हार्दिक पंड्या के कैरियर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ पांच विकेट की मदद से भारत ने तीसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन आज इंग्लैंड को पहली पारी में 161 रन पर आउट कर दिया और दूसरी पारी में दो विकेट पर 124 रन बनाकर कुल 292 रन की बढत ले ली ।
Image Source : Getty
दूसरे दिन का केल खत्म होने तक भारत का स्कोर 124 पर 2 है और इंग्लैंड पर भारत की कुल बढ़त 292 रनों की हो गई है। दिन का खेल खत्म होने तक चेतेश्वर पुजारा (33) और विराट कोहली (8) रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। भारत के पास अच्छी खासी बढ़त हासिल है और ऐसे में टीम इंडिया का इरादा तीसरे दिन तेजी से रन बनाकर अपनी बढ़त को ज्यादा से ज्यादा करने का होगा।
Image Source : Getty Image
भारत की तरफ से पांड्या ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए। ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह ने दो-दो विकेट अपने नाम किए। मोहम्मद शमी को एक विकेट मिला।
Image Source : Getty Images
भारत के लिए पहली पारी में सबसे ज्यादा 97 रन कप्तान विराट कोहली ने बनाए। उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 81 रनों का योगदान दिया। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए हुई 159 रनों की साझेदारी के दम पर भारतीय टीम मजबूत स्कोर खड़ा करने में सफल रही।
Image Source : Getty Images
इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका और कोई भी खिलाड़ी 40 के आंकड़े को भी नहीं छू सका।