Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. IND vs WI Test Series में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी, टॉप पर टीम इंडिया का स्‍टार

IND vs WI Test Series में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी, टॉप पर टीम इंडिया का स्‍टार

Pankaj Mishra Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra Published on: July 07, 2023 16:32 IST
  • भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच दो टेस्‍ट मैचों की सीरीज अब शुरू होने में कुछ ही दिन शेष हैं। सीरीज का पहला मुकाबला 12 जून से खेला जाएगा। टीम इंडिया की कप्‍तानी एक बार फिर से रोहित शर्मा करते हुए नजर आएंगे, वहीं उपकप्‍तानी की जिम्‍मेदारी अजिंक्‍य रहाणे को दी गई है। टीम में बीसीसीआई ने कई बदलाव भी किए हैं। चेतेश्‍वर पुजारा को जहां टीम से बाहर का रास्‍ता दिखाया गया है, वहीं यशस्‍वी जायसवाल पहली बार भारत के स्‍क्‍वाड से जुड़े हैं। इस बीच इससे पहले कि सीरीज का आगाज हो, आपको जानना चाहिए कि भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच अब तक जितने भी मुकाबले हुए हैं, उसमें सबसे ज्‍यादा रन किसने बनाए हैं।
    Image Source : Getty
    भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच दो टेस्‍ट मैचों की सीरीज अब शुरू होने में कुछ ही दिन शेष हैं। सीरीज का पहला मुकाबला 12 जून से खेला जाएगा। टीम इंडिया की कप्‍तानी एक बार फिर से रोहित शर्मा करते हुए नजर आएंगे, वहीं उपकप्‍तानी की जिम्‍मेदारी अजिंक्‍य रहाणे को दी गई है। टीम में बीसीसीआई ने कई बदलाव भी किए हैं। चेतेश्‍वर पुजारा को जहां टीम से बाहर का रास्‍ता दिखाया गया है, वहीं यशस्‍वी जायसवाल पहली बार भारत के स्‍क्‍वाड से जुड़े हैं। इस बीच इससे पहले कि सीरीज का आगाज हो, आपको जानना चाहिए कि भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच अब तक जितने भी मुकाबले हुए हैं, उसमें सबसे ज्‍यादा रन किसने बनाए हैं।
  • सुनील गावस्‍कर :  टीम इंडिया के लिटिल मास्‍टर के नाम से मशहूर सुनील गावस्‍कर ने भारत बनाम वेस्‍टइंडीज टेस्‍ट में सबसे ज्‍यादा रन बनाए हैं। सुनील गावस्‍कर  ने वेस्‍टइंडीज के खिलाफ 27 टेस्‍ट मैचों की 48 पारियों में 2749 रन बनाए हैं। उनका औसत 65.45 का है और स्‍ट्राइक रेट 54.27 का है। सुनील गावस्‍कर  ने वेस्‍टइंडीज के खिलाफ 13 शतक और सात अर्धशतक लगाए है। उनका सर्वाधिक स्‍कोर 236 रन नाबाद रहा है।
    Image Source : Getty
    सुनील गावस्‍कर : टीम इंडिया के लिटिल मास्‍टर के नाम से मशहूर सुनील गावस्‍कर ने भारत बनाम वेस्‍टइंडीज टेस्‍ट में सबसे ज्‍यादा रन बनाए हैं। सुनील गावस्‍कर ने वेस्‍टइंडीज के खिलाफ 27 टेस्‍ट मैचों की 48 पारियों में 2749 रन बनाए हैं। उनका औसत 65.45 का है और स्‍ट्राइक रेट 54.27 का है। सुनील गावस्‍कर ने वेस्‍टइंडीज के खिलाफ 13 शतक और सात अर्धशतक लगाए है। उनका सर्वाधिक स्‍कोर 236 रन नाबाद रहा है।
