Saturday, January 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. वेस्ट इंडीज़ में टीम इंडिया ने लगाई ऐसे डुबकी

वेस्ट इंडीज़ में टीम इंडिया ने लगाई ऐसे डुबकी

India TV Sports Desk
Published : July 14, 2016 13:34 IST
  • टीम इंडिया वेस्ट इंडीज़ के दौरे पर है जहां उसे चार टेस्ट मैच खेलने हैं। आज दो दिवसीय अभ्यास मैच है। लेकिन टेस्ट के पहले टीम इंडिया कैरिबियन खूबसूरती का पूरा मज़ा ले रही है। टीम के सद्स्यों ने सेंट नेविस में समंदर में गोते लगाए और सेल्फी भी खींची।
    टीम इंडिया वेस्ट इंडीज़ के दौरे पर है जहां उसे चार टेस्ट मैच खेलने हैं। आज दो दिवसीय अभ्यास मैच है। लेकिन टेस्ट के पहले टीम इंडिया कैरिबियन खूबसूरती का पूरा मज़ा ले रही है। टीम के सद्स्यों ने सेंट नेविस में समंदर में गोते लगाए और सेल्फी भी खींची।
  • टीम इंडिया समंदर की बाहों में।
    टीम इंडिया समंदर की बाहों में।
  • विदेशी दौरे पर ऐसे सेशन टीम बोंडिंग के लिए रखे जाते हैं।
    विदेशी दौरे पर ऐसे सेशन टीम बोंडिंग के लिए रखे जाते हैं।
  • नहाना धोना तो हो गया अब कुछ वॉलीबॉल भी हो जाए।
    नहाना धोना तो हो गया अब कुछ वॉलीबॉल भी हो जाए।
  • अमित मिश्रा, भुवनेश्वर कुमार, ईशांत शर्मा।
    अमित मिश्रा, भुवनेश्वर कुमार, ईशांत शर्मा।
  • कप्तान विराट कोहली सिलेक्टर संदीप पाटिल के साथ।
    कप्तान विराट कोहली सिलेक्टर संदीप पाटिल के साथ।
  • लगता है कोहली ईशांत से कह रहे हों यार टेटू दिखना चाहिए।
    लगता है कोहली ईशांत से कह रहे हों यार टेटू दिखना चाहिए।