Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. भारत बनाम वेस्टइंडीज तीसरा टी20 मैच : भारत की ऑलराउंड परफॉर्मेंस के आगे विंडीज ने टेके घुटने

भारत बनाम वेस्टइंडीज तीसरा टी20 मैच : भारत की ऑलराउंड परफॉर्मेंस के आगे विंडीज ने टेके घुटने

Written by: India TV Sports Desk
Published on: December 11, 2019 23:11 IST
  • भारत और वेस्टइंडीज के बीच मुंबई में खेले गए तीसरे टी20 मैच में भारत ने बल्लेबाजी की और रोहित शर्मा (71) और केएल राहुल ने टीम इंडिया को धमाकेदार शुरुआत दी।
    Image Source : BCCi

    भारत और वेस्टइंडीज के बीच मुंबई में खेले गए तीसरे टी20 मैच में भारत ने बल्लेबाजी की और रोहित शर्मा (71) और केएल राहुल ने टीम इंडिया को धमाकेदार शुरुआत दी।

  • राहुल (91) ने रोहित का भरपूर साथ निभाया और दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 135 रनों की शानदार साझेदारी हुई।
    Image Source : BCCI

    राहुल (91) ने रोहित का भरपूर साथ निभाया और दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 135 रनों की शानदार साझेदारी हुई।

  • इसके बाद ऋषभ पंत तो शून्य पर आउट हो गए ,लेकिन कप्तान कोहली अंत में आकर 29 गेंदों पर 70 रनों की नाबाद पारी खेली और विंडीज को 241 रनों का लक्ष्य दिया।
    Image Source : BCCI

    इसके बाद ऋषभ पंत तो शून्य पर आउट हो गए ,लेकिन कप्तान कोहली अंत में आकर 29 गेंदों पर 70 रनों की नाबाद पारी खेली और विंडीज को 241 रनों का लक्ष्य दिया।

  • विंडीज की शुरुआत बेहद खराब रही। 17 रन पर उनके तीन विकेट गिर गए थे। चोटिल लुईस की गैरमौजूदगी में भारत ने विंडीज को हाथ खोलने का मौका नहीं दिया।
 
    Image Source : BCCI

    विंडीज की शुरुआत बेहद खराब रही। 17 रन पर उनके तीन विकेट गिर गए थे। चोटिल लुईस की गैरमौजूदगी में भारत ने विंडीज को हाथ खोलने का मौका नहीं दिया।

     

  • इस मैच में वापसी कर रहे कुलदीप यादव ने दो विकेट लिए। उनके अलावा भुवी, शमी और चाहर के खाते में भी दो-दो विकेट गए।
    Image Source : BCCI

    इस मैच में वापसी कर रहे कुलदीप यादव ने दो विकेट लिए। उनके अलावा भुवी, शमी और चाहर के खाते में भी दो-दो विकेट गए।

  • विंडीज की ओर से एकमात्र पोलार्ड ही थे जो टिके हुए थे। उन्होंने 39 गेंदों पर 68 रन की पारी खेली, लेकिन उनकी पारी टीम को जीत नहीं दिला सकी। विंडीज को इस मैच में 67 रनों से हार का सामना करना पड़ा और भारत ने यह सीरीज 2-1 से अपने नाम की।
    Image Source : BCCI

    विंडीज की ओर से एकमात्र पोलार्ड ही थे जो टिके हुए थे। उन्होंने 39 गेंदों पर 68 रन की पारी खेली, लेकिन उनकी पारी टीम को जीत नहीं दिला सकी। विंडीज को इस मैच में 67 रनों से हार का सामना करना पड़ा और भारत ने यह सीरीज 2-1 से अपने नाम की।