Thursday, November 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. 4 ऐसे मौके जब पाकिस्तान ने भारत को घर में घुसकर वनडे सीरीज में चटाई धूल

4 ऐसे मौके जब पाकिस्तान ने भारत को घर में घुसकर वनडे सीरीज में चटाई धूल

Written by: India TV Sports Desk
Published on: June 07, 2020 16:58 IST
  • 2013 से राजनेतिक मसलों की वजह से भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जा रही है। ये दोनों टीमें अब आईसीसी के टूर्नामेंट में ही एक दूसरे के खिलाफ खेलती दिखाई देती है। वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में भारत का पाकिस्तान पर दबदबा रहा है। भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप में 7 मैच खेले गए हैं और सभी मैच में भारत ने जीत हासिल की है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि द्विपक्षीय सीरीज में पाकिस्तान का भारत पर अधिक दबदबा रहा है। जी हां, भारत ने कुल 6 बार पाकिस्तान की वनडे सीरीज में मेजबानी की है और दो ही बार भारत सीरीज जीतने में सफल रहा है। आज हम आपको भारत-पाकिस्तान की उन चार वनडे सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें पाकिस्तान ने भारत को घर में घुसकर धूल चटाई है।
    Image Source : Getty Images

    2013 से राजनेतिक मसलों की वजह से भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जा रही है। ये दोनों टीमें अब आईसीसी के टूर्नामेंट में ही एक दूसरे के खिलाफ खेलती दिखाई देती है। वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में भारत का पाकिस्तान पर दबदबा रहा है। भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप में 7 मैच खेले गए हैं और सभी मैच में भारत ने जीत हासिल की है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि द्विपक्षीय सीरीज में पाकिस्तान का भारत पर अधिक दबदबा रहा है। जी हां, भारत ने कुल 6 बार पाकिस्तान की वनडे सीरीज में मेजबानी की है और दो ही बार भारत सीरीज जीतने में सफल रहा है। आज हम आपको भारत-पाकिस्तान की उन चार वनडे सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें पाकिस्तान ने भारत को घर में घुसकर धूल चटाई है।

  • 1986/87
पाकिस्तान के इस दौरे पर भारतीय टीम की कमान कपिल देव संभाल रहे थे, वहीं पाकिस्तानी टीम के कप्तान इमरान खान थे। 6 मैच की इस वनडे सीरीज में मेहमान टीम ने भारत को 5-1 से मात दी थी। सीरीज में हैदराबाद में खेला गया मैच ही बस भारत जीत पाया था। पहले दो मैच पाकिस्तान ने क्रमश: तीन और दो विकेट से जीते। इसके बाद तीसरे मैच में भारत ने पाकिस्तान को मात दी। आखिरी तीन मैच में पाकिस्तान ने भारत को क्रमश: 6 विकेट, 41 रन और 5 विकेट से हराया था।
    Image Source : Getty Images

    1986/87

    पाकिस्तान के इस दौरे पर भारतीय टीम की कमान कपिल देव संभाल रहे थे, वहीं पाकिस्तानी टीम के कप्तान इमरान खान थे। 6 मैच की इस वनडे सीरीज में मेहमान टीम ने भारत को 5-1 से मात दी थी। सीरीज में हैदराबाद में खेला गया मैच ही बस भारत जीत पाया था। पहले दो मैच पाकिस्तान ने क्रमश: तीन और दो विकेट से जीते। इसके बाद तीसरे मैच में भारत ने पाकिस्तान को मात दी। आखिरी तीन मैच में पाकिस्तान ने भारत को क्रमश: 6 विकेट, 41 रन और 5 विकेट से हराया था।

  • 2004/05
 
इस बार पाकिस्तान की टीम भारत से बीसीसीआई प्लेटिनम जुबली का एक मैच खेलने भारत आई थी। 13 नवंबर को कोलकाता में खेले गए इस मैच में भारत की कप्तानी सौरव गांगुली कर रहे थे। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के सामने 293 रन का लक्ष्य रखा था, जिसे मेहमान टीम ने 6 गेंद और इतनी ही विकेट रहते हासिल कर लिया था। इस मैच में पाकिस्तान के हीरो सलमान बट्ट रहे थे जिन्होंने नाबाद 108 रन की पारी खेली थी।
    Image Source : Getty Images

    2004/05

     

    इस बार पाकिस्तान की टीम भारत से बीसीसीआई प्लेटिनम जुबली का एक मैच खेलने भारत आई थी। 13 नवंबर को कोलकाता में खेले गए इस मैच में भारत की कप्तानी सौरव गांगुली कर रहे थे। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के सामने 293 रन का लक्ष्य रखा था, जिसे मेहमान टीम ने 6 गेंद और इतनी ही विकेट रहते हासिल कर लिया था। इस मैच में पाकिस्तान के हीरो सलमान बट्ट रहे थे जिन्होंने नाबाद 108 रन की पारी खेली थी।

  • 2004/05
इसके बाद अप्रैल 2005 में पाकिस्तान की टीम फिर भारत दौरे पर 6 मैच की वनडे सीरीज खेलने आई। सीरीज के पहले दो मैच जीतकर भारत ने शानदार शुरुआत की। भारत ने पहला मैच 87 रन तो दूसरा मैच 58 रन से जीता। लेकिन इसके बाद भारत लगातार चार मैच हारा और पाकिस्तान ने यह सीरीज 4-2 से जीती।
    Image Source : Getty Images

    2004/05

    इसके बाद अप्रैल 2005 में पाकिस्तान की टीम फिर भारत दौरे पर 6 मैच की वनडे सीरीज खेलने आई। सीरीज के पहले दो मैच जीतकर भारत ने शानदार शुरुआत की। भारत ने पहला मैच 87 रन तो दूसरा मैच 58 रन से जीता। लेकिन इसके बाद भारत लगातार चार मैच हारा और पाकिस्तान ने यह सीरीज 4-2 से जीती।

  • 2012/13
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने पाकिस्तान से इस बार तीन वनडे मैच की सीरीज खेली। इस सीरीज के पहले दो मैच में मेहमान टीम ने भारत को धूल चटाई। पाकिस्तान ने पहला मैच 6 विकेट से तो दूसरा मैच 85 रनों से जीता। दोनो मैच में धोनी के अलावा कोई बल्लेबाज नहीं चल पाया था जिस वजह से टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। अंतिम मैच में भारत ने पाकिस्तान को 10 रनों से मात देकर सूपड़ा साफ होने से बचाया।
    Image Source : Getty Images

    2012/13

    महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने पाकिस्तान से इस बार तीन वनडे मैच की सीरीज खेली। इस सीरीज के पहले दो मैच में मेहमान टीम ने भारत को धूल चटाई। पाकिस्तान ने पहला मैच 6 विकेट से तो दूसरा मैच 85 रनों से जीता। दोनो मैच में धोनी के अलावा कोई बल्लेबाज नहीं चल पाया था जिस वजह से टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। अंतिम मैच में भारत ने पाकिस्तान को 10 रनों से मात देकर सूपड़ा साफ होने से बचाया।