Saturday, March 29, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. भारत और इंग्लैंड के बीच कैसा रहा है टी20 में हेड टू हेड का रिकॉर्ड

भारत और इंग्लैंड के बीच कैसा रहा है टी20 में हेड टू हेड का रिकॉर्ड

Rishikesh Singh Written By: Rishikesh Singh Published on: January 17, 2025 22:58 IST
  • भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज का पहला मुकाबला 22 जनवरी को खेला जाएगा। इंग्लैंड और भारत ने इस सीरीज के लिए अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है।
    Image Source : Getty
    भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज का पहला मुकाबला 22 जनवरी को खेला जाएगा। इंग्लैंड और भारत ने इस सीरीज के लिए अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है।
  • दोनों टीमों के बीच कई बार रोमांचक टी20 मुकाबले खेले गए हैं। टी20 वर्ल्ड कप में भी दोनों टीमें आपस में भिड़ चुकी हैं। ऐसे में सीरीज शुरू होने से पहले आइए जानते हैं कि टी20 फॉर्मेट में दोनों टीमों का हेड टू हेड का रिकॉर्ड कैसा रहा है।
    Image Source : Getty
    दोनों टीमों के बीच कई बार रोमांचक टी20 मुकाबले खेले गए हैं। टी20 वर्ल्ड कप में भी दोनों टीमें आपस में भिड़ चुकी हैं। ऐसे में सीरीज शुरू होने से पहले आइए जानते हैं कि टी20 फॉर्मेट में दोनों टीमों का हेड टू हेड का रिकॉर्ड कैसा रहा है।
  • भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक कुल 24 टी20 मुकाबले खेले जा चुके हैं। जहां टीम इंडिया का पलड़ा पूरी तरह से भारी रहा है। भारतीय टीम ने 24 मुकाबलों में से 13 और इंग्लैंड ने 11 मुकाबले जीते हैं।
    Image Source : Getty
    भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक कुल 24 टी20 मुकाबले खेले जा चुके हैं। जहां टीम इंडिया का पलड़ा पूरी तरह से भारी रहा है। भारतीय टीम ने 24 मुकाबलों में से 13 और इंग्लैंड ने 11 मुकाबले जीते हैं।
  • टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली टी20 सीरीज का पहला मैच 22 जनवरी, दूसरा मैच 25 जनवरी, तीसरा मैच 28 जनवरी, चौथा मैच 31 जनवरी और 5वां मैच 02 फरवरी को खेला जाएगा।
    Image Source : Getty
    टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली टी20 सीरीज का पहला मैच 22 जनवरी, दूसरा मैच 25 जनवरी, तीसरा मैच 28 जनवरी, चौथा मैच 31 जनवरी और 5वां मैच 02 फरवरी को खेला जाएगा।
  • टी20 सीरीज के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड

भारतः सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वॉशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)। 

इंग्लैंडः जोस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्राइडन कार्से, बेन डकेत, जैमी ओवरटन, जैमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, साकिब महमूद, फिल सॉल्ट, मार्क वुड।
    Image Source : Getty
    टी20 सीरीज के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड भारतः सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वॉशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)। इंग्लैंडः जोस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्राइडन कार्से, बेन डकेत, जैमी ओवरटन, जैमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, साकिब महमूद, फिल सॉल्ट, मार्क वुड।