Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले एक्टिव भारतीय खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले एक्टिव भारतीय खिलाड़ी

Abhishek Pandey Written By: Abhishek Pandey @anupandey29 Updated on: November 01, 2024 14:11 IST
  • भारतीय टीम को 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसको लेकर टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। इस बार भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में ये टेस्ट सीरीज खेलने जा रही है, जिसमें सभी फैंस को पिछले 2 दौरों की तरह की प्रदर्शन की उम्मीद है। ऐसे में हम आपको उन एक्टिव भारतीय प्लेयर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।
    Image Source : Getty
    भारतीय टीम को 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसको लेकर टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। इस बार भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में ये टेस्ट सीरीज खेलने जा रही है, जिसमें सभी फैंस को पिछले 2 दौरों की तरह की प्रदर्शन की उम्मीद है। ऐसे में हम आपको उन एक्टिव भारतीय प्लेयर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।
  • विराट कोहली को ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट क्रिकेट में खेलना काफी पसंद आता है और इसी कारण उनके आंकड़े भी वहां पर काफी शानदार देखने को मिलते हैं। कोहली ने अब तक ऑस्ट्रेलिया में 13 टेस्ट मैचों की 25 पारियों में बल्लेबाजी की है जिसमें उन्होंने 54.08 के औसत से 1352 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 6 शतक और 4 अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली हैं।
    Image Source : AP
    विराट कोहली को ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट क्रिकेट में खेलना काफी पसंद आता है और इसी कारण उनके आंकड़े भी वहां पर काफी शानदार देखने को मिलते हैं। कोहली ने अब तक ऑस्ट्रेलिया में 13 टेस्ट मैचों की 25 पारियों में बल्लेबाजी की है जिसमें उन्होंने 54.08 के औसत से 1352 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 6 शतक और 4 अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली हैं।
  • ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए इस बार घोषित हुई भारतीय टीम में चेतेश्वर पुजारा का नाम शामिल भले ही नहीं है लेकिन उनके आंकड़े वहां पर बल्ले से बाकी प्लेयर्स के मुकाबले काफी बेहतरीन है। पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया में अब तक 11 टेस्ट मैचों की 21 पारियों में बल्लेबाजी की है, जिसमें उन्होंने 47.28 के औसत से 993 रन बनाए हैं, इस दौरान उनके बल्ले से तीन शतकीय और 5 अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली हैं।
    Image Source : Getty
    ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए इस बार घोषित हुई भारतीय टीम में चेतेश्वर पुजारा का नाम शामिल भले ही नहीं है लेकिन उनके आंकड़े वहां पर बल्ले से बाकी प्लेयर्स के मुकाबले काफी बेहतरीन है। पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया में अब तक 11 टेस्ट मैचों की 21 पारियों में बल्लेबाजी की है, जिसमें उन्होंने 47.28 के औसत से 993 रन बनाए हैं, इस दौरान उनके बल्ले से तीन शतकीय और 5 अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली हैं।
  • अजिंक्य रहाणे जिन्होंने पिछली बार विराट कोहली की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम की कप्तानी को संभाला था वह भी इस बार सीरीज के लिए स्क्वाड का हिस्सा नहीं हैं। रहाणे का ऑस्ट्रेलिया में बल्ले से रिकॉर्ड देखा जाए तो उन्होंने 12 मैचों की 23 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 42.09 के औसत से 884 रन बनाए हैं, इसके अलावा रहाणे ने 2 शतकीय और चार अर्धशतकीय पारियां भी खेली हैं।
    Image Source : Getty
    अजिंक्य रहाणे जिन्होंने पिछली बार विराट कोहली की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम की कप्तानी को संभाला था वह भी इस बार सीरीज के लिए स्क्वाड का हिस्सा नहीं हैं। रहाणे का ऑस्ट्रेलिया में बल्ले से रिकॉर्ड देखा जाए तो उन्होंने 12 मैचों की 23 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 42.09 के औसत से 884 रन बनाए हैं, इसके अलावा रहाणे ने 2 शतकीय और चार अर्धशतकीय पारियां भी खेली हैं।
  • ऋषभ पंत पर एकबार फिर से ऑस्ट्रेलिया के आगामी टेस्ट दौरे पर सभी की नजरें रहने वाली हैं, जिसमें उन्होंने अब तक ऑस्ट्रेलिया में अब तक 7 टेस्ट मैचों 12 पारियों में 62.40 के औसत से 624 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से एक शतक और 2 अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली है।
    Image Source : AP
    ऋषभ पंत पर एकबार फिर से ऑस्ट्रेलिया के आगामी टेस्ट दौरे पर सभी की नजरें रहने वाली हैं, जिसमें उन्होंने अब तक ऑस्ट्रेलिया में अब तक 7 टेस्ट मैचों 12 पारियों में 62.40 के औसत से 624 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से एक शतक और 2 अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली है।
  • रोहित शर्मा का ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट रिकॉर्ड उतना बेहतर अब तक देखने को नहीं मिला है, लेकिन इस बार वह इसमें सुधार करने की पूरी कोशिश करेंगे। रोहित ने ऑस्ट्रेलिया में अब तक 7 टेस्ट मैचों की 14 पारियों में 31.38 के औसत से 408 रन बनाए हैं, इस दौरान वह सिर्फ 3 अर्धशतकीय पारियां ही खेलने में कामयाब हो सके हैं।
    Image Source : AP
    रोहित शर्मा का ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट रिकॉर्ड उतना बेहतर अब तक देखने को नहीं मिला है, लेकिन इस बार वह इसमें सुधार करने की पूरी कोशिश करेंगे। रोहित ने ऑस्ट्रेलिया में अब तक 7 टेस्ट मैचों की 14 पारियों में 31.38 के औसत से 408 रन बनाए हैं, इस दौरान वह सिर्फ 3 अर्धशतकीय पारियां ही खेलने में कामयाब हो सके हैं।