Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. AUS vs IND 2nd T20I : 6 विकेट से ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारत ने सीरीज में बनाई 2-0 की अजेय बढ़त

AUS vs IND 2nd T20I : 6 विकेट से ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारत ने सीरीज में बनाई 2-0 की अजेय बढ़त

Written by: India TV Sports Desk
Published on: December 06, 2020 18:43 IST
  • सिडनी में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर तीन टी20 मैच की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।
    Image Source : Getty Images

    सिडनी में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर तीन टी20 मैच की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।

  • ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मैथ्यू वेड ने अपनी टीम को तेज तर्रार शुरुआत देते हुए डार्सी शॉट के साथ पहले 47 रन जोड़े। वेड ने 32 गेंदों पर 58 रन की पारी खेली।
    Image Source : Getty Images

    ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मैथ्यू वेड ने अपनी टीम को तेज तर्रार शुरुआत देते हुए डार्सी शॉट के साथ पहले 47 रन जोड़े। वेड ने 32 गेंदों पर 58 रन की पारी खेली।

  • वेड के अलावा स्टीव स्मिथ ने 46 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया ने पहली इनिंग में 5 विकेट के नुकसान पर 194 रन बनाए।
    Image Source : Getty Images

    वेड के अलावा स्टीव स्मिथ ने 46 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया ने पहली इनिंग में 5 विकेट के नुकसान पर 194 रन बनाए।

  • भारत की ओर से टी नटराजन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सबसे अधिक 2 विकेट लिए। 4 ओवर में उन्होंने मात्र 20 ही रन दिए।
    Image Source : Getty Images

    भारत की ओर से टी नटराजन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सबसे अधिक 2 विकेट लिए। 4 ओवर में उन्होंने मात्र 20 ही रन दिए।

  • 195 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए केएल राहुल (30) और शिखर धवन (52) ने अच्छी शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 56 रन जोड़े। वहीं कोहली ने 40 रन की पारी खेली। 
    Image Source : Getty Images

    195 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए केएल राहुल (30) और शिखर धवन (52) ने अच्छी शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 56 रन जोड़े। वहीं कोहली ने 40 रन की पारी खेली। 

  • अंत में हार्दिक पांड्या ने 22 गेंदों पर 3 चौके और दो चौकों की मदद से 42 रन की नाबाद पारी खेलकर भारत को 6 विकेट से जीत दिलाई।
    Image Source : Getty Images

    अंत में हार्दिक पांड्या ने 22 गेंदों पर 3 चौके और दो चौकों की मदद से 42 रन की नाबाद पारी खेलकर भारत को 6 विकेट से जीत दिलाई।