  • क्‍लाइव लॉयड : सुनील गावस्‍कर के बाद नंबर आता है क्‍लाइव लॉयड का। उन्‍होंने 28 टेस्‍ट की 44 पारियों में 2344 रन बनाने का काम किया है। उनका औसत 58.60 का है और स्‍ट्राइक रेट 57.02 का। उन्‍होंने भारत के खिलाफ सात शतक और सात अर्धशतक टेस्‍ट में लगाए हैं। उनका सबसे बड़ा स्‍कोर नाबाद 242 रन है।
    Image Source : Getty
    क्‍लाइव लॉयड : सुनील गावस्‍कर के बाद नंबर आता है क्‍लाइव लॉयड का। उन्‍होंने 28 टेस्‍ट की 44 पारियों में 2344 रन बनाने का काम किया है। उनका औसत 58.60 का है और स्‍ट्राइक रेट 57.02 का। उन्‍होंने भारत के खिलाफ सात शतक और सात अर्धशतक टेस्‍ट में लगाए हैं। उनका सबसे बड़ा स्‍कोर नाबाद 242 रन है।
  • शिवनारायण चंदरपॉल : शिवनारायण चंदरपॉल के भी टीम इंडिया के खिलाफ टेस्‍ट में आंकड़े अच्‍छे हैं। उन्‍होंने 25 टेस्‍ट मैच खेलते हुए 44 पारियों में 2171 रन अपने नाम किए हैं। उनका औसत 63.85 का है और स्‍ट्राइक रेट 41.98 का है। चंदरपॉल ने भारतीय टीम के खिलाफ सात शतक और दस अर्धशतक लगाए हैं। उनका सर्वाधिक स्‍कोर 140 रन है।
    Image Source : Getty
    शिवनारायण चंदरपॉल : शिवनारायण चंदरपॉल के भी टीम इंडिया के खिलाफ टेस्‍ट में आंकड़े अच्‍छे हैं। उन्‍होंने 25 टेस्‍ट मैच खेलते हुए 44 पारियों में 2171 रन अपने नाम किए हैं। उनका औसत 63.85 का है और स्‍ट्राइक रेट 41.98 का है। चंदरपॉल ने भारतीय टीम के खिलाफ सात शतक और दस अर्धशतक लगाए हैं। उनका सर्वाधिक स्‍कोर 140 रन है।
  • राहुल द्रविड़ : भारतीय टीम के पूर्व कप्‍तान राहुल द्रविड़ इस लिस्‍ट में चौथे नंबर पर आते हैं। राहुल द्रविड़ ने वेस्‍टइंडीज के खिलाफ 23 मैचों की 38 पारियों में 1978 रन बनाने का काम किया है। उनका औसत 63.80 है और स्‍ट्राइक रेट की बात की जाए तो वो 40.54 का है। उन्‍होंने वेस्‍टइंडीज के खिलाफ पांच शतक और 13 अर्धशतक लगाए हैं, उनका सर्वाधिक स्‍कोर 146 रन का है।
    Image Source : Getty
    राहुल द्रविड़ : भारतीय टीम के पूर्व कप्‍तान राहुल द्रविड़ इस लिस्‍ट में चौथे नंबर पर आते हैं। राहुल द्रविड़ ने वेस्‍टइंडीज के खिलाफ 23 मैचों की 38 पारियों में 1978 रन बनाने का काम किया है। उनका औसत 63.80 है और स्‍ट्राइक रेट की बात की जाए तो वो 40.54 का है। उन्‍होंने वेस्‍टइंडीज के खिलाफ पांच शतक और 13 अर्धशतक लगाए हैं, उनका सर्वाधिक स्‍कोर 146 रन का है।
  • विव रिचर्ड्स : विव रिचर्ड्स ने भारतीय टीम के खिलाफ कुल मिलाकर 28 मैचों की 41 पारियों में 1927 रन बनाने का काम किया है। उनका औसत 50.71 का है और स्‍ट्राइक रेट 65.25 का। उन्‍होंने भारतीय टीम के खिलाफ आठ शतक और सात अर्धशतक लगाए हैं। उनका सर्वाधिक स्‍कोर 198 रन का है।
    Image Source : Getty
    विव रिचर्ड्स : विव रिचर्ड्स ने भारतीय टीम के खिलाफ कुल मिलाकर 28 मैचों की 41 पारियों में 1927 रन बनाने का काम किया है। उनका औसत 50.71 का है और स्‍ट्राइक रेट 65.25 का। उन्‍होंने भारतीय टीम के खिलाफ आठ शतक और सात अर्धशतक लगाए हैं। उनका सर्वाधिक स्‍कोर 198 रन का है।