Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. IND vs NZ : भारत को 10 विकेट से हराकर न्यूजीलैंड ने सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त, देखें तस्वीरें

IND vs NZ : भारत को 10 विकेट से हराकर न्यूजीलैंड ने सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त, देखें तस्वीरें

Written by: India TV Sports Desk
Updated : February 24, 2020 7:11 IST
  • वेलिंग्टन में खेल गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के हाथों 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा।
    Image Source : Getty Image

    वेलिंग्टन में खेल गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के हाथों 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा।

  • न्यूजीलैंड ने भारत को पहली पारी में 165 रनों पर ढेर कर दिया था और अपनी पहली पारी में 348 रन बना उस पर 183 रनों की बढ़त ले ली थी। दूसरी पारी में भी भारत सिर्फ 191 रन बना सका जिससे न्यूजीलैंड को महज 9 रन का लक्ष्य मिला और आसानी से जीत हासिल की। 
    Image Source : Getty Image

    न्यूजीलैंड ने भारत को पहली पारी में 165 रनों पर ढेर कर दिया था और अपनी पहली पारी में 348 रन बना उस पर 183 रनों की बढ़त ले ली थी। दूसरी पारी में भी भारत सिर्फ 191 रन बना सका जिससे न्यूजीलैंड को महज 9 रन का लक्ष्य मिला और आसानी से जीत हासिल की। 

  • भारत ने चौथे दिन की शुरुआत चार विकेट के नुकसान पर 144 रनों के साथ की। वह अपने खाते में 47 रन जोड़कर बाकी के सभी छह विकेट खोकर पवेलियन लौट गई।
    Image Source : Getty Image

    भारत ने चौथे दिन की शुरुआत चार विकेट के नुकसान पर 144 रनों के साथ की। वह अपने खाते में 47 रन जोड़कर बाकी के सभी छह विकेट खोकर पवेलियन लौट गई।

  • न्यूजीलैंड की तरफ से टिम साउदी ने दूसरी पारी में पांच तो ट्रेंट बोल्ट ने चार विकेट लिए। जबकि डेब्यू मैच खेल रहे काइल जेमिसन ने पहली पारी में चार विकेट लिए थे लेकिन दूसरी पारी में वह एक भी विकेट नहीं ले सके। हलांकि उन्होने पहली पारी में 44 रन भी बल्ले से बनाए थे। 
    Image Source : Getty Image

    न्यूजीलैंड की तरफ से टिम साउदी ने दूसरी पारी में पांच तो ट्रेंट बोल्ट ने चार विकेट लिए। जबकि डेब्यू मैच खेल रहे काइल जेमिसन ने पहली पारी में चार विकेट लिए थे लेकिन दूसरी पारी में वह एक भी विकेट नहीं ले सके। हलांकि उन्होने पहली पारी में 44 रन भी बल्ले से बनाए थे। 

  • मेजबान न्यूजीलैंड ने पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन भारत को 10 विकेट से हराकर टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली। दूसरा टेस्ट मैच 29 फरवरी से खेला जाएगा।
 
    Image Source : Getty Image

    मेजबान न्यूजीलैंड ने पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन भारत को 10 विकेट से हराकर टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली। दूसरा टेस्ट मैच 29 फरवरी से खेला जाएगा।