बेंगलुरु टेस्ट में दूसरे दिन शर्मनाक प्रदर्शन करने वाली टीम इंडिया तीसरे दिन न्यूजीलैंड के खिलाफ पलटवार करने में कामयाब रही। भारतीय टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट खोकर 231 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए थे।
Image Source : AP
इससे पहले भारत के 46 रन के जवाब में न्यूजीलैंड की पहली पारी 402 रन पर सिमट गई। न्यूजीलैंड के लिए रचिन रवींद्र ने 134 रन की पारी खेलने के साथ टिम साउथी (65) के साथ आठवें विकेट के लिए 137 रन की साझेदारी की।
Image Source : AP
रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने दूसरी पारी में भारत को शानदार शुरूआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी हुई। यशस्वी जायसवाल 35 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
Image Source : AP
यशस्वी जायसवाल के आउट होने के बाद रोहित शर्मा अर्धशतक बनाकर पवेलियन लौट गए। रोहित ने 52 रनों की पारी खेली। रोहित पहली पारी की तरह दूसरी पारी में भी बोल्ड आउट हुए
Image Source : AP
सलामी जोड़ी के पवेलियन लौटने के बाद विराट कोहली और सरफराज खान ने मोर्चा संभाला और 101 गेंदों पर 100 रनों की साझेदारी कर डाली। दोनों ने जल्द ही अपने-अपने अर्धशतक पूरे कर लिए।
Image Source : AP
सरफराज खान ने अपने चौथे टेस्ट मैच में चौथा अर्धशतक जड़ने का कारनामा किया। उन्होंने विराट कोहली के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 136 रनों की साझेदारी की।
Image Source : AP
सरफराज के तुरंत बाद विराट कोहली ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया और फिर 53 रन बनाते ही टेस्ट क्रिकेट में 9000 रन बनाने वाले महज चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए। कोहली से पहले सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और सुनील गावस्कर के नाम 9000 रन दर्ज थे।
Image Source : AP
दिन का खेल खत्म होने ही वाला था कि भारत को उस समय बहुत बड़ा झटका लगा जब ग्लेन फिलिप्स ने 49वें ओवर की आखिरी गेंद पर विराट कोहली को आउट कर दिया। कोहली विकेट के पीछे टॉम ब्लंडेल के हाथों कैच आउट हुए। कोहली ने 70 रनों की पारी खेली।