भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच यहां एसीए-वीसीए स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन बुधवार को बारिश के कारण खेल पूरा नहीं हो सका।
Image Source : AP
बारिश के कारण दिन के आखिरी सत्र का खेल नहीं हो सका लेकिन दिन के पहले दो सत्र में भारतीय बल्लेबाजों ने शिकंजा कस लिया।
Image Source : AP
भारत की तरफ से पहली बार टेस्ट क्रिकेट में ओपनिंग करने वाले रोहित शर्मा ने शानदार 115 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली। जिसके चलते पहले दिन सिर्फ दो सत्र का ही खेल हो सका और भारत ने 59.1 ओवरों में बिना कोई विकेट खोए 202 रन बना लिए हैं।
Image Source : AP
रोहित शर्मा 115 और मयंक अग्रवाल 84 रन बनाकर नाबाद हैं। रोहित ने अभी तक 174 गेंदों का सामना किया है और 12 चौके तथा पांच छक्के लगाए हैं। मयंक ने 183 गेंदें खेलीं हैं। उनकी पारी में 11 चौके और दो छक्के शामिल हैं।
Image Source : AP
इस तरह रोहित ने अपने शतक के साथ कई रिकॉर्ड अपने नाम किये, जिसमें वो भारत की तरफ से क्रिकेट के तीनो फोर्मेट में शतक मारने वाले पहले सलामी बल्लेबाज बन गए हैं।
Image Source : AP
साउथ अफ्रीका की तरफ से कगिसो रबाडा, फिलेंडर, और केशव महाराज हैसे गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों को जरा भी परेशान नहीं कर पाए।