भारत और इंग्लैंड के बीच विशाखापत्तनम में चल रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट में एक मजेदार नजारा देखने को मिला। पुजारा जब 97 रन पर बैटिंग कर रहे थे तभी मैदान में एक कुत्ता घुस आया। उस समय स्टुअर्ड ब्रॉड बॉलिंग कर रहे थे और उन्होंने कुत्ते को भगाने की पूरी कोशिश की, लेकिन...
कुत्ता न तो डरा और न ही मैदान से हटा।
अब वह मैदान में पूरी आजादी के साथ चक्कर काट रहा था।
स्टुअर्ड ब्रॉड के पास इस प्राणी को बेबस होकर देखते रहने के सिवाय और कोई चारा नहीं था।
दो लोग विशेष रूप से कुत्ते को मैदान से बाहर निकलने के लिए आए।
और उन्होंने सावधानी से उसे बाउंड्री की तरफ धकेलना शुरू किया।
अंत में वह किसी तरह कुत्ता महाशय को मैदान से बाहर करने में सफल हुए। लेकिन असली गेम अभी बाकी था।
गेंद फेंकने को तैयार खड़े स्टुअर्ड ब्रॉड अचानक फिर से रुक गए।
और लोगों के सामने यह महाशय फिर से थे।
इस बार तो इनको निकालने के लिए जूते का भी इस्तेमाल किया गया पर ये माने नहीं।
पुजारा अपना शतक शायद लंच से पहले ही पूरा करना चाहते थे, पर चाय से पहले के ओवर की 4 गेंदें बाकी रहते ही खिलाड़ियों को चाय के लिए भेज दिया गया।
इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टर कुक भी कुछ ऐसे नजारा देख रहे थे।
चाय के लिए मैदान से बाहर आते विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा।