Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. IND vs WI 1st ODI : हेटमायर और होप के शतक ने विंडीज को दिलाई एकतरफा जीत

IND vs WI 1st ODI : हेटमायर और होप के शतक ने विंडीज को दिलाई एकतरफा जीत

Written by: India TV Sports Desk
Published on: December 15, 2019 22:53 IST
  • भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे मैच की सीरीच का पहला मैच चेन्नई में खेला गया। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी की और उप्री क्रम बुरी तरह फ्लॉप रहा। राहुल ने 6, कोहली ने 4 और रोहित 36 रन बनाकर आउट हो गए।
    Image Source : BCCI

    भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे मैच की सीरीच का पहला मैच चेन्नई में खेला गया। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी की और उप्री क्रम बुरी तरह फ्लॉप रहा। राहुल ने 6, कोहली ने 4 और रोहित 36 रन बनाकर आउट हो गए।

  • टॉप ऑडर फ्लॉप होने के बाद युवा खिलाड़ियों ने रन बनाने का जिम्मा उठाया और पंत (71)-अय्यर(70) ने मिलकर 114 रन जोड़े।
    Image Source : BCCI

    टॉप ऑडर फ्लॉप होने के बाद युवा खिलाड़ियों ने रन बनाने का जिम्मा उठाया और पंत (71)-अय्यर(70) ने मिलकर 114 रन जोड़े।

  • अंत में केदार जाधव ने 40 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली जिसके दम पर भारत ने विंडीज के सामने 288 रन का टारगेट रखा। विंडीज की ओर से कॉट्रेल, पॉल और जोसेफ ने दो-दो विकेट लिए।
    Image Source : BCCI

    अंत में केदार जाधव ने 40 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली जिसके दम पर भारत ने विंडीज के सामने 288 रन का टारगेट रखा। विंडीज की ओर से कॉट्रेल, पॉल और जोसेफ ने दो-दो विकेट लिए।

  • भारत को हर बार की तरह दीपक चाहर ने अच्छी शुरुआत दिलाते हुए सुनील अंब्रिस का विकेट दिलाया। आंब्रिस 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
    Image Source : BCCI

    भारत को हर बार की तरह दीपक चाहर ने अच्छी शुरुआत दिलाते हुए सुनील अंब्रिस का विकेट दिलाया। आंब्रिस 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

  • इसके बाद हेटमायर ने आकर विंडीज की पारी को संभाला और दोनों के बीच 218 रन की रिकॉर्ड साझेदारी हुई।
    Image Source : BCCI

    इसके बाद हेटमायर ने आकर विंडीज की पारी को संभाला और दोनों के बीच 218 रन की रिकॉर्ड साझेदारी हुई।

  • हेटमायर ने 139 रन तो होप ने नाबाद 102 रन की पारी खेलकर विंडीज को पहले मैच में 8 विकेट से जीत दिलाई। अब इस सीरीज में विंडीज की टीम 1-0 से आगे है।
    Image Source : BCCI

    हेटमायर ने 139 रन तो होप ने नाबाद 102 रन की पारी खेलकर विंडीज को पहले मैच में 8 विकेट से जीत दिलाई। अब इस सीरीज में विंडीज की टीम 1-0 से आगे है।