Friday, January 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. अब तक ऐसी रही श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया की हार जीत

अब तक ऐसी रही श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया की हार जीत

India TV Sports Desk
Updated : August 04, 2015 21:12 IST
  • अब तक ऐसी रही श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया की हार जीत
    Image Source : INDIATV_KHABAR
    अब तक ऐसी रही श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया की हार जीत
  • सन् 1993 की दूसरी सीरीज में अजहर के नेत्रत्व में टीम ने दूसरे टेस्ट में 235 रन से जीत दर्ज कि। यह भारत कि तब विदेश में 27 टेस्ट में पहली जीत थी।
    Image Source : INDIATV_KHABAR
    सन् 1993 की दूसरी सीरीज में अजहर के नेत्रत्व में टीम ने दूसरे टेस्ट में 235 रन से जीत दर्ज कि। यह भारत कि तब विदेश में 27 टेस्ट में पहली जीत थी।
  • सन् 1993 की तीसरी सीरीज में सचिन की कप्तानी में टीम इंडिया ने 2 टेस्ट मैच खेले लेकिन दोनो का परिणाम नहीं निकल पाया।
    Image Source : INDIATV_KHABAR
    सन् 1993 की तीसरी सीरीज में सचिन की कप्तानी में टीम इंडिया ने 2 टेस्ट मैच खेले लेकिन दोनो का परिणाम नहीं निकल पाया।
  • गांगुली की कप्तानी में सन् 2001 में 3 मैचों कि सीरीज में सभी मैचो के परिणाम निकले पर श्रिलंका 2-1 से सीरीज जीता।
    Image Source : INDIATV_KHABAR
    गांगुली की कप्तानी में सन् 2001 में 3 मैचों कि सीरीज में सभी मैचो के परिणाम निकले पर श्रिलंका 2-1 से सीरीज जीता।
  • सन् 2008 की 5वीं सीरीज में अनिल कुंबले की टीम को स्पिनर अजंता मेंडिज ने फंसाया और टीम 3 मैचो की सीरीज में से 2 हार गई।
    Image Source : INDIATV_KHABAR
    सन् 2008 की 5वीं सीरीज में अनिल कुंबले की टीम को स्पिनर अजंता मेंडिज ने फंसाया और टीम 3 मैचो की सीरीज में से 2 हार गई।
  • सन् 2010 की 6वीं सीरीज में धोनी का भाग्य भी श्रीलंका में रिकार्ड नहीं बदल सका टीम को सीरज में हार तो नहीं मिली पर वह जीत भी नहीं सकी। तीन मैचों का सीरीज 1-1 से ड्रा हो गया।
    Image Source : INDIATV_KHABAR
    सन् 2010 की 6वीं सीरीज में धोनी का भाग्य भी श्रीलंका में रिकार्ड नहीं बदल सका टीम को सीरज में हार तो नहीं मिली पर वह जीत भी नहीं सकी। तीन मैचों का सीरीज 1-1 से ड्रा हो गया।