Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. IND vs AUS: टीम इंडिया को संकट में डालने के लिए काफी हैं ऑस्ट्रेलिया के ये 5 घातक खिलाड़ी

IND vs AUS: टीम इंडिया को संकट में डालने के लिए काफी हैं ऑस्ट्रेलिया के ये 5 घातक खिलाड़ी

Rishikesh Singh Written By: Rishikesh Singh Published on: November 21, 2024 13:10 IST
  • IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया स्पेशल तैयारी कर रही है। टीम इंडिया सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में खेलेगी। जोकि टीम इंडिया के लिए आसान वेन्यू नहीं होने जा रहा है। इस वेन्यू पर भारतीय टीम ने साल 2018 में मुकाबला खेला था। जहां टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। ऑस्ट्रेलियाई टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो भारतीय टीम के लिए खतरा बन सकते हैं। ऐसे में आइए आज ऐसे ही पांच प्लेयर्स पर नजर डालते हैं जो भारतीय टीम के लिए खतरा बन सकते हैं।
    Image Source : Getty
    IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया स्पेशल तैयारी कर रही है। टीम इंडिया सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में खेलेगी। जोकि टीम इंडिया के लिए आसान वेन्यू नहीं होने जा रहा है। इस वेन्यू पर भारतीय टीम ने साल 2018 में मुकाबला खेला था। जहां टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। ऑस्ट्रेलियाई टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो भारतीय टीम के लिए खतरा बन सकते हैं। ऐसे में आइए आज ऐसे ही पांच प्लेयर्स पर नजर डालते हैं जो भारतीय टीम के लिए खतरा बन सकते हैं।
  • इस लिस्ट में सबसे पहला नाम नाथन लायन का है। टीम इंडिया ने जब पिछली बार साल 2018 में पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में मुकाबले खेला था। उस दौरान टीम इंडिया को नाथन लायन ने अकेले अपने दम पर मैच हरा दिया था। उस मुकाबले में उन्होंने दोनों पारियों में मिलाकर कुल 8 विकेट झटके थे। नाथन लायन ने पहली पारी में 67 रन देकर 5 विकेट और दूसरी पारी में 39 रन देकर तीन विकेट लिए थे। ऑप्टस स्टेडियम में उनके रिकॉर्ड पर एक नजर डालें तो, उन्होंने इस वेन्यू पर 4 टेस्ट मैचों में 27 विकेट झटके हैं।
    Image Source : Getty
    इस लिस्ट में सबसे पहला नाम नाथन लायन का है। टीम इंडिया ने जब पिछली बार साल 2018 में पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में मुकाबले खेला था। उस दौरान टीम इंडिया को नाथन लायन ने अकेले अपने दम पर मैच हरा दिया था। उस मुकाबले में उन्होंने दोनों पारियों में मिलाकर कुल 8 विकेट झटके थे। नाथन लायन ने पहली पारी में 67 रन देकर 5 विकेट और दूसरी पारी में 39 रन देकर तीन विकेट लिए थे। ऑप्टस स्टेडियम में उनके रिकॉर्ड पर एक नजर डालें तो, उन्होंने इस वेन्यू पर 4 टेस्ट मैचों में 27 विकेट झटके हैं।
  • ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज मार्नश लाबुशेन भी टॉप 5 खिलाड़ियों में हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ 10 टेस्ट मैचों में 45.58 की औसत से 775 रन बनाए हैं। वहीं ऑप्टस स्टेडियम में तो उनका रिकॉर्ड गजब का रहा है। उन्होंने इस वेन्यू पर सिर्फ 3 मैचों में 103.80 की औसत से 519 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके नाम तीन शतक दर्ज है। वहीं उनका सर्वाधिक स्कोर 204 रनों का रहा है।
    Image Source : Getty
    ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज मार्नश लाबुशेन भी टॉप 5 खिलाड़ियों में हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ 10 टेस्ट मैचों में 45.58 की औसत से 775 रन बनाए हैं। वहीं ऑप्टस स्टेडियम में तो उनका रिकॉर्ड गजब का रहा है। उन्होंने इस वेन्यू पर सिर्फ 3 मैचों में 103.80 की औसत से 519 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके नाम तीन शतक दर्ज है। वहीं उनका सर्वाधिक स्कोर 204 रनों का रहा है।
  • भारत को इस पूरी सीरीज के दौरान किसी खिलाड़ी से सबसे ज्यादा खतरा है तो, वह प्लेयर स्टीव स्मिथ हैं। स्टीव स्मिथ का रिकॉर्ड भारत के खिलाफ कमाल का है। स्मिथ ने टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 19 मैचों की 37 पारियों में 2042 रन 65.87 के औसत से बनाए हैं। वहीं पर्थ में उन्होंने कुल 3 मैचों में 88.75 की औसत से 355 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 200* रनों का रहा है।
    Image Source : Getty
    भारत को इस पूरी सीरीज के दौरान किसी खिलाड़ी से सबसे ज्यादा खतरा है तो, वह प्लेयर स्टीव स्मिथ हैं। स्टीव स्मिथ का रिकॉर्ड भारत के खिलाफ कमाल का है। स्मिथ ने टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 19 मैचों की 37 पारियों में 2042 रन 65.87 के औसत से बनाए हैं। वहीं पर्थ में उन्होंने कुल 3 मैचों में 88.75 की औसत से 355 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 200* रनों का रहा है।
  • गेंदबाजों में नाथन लायन के अलावा दो अन्य खिलाड़ी ऐसे हैं जिनसे टीम इंडिया को बचकर रहने की जरूरत है। यह दो तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क हैं। इन दोनों खिलाड़ियों ने भारत के खिलाफ काफी कमाल का प्रदर्शन किया है। पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में मिचेल स्टार्क ने 4 मैचों की 8 पारियों में 23 विकेट झटके हैं। वहीं जोस हेजलवुड ने 4 मैचों की 7 पारियों में 11 विकेट झटके हैं। यह दोनों तेज गेंदबाज पर्थ के ओवरकास्ट कंडीशन में और भी खतरनाक हो सकते हैं। ऐसे में टीम इंडिया को इन दोनों गेंदबाजों के खिलाफ संभल कर बल्लेबाजी करने की जरूरत है।
    Image Source : Getty
    गेंदबाजों में नाथन लायन के अलावा दो अन्य खिलाड़ी ऐसे हैं जिनसे टीम इंडिया को बचकर रहने की जरूरत है। यह दो तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क हैं। इन दोनों खिलाड़ियों ने भारत के खिलाफ काफी कमाल का प्रदर्शन किया है। पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में मिचेल स्टार्क ने 4 मैचों की 8 पारियों में 23 विकेट झटके हैं। वहीं जोस हेजलवुड ने 4 मैचों की 7 पारियों में 11 विकेट झटके हैं। यह दोनों तेज गेंदबाज पर्थ के ओवरकास्ट कंडीशन में और भी खतरनाक हो सकते हैं। ऐसे में टीम इंडिया को इन दोनों गेंदबाजों के खिलाफ संभल कर बल्लेबाजी करने की जरूरत है।