Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. वेस्ट इंडीज़ दौरे पर टीम इंडिया ने खेली बीच वॉलीबॉल

वेस्ट इंडीज़ दौरे पर टीम इंडिया ने खेली बीच वॉलीबॉल

India TV Sports Desk
Updated : July 08, 2016 15:39 IST
  • वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछले 15 टेस्ट मैचों में से आठ में जीत और बाकी सात को ड्रा कराने वाली भारतीय क्रिकेट टीम 21 जुलाई से शुरू होने वाली चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में कैरेबियाई सरज़मीं पर अपने रिकार्ड को सुधारने की कोशिश करेगी। लेकिन इसके पहले टीम ने खूबसूरत बीच पर वॉलीबॉल का मज़ा लिया।
    वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछले 15 टेस्ट मैचों में से आठ में जीत और बाकी सात को ड्रा कराने वाली भारतीय क्रिकेट टीम 21 जुलाई से शुरू होने वाली चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में कैरेबियाई सरज़मीं पर अपने रिकार्ड को सुधारने की कोशिश करेगी। लेकिन इसके पहले टीम ने खूबसूरत बीच पर वॉलीबॉल का मज़ा लिया।
  • कोहली, भुनेश्वर और रोहित शर्मा जहां खेल में मशगूल थे वहीं मुरली विजय ने कहा तुम लोग खेलो मैं तो चला गला तर करने।
    कोहली, भुनेश्वर और रोहित शर्मा जहां खेल में मशगूल थे वहीं मुरली विजय ने कहा तुम लोग खेलो मैं तो चला गला तर करने।
  • रोहित शर्मा भले ही क्रिकेट में रिवर्स स्वीप न लगाते हों लेकिन इस केल में तो ट्राय कर ही सकते हैं।
    रोहित शर्मा भले ही क्रिकेट में रिवर्स स्वीप न लगाते हों लेकिन इस केल में तो ट्राय कर ही सकते हैं।
  • ये खेल तो मैं एक ही हाथ से खेल सकता हूं।
    ये खेल तो मैं एक ही हाथ से खेल सकता हूं।
  • लगता हैं शिखर धवन को यहां स्लिप में फील्डिंग करने की प्रैक्टिस करवाई जा रही है। धवन अक्सर आउट फील्ड में रहते हैं।
    लगता हैं शिखर धवन को यहां स्लिप में फील्डिंग करने की प्रैक्टिस करवाई जा रही है। धवन अक्सर आउट फील्ड में रहते हैं।
  • ये मुक़ाबला है तेरे मेरे बीच का।
    ये मुक़ाबला है तेरे मेरे बीच का।
  • मुझे पता है बीच पर क्या करना है।
    मुझे पता है बीच पर क्या करना है।
  • आसमां छू लिया रे.....।
    आसमां छू लिया रे.....।