PINK BALL टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड, सिर्फ एक टीम से मिली है हार
PINK BALL टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड, सिर्फ एक टीम से मिली है हार
Written By: Rishikesh Singh Published on: December 02, 2024 23:55 IST
Image Source : Getty
पिंक बॉल टेस्ट मैच, टेस्ट क्रिकेट का नया फॉर्मेट है। जिसे हाल के समय में जारी किया गया है। इसमें टेस्ट क्रिकेट डे-नाइट फॉर्मेट में खेला जाता है। टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 06 दिसंबर से पिंक बॉल टेस्ट मैच खेलने जा रही है। ऐसे में आइए जानते हैं कि पिंक बॉल टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड कैसा रहा हैं।
Image Source : Getty
ऑस्ट्रेलिया ने पहला पिंक बॉल टेस्ट साल 2015 में खेला था। जहां उन्होंने न्यूजीलैंड की टीम को हरा दिया था। यह इंटरनेशनल क्रिकेट में पहला मौका था जब दो देशों के बीच डे-नाइट टेस्ट मैच खेला गया हो। यह मैच ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड ओवल में खेला गया था। इस मुकाबले को ऑस्ट्रेलिया की टीम ने तीन विकेट से जीता था।
Image Source : Getty
ऑस्ट्रेलिया ने अब तक कुल 12 पिंक बॉल टेस्ट मैच खेले हैं। जहां उनकी टीम का प्रदर्शन काफी कमाल का रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने 12 पिंक बॉल टेस्ट मैचों में से 11 में जीत हासिल की है। वहीं एक मुकाबले में उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा था। उनकी टीम ने सबसे ज्यादा बार इंग्लैंड के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट मैच खेला है।
Image Source : Getty
ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ एक ही टीम पिंक बॉल टेस्ट में हरा सकी है। वह टीम कोई और नहीं बल्कि वेस्टइंडीज है। वेस्टइंडीज ने साल 2024 में ऑस्ट्रेलिया को पिंक बॉल टेस्ट मैच में हराया था। यह मैच गाबा के ऐतिहासिक मैदान पर खेला गया था। वेस्टइंडीज की टीम में शमार जोसेफ का रोल काफी अहम रहा था।
Image Source : Getty
ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ भी एक पिंक बॉल टेस्ट मैच खेला है। जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टीम इंडिया को हरा दिया था। उन्होंने भारत के खिलाफ उस मुकाबले को 8 विकेट से जीता था। ऑस्ट्रेलिया ने उस मैच की दूसरी पारी में भारतीय टीम को सिर्फ 36 रन पर ऑलआउट कर दिया था। यह मैच भी एडिलेड में ही खेला गया था।