Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मुकाबले खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी, किस नंबर पर हैं रोहित-विराट?

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मुकाबले खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी, किस नंबर पर हैं रोहित-विराट?

Govind Singh Written By: Govind Singh @GovindS48617417 Updated on: January 09, 2025 6:27 IST
  • भारतीय टीम ने देश और दुनिया को एक से बढ़कर एक बल्लेबाज दिए हैं, जिनकी बैटिंग की मुरीद पूरी दुनिया है। इनमें सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, सौरव गांगुली, कपिल देव शामिल हैं। ये खिलाड़ी चाहें घर पर खेल रहे हों या विदेश में हर जगह इन्होंने अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाया। आइए जानते हैं। भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच किसने खेले हैं।
    Image Source : getty
    भारतीय टीम ने देश और दुनिया को एक से बढ़कर एक बल्लेबाज दिए हैं, जिनकी बैटिंग की मुरीद पूरी दुनिया है। इनमें सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, सौरव गांगुली, कपिल देव शामिल हैं। ये खिलाड़ी चाहें घर पर खेल रहे हों या विदेश में हर जगह इन्होंने अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाया। आइए जानते हैं। भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच किसने खेले हैं।
  • सचिन तेंदुलकर भारतीय टीम के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले प्लेयर हैं। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 664 मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम पर 34537 रन दर्ज हैं। वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक जड़ने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं।
    Image Source : getty
    सचिन तेंदुलकर भारतीय टीम के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले प्लेयर हैं। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 664 मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम पर 34537 रन दर्ज हैं। वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक जड़ने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं।
  • विराट कोहली भारत के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 543 मैचों में कुल 27324 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से 81 शतक निकले हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में कोहली का हाईएस्ट स्कोर 254 रन रहा है।
    Image Source : getty
    विराट कोहली भारत के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 543 मैचों में कुल 27324 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से 81 शतक निकले हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में कोहली का हाईएस्ट स्कोर 254 रन रहा है।
  • महेंद्र सिंह धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं। वह टीम इंडिया के लिए 535 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 17982 रन बनाए हैं। इसके दौरान उनके बल्ले से 15 शतक निकले हैं। धोनी की कप्तानी में ही भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी और वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता था।
    Image Source : getty
    महेंद्र सिंह धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं। वह टीम इंडिया के लिए 535 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 17982 रन बनाए हैं। इसके दौरान उनके बल्ले से 15 शतक निकले हैं। धोनी की कप्तानी में ही भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी और वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता था।
  • राहुल द्रविड़ ने भारतीय टीम के लिए साल 1996 से साल 2012 तक क्रिकेट खेला है। वह टीम इंडिया के कोच भी रह चुके हैं और उनकी कोचिंग में ही भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीता था। राहुल ने भारत के लिए कुल 504 मैच खेले, जिसमें उनके बल्ले से 24064 रन निकले। इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने 48 शतक लगाए।
    Image Source : getty
    राहुल द्रविड़ ने भारतीय टीम के लिए साल 1996 से साल 2012 तक क्रिकेट खेला है। वह टीम इंडिया के कोच भी रह चुके हैं और उनकी कोचिंग में ही भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीता था। राहुल ने भारत के लिए कुल 504 मैच खेले, जिसमें उनके बल्ले से 24064 रन निकले। इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने 48 शतक लगाए।
  • रोहित शर्मा ने भारतीय टीम के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में पहला मुकाबला साल 2007 में खेला था। वह टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट ले चुके हैं। वहीं टेस्ट और वनडे में खेल रहे हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए 491 इंटरनेशनल मैचों में कुल 19398 रन बनाए, जिसमें उनके बल्ले से 48 शतक निकले हैं। भारत के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने के मामले में रोहित पांचवें नंबर पर हैं।
    Image Source : getty
    रोहित शर्मा ने भारतीय टीम के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में पहला मुकाबला साल 2007 में खेला था। वह टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट ले चुके हैं। वहीं टेस्ट और वनडे में खेल रहे हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए 491 इंटरनेशनल मैचों में कुल 19398 रन बनाए, जिसमें उनके बल्ले से 48 शतक निकले हैं। भारत के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने के मामले में रोहित पांचवें नंबर पर हैं।