty
विराट कोहली भारत के लिए वनडे क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने अभी तक टीम इंडिया के लिए 295 वनडे मैचों में कुल 13906 रन बनाए हैं, जिसमें 50 शतक और 72 अर्धशतक शामिल हैं। पिछले कुछ समय से कोहली अपनी लय में नहीं चल रहे हैं और फ्लॉप हो रहे हैं।
Image Source : getty
सौरव गांगुली भारत के लिए वनडे क्रिकेट में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 308 वनडे मैचों में कुल 11221 रन बनाए हैं, जिसमें 22 शतक और 71 अर्धशतक शामिल हैं। वह पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं। वह तेजी के साथ रन बनाने के लिए जाने जाते थे।
Image Source : getty
भारत के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रोहित शर्मा चौथे नंबर पर हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए कुल 31 शतक और 57 अर्धशतक लगाए हैं। वह वनडे क्रिकेट में तीन दोहरे शतक भी लगा चुके हैं और ऐसा करने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं। वह लंबे छक्के जड़ने के लिए फेमस हैं।
Image Source : getty
राहुल द्रविड़ ने भारतीय टीम के लिए वनडे क्रिकेट में कुल 10768 रन बनाए हैं। जिसमें 12 शतक और 82 अर्धशतक शामिल हैं। वह टीम इंडिया के लिए वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं। द्रविड़ टीम इंडिया के लिए कोचिंग भी जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं।